ITI

सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्च आता है

सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्च आता है

आज के समय में पूरी दुनिया बिजली पर निर्भर हो चुकी है. हर रोज हम इतने काम करते हैं जिनमें लगभग हर एक काम में बिजली की आवश्यकता होती है हमारा जीवन पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हो चुका है. इसीलिए हम बिजली का इस्तेमाल हर दूसरे काम में करते हैं लेकिन बिजली को बचाने के लिए अभी हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन सोलर पैनल ही एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम बिल्कुल फ्री बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए आज सोलर पैनल हर जगह इस्तेमाल किए जाने लगे हैं.

सरकार भी सोलर एनर्जी को इस्तेमाल करने के लिए अलग अलग स्कीम निकालती रहती है. अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपके मन में जरूर यह सवाल आया होगा कि सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्चा होता है और सोलर पैनल लगवाने के लिए क्या करना चाहिए तो आज इस पोस्ट में हम आपको सोलर पैनल लगवाने का सारा खर्च और कैसे आप लगवा सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

घर का लोड Kw में कैसे पता करें

सोलर पैनल पर कोई भी उपकरण चलाने के लिए आपको इनवर्टर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम सीधे सोलर पैनल पर उपकरण को नहीं चला सकते. सोलर पैनल से आने वाली बिजली स्थिर नहीं होती इसीलिए हमें इनवर्टर का इस्तेमाल करना पड़ता है. सोलर पैनल लगवाने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपके घर में आप कौन कौन से उपकरण चलाते हैं और कौन कौन से उपकरण सबसे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं. जितने भी उपकरण आप घर में इस्तेमाल करते हैं उन सभी का कुछ ना कुछ लोड होता है जैसे की हमारे घर में सामान्यतः हम 10 W , 22 W , 40 W के सीएफएल लाइट या LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं इसी प्रकार छत के पंखे 50 W का लोड लेते हैं और आपके घर में अगर एक से ज्यादा एक से ज्यादा छत वाले पंखे हैं. तो सभी उनको का कुल load ज्ञात कर लीजिए. और ऐसे ही दूसरे उपकरण का लोड ज्ञात कर लीजिए.

 Luminous Calcultor

आपको Su-kam और लुमिनस कंपनी के लोड कैलकुलेटर का लिंक दिया गया है. इनकी वेबसाइट पर जाकर यहां पर दिखाई गई लिस्ट में आप अपने घर में लगे सभी उपकरण को सेलेक्ट कर दीजिए और नीचे कैलकुलेट पर क्लिक कर दीजिए तो यहां पर आपको आपके घर का लोड पता चल जाएगा यहां पर सिर्फ वही उपकरण आपको सेलेक्ट करने है जो सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं.

मान लीजिए आपके घर का लोड 1000 W है लेकिन जो लोड आपने कैलकुलेट किया है वह एक समय का लोड नहीं होता. क्योंकि जरूरी नहीं कि हम एक समय पर सभी पंखे चला कर रखें या सभी लाइट्स को ऑन करें जैसा कि हम लाइट्स को सिर्फ रात को ही ON करते हैं तो इसी प्रकार जो आप का लोड है वह 1000 W से कम होगा इसीलिए आप 1650 va या 1700 va का इनवर्टर खरीद सकते हैं.

कितने Solar पैनल खरीदें

अगर आपके घर का पूरा लोड 1000 W है तो आप 1000 W के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. क्योंकि जब आपके घर में कोई भी उपकरण चलेगा उस समय सोलर पैनल की बिजली के उपकरण इस्तेमाल करेगा और साथ ही बाकी बिजली से इन्वर्टर की बैटरी चार्ज हो जाएगी. मान लीजिए आपका सोलर पैनल 700 W इलेक्ट्रिसिटी बना रहा है और आपके इनवर्टर पर 500 W का लोड चल रहा है तो बाकी 200 W से आपके इनवर्टर की बैटरी चार्ज होगी.

सोलर पैनल आपको इनवर्टर के आधार पर खरीदने होंगे अगर आपका इनवर्टर 24 V DC से चलता है यानी कि 2 बैटरी से चलता है तो आपको 250 W 24V के 4 पैनल में खरीदने पड़ेंगे और अगर आपका इनवर्टर एक बैटरी से चलता है तो आपको 250W 12V के 4 सोलर पैनल खरीदने पड़ेंगे.

सोलर पैनल का रेट Per Watt होता है. 35 से 80 रुपए तक इसकी होती है अगर आप 35 Rupay Per Watt के हिसाब से सोलर पैनल खरीदेंगे तो आपको 1000 W के पैनल के लिए 35,000 रुपए देने पड़ेंगे. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे तो यह आपको काफी ज्यादा महंगा पड़ेगा इसलिए आप किसी दुकान से खरीदे तो यह आपको 30-35 रुपए per watt के हिसाब से मिल जाएंगे.

यह सिर्फ सोलर पैनल की कीमत है अब बात करते हैं इनवर्टर की. सोलर पैनल आपका सोलर इनवर्टर पर ही लगाने होंगे इसलिए आपको सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा आप 1600 VA का सोलर इन्वर्टर 5000 से 10000 रुपए तक खरीद सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे तो यह भी आपको काफी महंगा पड़ेगा इसलिए आप भी इसे की दुकान से ही खरीदें. और यह आपको दो बैटरियों ( 24V ) मिलेगा इसलिए अगर आप सोलर पैनल खरीदें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको 24V के सोलर पैनल खरीदने होंगे.

अब बात करते हैं बैटरियों की बैटरी आप किसी भी कंपनी की खरीद सकते हैं तो बैटरियां आपको 18000 से लेकर 30000 रुपए तक की मिलेंगी.

तो इन तीनों को मिलाकर हम एक सामान्य कीमत निकाल लेते हैं जिसमें हम 35000 के सोलर पैनल , 7000 का सोलर इन्वर्टर , 20000 की बैटरियां.

35,000 + 7000 + 20,000 = 62,000 रुपए

तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको 1000 watt सोलर सिस्टम 62,000 में मिलेगा लेकिन यह इससे भी सस्ता मिल सकता है अगर आप सही दुकान पर जाएंगे तो .

ऊपर आपको हमारे द्वारा ख़रीदे गए सोलर पैनल और बैटरी का बिल दिखाया गया है . हमने 260 W /24 V के 2 सोलर पैनल ख़रीदे थे जोकि 30 /per watt के हिसाब से मिले है और 12V /150 Ah की 2  बैटरियां 18000 रूपए में मिली है टैक्स मिला कर टोटल 39060 रूपए में सोलर पैनल और बैटरी मिल गयी .और 2000 va सोलर इन्वर्टर 9500  रूपए में मिला है .इसी हिसाब से सारा सिस्टम लगभग 48500 रूपए में मिला है .

FAQ About Solar Panel

Sawal Javab
Solar panel cost in india 1kw Approx. 35,000 – 80,000 Rupees (Only Panels)
Solar panel cost in indian rupees Approx 35-80 Rupees per watt
5kw solar panel price in india Approx. 1,75,000 – 4,00,000 Rupees (Only Panels)
2kw solar panel price in india Approx. 70,000 – 1,60,000 Rupees (Only Panels)
1kw solar system with batteries price in india Solar Panel Approx. 35,000 + 8000 (Solar Inverter ) + 20000 (2 Battery 12V)
Best solar panels for home use 1. Microtek
2. Su-kam
3. Mitsubishi Electric
4. Neo Solar Power
5. Panasonic
Complete solar power kits for homes Luminous 3 kw on grid solar system (Rs. 2,40,000 )

तो अब आपको पता चल गया कि आपको कौन सा सोलर पैनल और कितने वाट का सोलर पैनल खरीदना चाहिए. इस पोस्ट में आपको solar panel cost in india solar panel cost calculator solar panel cost per watt solar panel cost in india 1kw solar panel cost in indian rupees solar panel price solar panel for home best solar panels for home use से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.

 

Related Articles

198 Comments

  1. मेरा इनवर्टर luminous 900va है इन्वर्टर में पावर sapply रहने पर भी लो बैट्री ओर ओवर लोड दिखाता है और पावर काट जाने पर इन्वर्टर सप्लाई बंद हो जाता हैं।जबकि ओवर लोड घर मे कही भी नही है।
    प्लीज हेल्प मी

      1. Sir mujhe four fane do refrigerator ek washing machine ek single face ki ata chakki ek hp pump sambsirbal chlani he to us ke liye kitni wat ka soler kitna price higa please tell me about 9671367087

  2. मेरा इनवर्टर luminous 900va है इन्वर्टर में पावर sapply रहने पर भी लो बैट्री ओर ओवर लोड दिखाता है और पावर काट जाने पर इन्वर्टर सप्लाई बंद हो जाता हैं।जबकि ओवर लोड घर मे कही भी नही है।
    प्लीज हेल्प मी

      1. Sir mujhe four fane do refrigerator ek washing machine ek single face ki ata chakki ek hp pump sambsirbal chlani he to us ke liye kitni wat ka soler kitna price higa please tell me about 9671367087

  3. Sir mere paas 3kw ke solar panel hai to kitni VA ka solar inverter lu jo 2hp ki aata chakki ki motor ko chala sake?

  4. Sir mere paas 3kw ke solar panel hai to kitni VA ka solar inverter lu jo 2hp ki aata chakki ki motor ko chala sake?

  5. Agar main chahu ki power direct solar panels too lai jave na ki batteries throw .it’s possible. Batteries number supply cut kar diti jave .

    1. सर दो फ्रिज ,दो टी वी ,तीन कूलर ,आठ पंखे एक आटा चक्की एक एच पी मोटर की ,सात सीलिंग फैन,एक इडक्सन चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल व सोलर पैनल की आवश्यकता होगी

      1. Sir mere inverter ki battery ka 1sail khatam h kya krna padega change krni padegi ya charger se ho jayegi
        Pls reply me

  6. Agar main chahu ki power direct solar panels too lai jave na ki batteries throw .it’s possible. Batteries number supply cut kar diti jave .

    1. सर दो फ्रिज ,दो टी वी ,तीन कूलर ,आठ पंखे एक आटा चक्की एक एच पी मोटर की ,सात सीलिंग फैन,एक इडक्सन चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल व सोलर पैनल की आवश्यकता होगी

      1. Sir mere inverter ki battery ka 1sail khatam h kya krna padega change krni padegi ya charger se ho jayegi
        Pls reply me

  7. Mujhe apne office k liye chaiye office 7 ac h jisme 5 ac 1 ton k or 2 ac 1.5 ton h or 30 light 10 wall fan h iske liye kon c company ka or kitne kw ka lenda pdega or kya cost hogi uski

  8. Mujhe apne office k liye chaiye office 7 ac h jisme 5 ac 1 ton k or 2 ac 1.5 ton h or 30 light 10 wall fan h iske liye kon c company ka or kitne kw ka lenda pdega or kya cost hogi uski

  9. Sr. Mere pass makrotek inverter 900va . 12v. Ka hai..
    Battery 180ah 12v. Ki hai…
    Aur mujhe . Ek battery aur lagana h. 180ah ki.. to.. is inverter me dono battery ek sath lagana hai to hum lag sakte h..
    Set hai . 12v ka.
    Soler panel 100vt. 2 pis laga h.

  10. Sr. Mere pass makrotek inverter 900va . 12v. Ka hai..
    Battery 180ah 12v. Ki hai…
    Aur mujhe . Ek battery aur lagana h. 180ah ki.. to.. is inverter me dono battery ek sath lagana hai to hum lag sakte h..
    Set hai . 12v ka.
    Soler panel 100vt. 2 pis laga h.

  11. Mere pass 3hp ki sermersible motor,1 hp ki water motor hai aur 2 ac mujhe kitne kva ka solar system lagana padega.

  12. Mere pass 3hp ki sermersible motor,1 hp ki water motor hai aur 2 ac mujhe kitne kva ka solar system lagana padega.

  13. namastey.sur.sur.hame. 3.p. 15 k.v.a. invetar.chaiye sur aap detel bjiye sur me yemen me hu sur.thank sur

  14. namastey.sur.sur.hame. 3.p. 15 k.v.a. invetar.chaiye sur aap detel bjiye sur me yemen me hu sur.thank sur

  15. Sir muje light close ke bad muje printer 1005 leser chalana he to muje only enveter or Barry chahiye to kitane me mil jayega

  16. Sir muje light close ke bad muje printer 1005 leser chalana he to muje only enveter or Barry chahiye to kitane me mil jayega

  17. सर मेरे घर पर 2की सी आर आई मोटर है बोरवेल में जो 250वोल्ट से चलती है अगर सोलर से चलाना रहे तो मोटर वही चलेगी या पूरा सेट बदलना पडेगा और अगर पूरा बदलना है तो क्या खचाँ आएगा. क्या क्या लगेगा

  18. सर मेरे घर पर 2की सी आर आई मोटर है बोरवेल में जो 250वोल्ट से चलती है अगर सोलर से चलाना रहे तो मोटर वही चलेगी या पूरा सेट बदलना पडेगा और अगर पूरा बदलना है तो क्या खचाँ आएगा. क्या क्या लगेगा

  19. I have 36 v DC ,300 w 6no panels and I want to run domestic Ac operated pump,Fan ,iron etc advise what other eqpt required to complete the system and appx cost.

  20. I have 36 v DC ,300 w 6no panels and I want to run domestic Ac operated pump,Fan ,iron etc advise what other eqpt required to complete the system and appx cost.

    1. इसके लिए आपको 1kva का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा .जिसकी कीमत Rs. 39,500 रुपया होगी इसमें आपको 1100 VA का एक सोलर इनवर्टर मिलेगा और 320 watt का एक सोलर पैनल मिलेगा और 150ah की बैटरी मिलेगी. जिस पर आप अपने 3 पंखे और 3 led bulb को चला सकते हैं.यह सोलर सिस्टम आफ लूम सोलर कंपनी से खरीद सकते हैं जिनका कांटेक्ट नंबर यह है : 8750778800

    1. इसके लिए आपको 1kva का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा .जिसकी कीमत Rs. 39,500 रुपया होगी इसमें आपको 1100 VA का एक सोलर इनवर्टर मिलेगा और 320 watt का एक सोलर पैनल मिलेगा और 150ah की बैटरी मिलेगी. जिस पर आप अपने 3 पंखे और 3 led bulb को चला सकते हैं.यह सोलर सिस्टम आफ लूम सोलर कंपनी से खरीद सकते हैं जिनका कांटेक्ट नंबर यह है : 8750778800

    1. इसके लिए आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप अपने इनवर्टर पर सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप यह Post देखें . http://www.enggbharat.com/normal-inverter-ko-solar-inverter-kaise-banaye/

    1. इसके लिए आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप अपने इनवर्टर पर सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप यह Post देखें . http://www.enggbharat.com/normal-inverter-ko-solar-inverter-kaise-banaye/

    1. 500 लीटर के दो फ्रीजर चलाने के लिए आपको 1.5 kw के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी जिसका खर्चा लगभग 1,50,000 रुपया होगा अगर आप यह सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप लूम सोलर कंपनी को इस नंबर पर 875077800 कांटेक्ट कर सकते हैं.

    1. 500 लीटर के दो फ्रीजर चलाने के लिए आपको 1.5 kw के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी जिसका खर्चा लगभग 1,50,000 रुपया होगा अगर आप यह सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप लूम सोलर कंपनी को इस नंबर पर 875077800 कांटेक्ट कर सकते हैं.

  21. Muje luminous ka 335 watt ka solar panel Lena h
    Mai us par kya kya chala Sakta hu
    Or muje uske saath kya kya Lena padega
    Please bataye

    1. 335 watt के सोलर पैनल को बैटरी के साथ में जोड़ने के लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी . आप सोलर पैनल पर सीधे कोई भी उपकरण नहीं चला सकते इसके लिए आपको इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता होगी. और 335 watt के सोलर पैनल से आप लगभग 3 छत वाले पंखे चला सकते हैं या 1 कूलर चला सकते हैं.

  22. Muje luminous ka 335 watt ka solar panel Lena h
    Mai us par kya kya chala Sakta hu
    Or muje uske saath kya kya Lena padega
    Please bataye

    1. 335 watt के सोलर पैनल को बैटरी के साथ में जोड़ने के लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी . आप सोलर पैनल पर सीधे कोई भी उपकरण नहीं चला सकते इसके लिए आपको इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता होगी. और 335 watt के सोलर पैनल से आप लगभग 3 छत वाले पंखे चला सकते हैं या 1 कूलर चला सकते हैं.

  23. Mere pas 1115 w ka inverter or 12v ki battery hai. To muje solar panal or kya kya kharidna padega? Iskeliye kitana kharcha ayega?

    1. आपको सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदने की आवश्यकता है. सोलर पैनल की कीमत watt के हिसाब से होती है. यह 40 rupay per watt के हिसाब से आपको मिलेंगे और अगर आप और अच्छी कंपनी और क्वालिटी का सोलर पैनल खरीदा हैं तो मैं आपको थोड़ा सा और महंगा पड़ेगा. अगर आप 100 वाट का सोलर पैनल करते हैं तो यह आपको 4000 रुपए में मिलेगा और इसको इनवर्टर के साथ में कनेक्ट करने के लिए आपको एक PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग 1000 रुपए होती है . तो 100 वाट के सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग 5000 रुपए होगी. अगर आप 200 watt का सोलर पैनल खरीदते हैं तो यह कीमत बढ़ जाएगी.

  24. Mere pas 1115 w ka inverter or 12v ki battery hai. To muje solar panal or kya kya kharidna padega? Iskeliye kitana kharcha ayega?

    1. आपको सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदने की आवश्यकता है. सोलर पैनल की कीमत watt के हिसाब से होती है. यह 40 rupay per watt के हिसाब से आपको मिलेंगे और अगर आप और अच्छी कंपनी और क्वालिटी का सोलर पैनल खरीदा हैं तो मैं आपको थोड़ा सा और महंगा पड़ेगा. अगर आप 100 वाट का सोलर पैनल करते हैं तो यह आपको 4000 रुपए में मिलेगा और इसको इनवर्टर के साथ में कनेक्ट करने के लिए आपको एक PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग 1000 रुपए होती है . तो 100 वाट के सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग 5000 रुपए होगी. अगर आप 200 watt का सोलर पैनल खरीदते हैं तो यह कीमत बढ़ जाएगी.

    1. आपको यह सभी उपकरण चलाने के लिए लगभग 2kw के सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी अगर आप सभी उपकरण एक समय पर नहीं चलाते हैं तो आप 1.5 kw का एक पूरा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.

    1. आपको यह सभी उपकरण चलाने के लिए लगभग 2kw के सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी अगर आप सभी उपकरण एक समय पर नहीं चलाते हैं तो आप 1.5 kw का एक पूरा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.

    1. हां ! आप 1.5 kw का एक कंपलीट सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं यह आप पर निर्भर करेगा कि आप को कौन से सोलर सिस्टम की आवश्यकता है अगर आप रात के समय में भी बिजली चाहते हैं तो आपको Off Grid सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी. जिसका खर्चा लगभग 1,50,000 रुपए होगा.

    1. हां ! आप 1.5 kw का एक कंपलीट सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं यह आप पर निर्भर करेगा कि आप को कौन से सोलर सिस्टम की आवश्यकता है अगर आप रात के समय में भी बिजली चाहते हैं तो आपको Off Grid सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी. जिसका खर्चा लगभग 1,50,000 रुपए होगा.

    1. 1.5 tons का एयर कंडीशनर चलाने के लिए आपको कम से कम 3kw का off grid सोलर सिस्टम चाहिए. क्योंकि 3 kw के सोलर पैनल आपको 2.4 kw तक की पावर देंगे जिससे कि आप के एयर कंडीशनर का पूरा लोड सोलर पैनल पर चलेगा.1.5 tons के एयर कंडीशनर का लोड लगभग 2 kw होता है तो इसके लिए आपको कम से कम 3 kw का कंपलीट सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा.

    1. 1.5 tons का एयर कंडीशनर चलाने के लिए आपको कम से कम 3kw का off grid सोलर सिस्टम चाहिए. क्योंकि 3 kw के सोलर पैनल आपको 2.4 kw तक की पावर देंगे जिससे कि आप के एयर कंडीशनर का पूरा लोड सोलर पैनल पर चलेगा.1.5 tons के एयर कंडीशनर का लोड लगभग 2 kw होता है तो इसके लिए आपको कम से कम 3 kw का कंपलीट सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा.

  25. कया सोलर पैनल से2हास पावर की AC मोटर चल सकता है detals मे समझाइए

    1. अगर आप 2 हॉर्स पावर के मोटर सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2kw के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी. क्योंकि 2 हॉर्स पावर की मोटर का लोड 1491 watt होता है लेकिन इसे चलाने के लिए हमें ज्यादा watt पावर की आवश्यकता होगी इसीलिए आपको कम से कम 2kw के सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी.

  26. कया सोलर पैनल से2हास पावर की AC मोटर चल सकता है detals मे समझाइए

    1. अगर आप 2 हॉर्स पावर के मोटर सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 2kw के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी. क्योंकि 2 हॉर्स पावर की मोटर का लोड 1491 watt होता है लेकिन इसे चलाने के लिए हमें ज्यादा watt पावर की आवश्यकता होगी इसीलिए आपको कम से कम 2kw के सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी.

  27. Mere pas 16 .4 volts ke 3 solar penal he

    Or ek 4owatts solar penal he

    Mere ghar me already 1250VA ka inviter laga huva he

    200AH ki tubular battery
    Lagi huvi he

    Muje ab
    Solar ke upar ye chalana he to kya karn padega

    Meine konsa solar controller lagana padega

    1. आप अपने इनवर्टर पर सुकेम कंपनी का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा सकते हैं. लेकिन आप सोलर चार्ज कंट्रोलर पर ज्यादा से ज्यादा 600 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा watt के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो सोलर चार्ज कंट्रोलर को लगाना पड़ेगा.

  28. Mere pas 16 .4 volts ke 3 solar penal he

    Or ek 4owatts solar penal he

    Mere ghar me already 1250VA ka inviter laga huva he

    200AH ki tubular battery
    Lagi huvi he

    Muje ab
    Solar ke upar ye chalana he to kya karn padega

    Meine konsa solar controller lagana padega

    1. आप अपने इनवर्टर पर सुकेम कंपनी का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा सकते हैं. लेकिन आप सोलर चार्ज कंट्रोलर पर ज्यादा से ज्यादा 600 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा watt के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो सोलर चार्ज कंट्रोलर को लगाना पड़ेगा.

  29. Hello sir,
    Sir main aapne Ghar may 3 fans or 2led bulbs lagana chata hu.

    Mujhe kitne watt ka solar inverter panel Lena parega sir or Kitna price hoga .
    Please tell me sir ji

  30. Hello sir,
    Sir main aapne Ghar may 3 fans or 2led bulbs lagana chata hu.

    Mujhe kitne watt ka solar inverter panel Lena parega sir or Kitna price hoga .
    Please tell me sir ji

  31. सर एक 220ah की बैटरी चार्ज करने के लिए कितने वाट का सौलर पैनल चाहिए

  32. सर एक 220ah की बैटरी चार्ज करने के लिए कितने वाट का सौलर पैनल चाहिए

  33. और मेरे घर पर सूर्य की रौशनी 5-6 घंटे रहती है

  34. और मेरे घर पर सूर्य की रौशनी 5-6 घंटे रहती है

  35. Sir
    2 balb 1 fan and 1 TV ke liea kitana kharch aeaga or konsa solar lagvana padega 7767932664 par SMS kariea sir pls

  36. Sir
    2 balb 1 fan and 1 TV ke liea kitana kharch aeaga or konsa solar lagvana padega 7767932664 par SMS kariea sir pls

  37. Mujhe ek solar light leni hai do fridge teen cooler char pankhe 10 lite ek gharelu Samar itna load hai mere ghar ka तो इसमें कितना खर्चा आएगा

  38. Mujhe ek solar light leni hai do fridge teen cooler char pankhe 10 lite ek gharelu Samar itna load hai mere ghar ka तो इसमें कितना खर्चा आएगा

  39. सर मेरे पास 225 वाट और 30 वोल्ट के आठ सोलर पैनल हैं पूरा आप ग्रिड सिस्टम लगाने के लिए मुझे कितने वोल्ट का सोलर इन्वर्टर और कितनी सोलर बैटरी खरीदनी पड़ेगी

  40. सर मेरे पास 225 वाट और 30 वोल्ट के आठ सोलर पैनल हैं पूरा आप ग्रिड सिस्टम लगाने के लिए मुझे कितने वोल्ट का सोलर इन्वर्टर और कितनी सोलर बैटरी खरीदनी पड़ेगी

  41. sir muze 1 kw ka luminas ka solat 2 battari ka lagwana hai kitana kharch ayega

    village Bhogwar (patel basti) post mugalsarai.dost chandauli (u.p.)

  42. sir muze 1 kw ka luminas ka solat 2 battari ka lagwana hai kitana kharch ayega

    village Bhogwar (patel basti) post mugalsarai.dost chandauli (u.p.)

  43. सर नमस्कार, सर मुझे पांच एच पानी की मोटर चलानी है तो मुझे लगभग 250 वोल्टेज की आवश्यकता होती है तो सोलर पावर लगवाने में कितना खरचा आयेगा, धन्यवाद

  44. सर नमस्कार, सर मुझे पांच एच पानी की मोटर चलानी है तो मुझे लगभग 250 वोल्टेज की आवश्यकता होती है तो सोलर पावर लगवाने में कितना खरचा आयेगा, धन्यवाद

  45. नमस्कार।
    हमे विद्यालय में सोलर पैनल लगवाना है ।
    कृपया मुझे सही जानकारी दे। कितने का खर्च आएगा और कौन सा लगवाया जाय म

  46. नमस्कार।
    हमे विद्यालय में सोलर पैनल लगवाना है ।
    कृपया मुझे सही जानकारी दे। कितने का खर्च आएगा और कौन सा लगवाया जाय म

  47. Solar panels k watt aur solar system k Kw ko kaise co relate karenge.
    Means 1Kw ka solar system lagane k liye kitane watt k solar panels lagane honge?

  48. Solar panels k watt aur solar system k Kw ko kaise co relate karenge.
    Means 1Kw ka solar system lagane k liye kitane watt k solar panels lagane honge?

  49. Mere ghar pe 4 a c 10 fan 1 washing machine 1 solar 50 bulb 2 refrigerator 2 t v aur 2 water pump hain to kaun sa solar lena chahiye aur price kitna hoga jabki electrical connection katwa dengen

  50. Mere ghar pe 4 a c 10 fan 1 washing machine 1 solar 50 bulb 2 refrigerator 2 t v aur 2 water pump hain to kaun sa solar lena chahiye aur price kitna hoga jabki electrical connection katwa dengen

  51. मुझे 3 kv इन्व्हर्टर 2kv पॅनल खरीदनेकी सलाह दि हैं. On ग्रीड
    5 पंखे, 1 फ्रीज, 2 lcd, 13 led, 1hp पाणी मोटारपंप, 2kv इन्व्हर्टर AC 2 के लिये मुझे कितना kv का सोलर सिस्टिम lgavana पडेगा. और kitneka होगा, कोनसे कंपनी का लेना अच्छा rahega.

  52. मुझे 3 kv इन्व्हर्टर 2kv पॅनल खरीदनेकी सलाह दि हैं. On ग्रीड
    5 पंखे, 1 फ्रीज, 2 lcd, 13 led, 1hp पाणी मोटारपंप, 2kv इन्व्हर्टर AC 2 के लिये मुझे कितना kv का सोलर सिस्टिम lgavana पडेगा. और kitneka होगा, कोनसे कंपनी का लेना अच्छा rahega.

  53. Sir mai 1 hp ka submersible ya 1600 watt ka induction bari bari se chala chahta hoo mujhe kitni battery kitne ka panel aur kitne watt ka inverter lena hoga

  54. Sir mai 1 hp ka submersible ya 1600 watt ka induction bari bari se chala chahta hoo mujhe kitni battery kitne ka panel aur kitne watt ka inverter lena hoga

  55. Sir mere ghar me 3 fan h or 5 led light 7 7 watt ke or ak freej h solar ka kitna kharch aayega 9368155028

  56. Sir mere ghar me 3 fan h or 5 led light 7 7 watt ke or ak freej h solar ka kitna kharch aayega 9368155028

  57. AC Repair in Patna Work Done by Best Technician Patna AC Installation AC Repair in Patna AC Service in Patna- vblue

  58. AC Repair in Patna Work Done by Best Technician Patna AC Installation AC Repair in Patna AC Service in Patna- vblue

  59. सर, हमारे 4 कूलर, 5 सीलिंग fan, 3 फ्रिज, 3 led 14 wat ki, 40 wat ki 1 tubelight, 3 led 9 wat ki, 1 pani ki motar 1hp ki है
    तो हमारे complete सोलर पैनल kitne ka लगेगा
    Inevertor, battery, pannel सब मिलाकर
    Thank you sir
    Please tell me

  60. सर, हमारे 4 कूलर, 5 सीलिंग fan, 3 फ्रिज, 3 led 14 wat ki, 40 wat ki 1 tubelight, 3 led 9 wat ki, 1 pani ki motar 1hp ki है
    तो हमारे complete सोलर पैनल kitne ka लगेगा
    Inevertor, battery, pannel सब मिलाकर
    Thank you sir
    Please tell me

  61. Sir mujhe 2 selling fan aur 1 table fan aur 2 television 4 led chalana hai isme kitna cost aayega

  62. Sir mujhe 2 selling fan aur 1 table fan aur 2 television 4 led chalana hai isme kitna cost aayega

  63. Sir maine do ac chlane hai dono 1.5ton ke do ac hai to mujhe kam se kam dono 10 hours ac chlana hai to mko btao ac k liye solar systom kaun sa or kitne watt vala lagvau
    Thanku….

  64. Sir maine do ac chlane hai dono 1.5ton ke do ac hai to mujhe kam se kam dono 10 hours ac chlana hai to mko btao ac k liye solar systom kaun sa or kitne watt vala lagvau
    Thanku….

  65. knowledge to thik hai par font ka size bahut small hai. mai abhi apne laptop pe ise dekha aur mujhe bahut dikkat hui padhne mein. Kripya apne website ki font size badi karein taki dusre logon ko padhne me asani ho.

  66. knowledge to thik hai par font ka size bahut small hai. mai abhi apne laptop pe ise dekha aur mujhe bahut dikkat hui padhne mein. Kripya apne website ki font size badi karein taki dusre logon ko padhne me asani ho.

  67. 15 led bulb 8v ka aur 10 fan chhat wala aur ek led tv chalane ke liye kitna kharcha aayega inverter lagane me

  68. 15 led bulb 8v ka aur 10 fan chhat wala aur ek led tv chalane ke liye kitna kharcha aayega inverter lagane me

  69. सर 1hp का मोटर चलाने में सोलर पैनल और बैटरी इन्वटर का से चल जाएगा की नही और पूरा खर्च बताइए mo,8090367956 call करके बताए सर

  70. सर 1hp का मोटर चलाने में सोलर पैनल और बैटरी इन्वटर का से चल जाएगा की नही और पूरा खर्च बताइए mo,8090367956 call करके बताए सर

  71. भाई जी दो कूलर जो इनवर्टर से चलते है,एक फ्रिज 192 लीटर वाला,तीन फंखे, 6 एलईडी बल्ब 9-9 वाट की एक समरसेबल,,एक 1400 वाट का इंडक्शन चलने के लिए कितनी वाट की सोलर प्लेटे और कितने वाट का इनवर्टर और कितनी बैटरी लगानी पड़ेगी ,,और कम से कम कितना खर्चा आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button