इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन

आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन

ITI electrician solved paper in hindi ? आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन की ब्रांच सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट मानी जाती है. क्योंकि इलेक्ट्रीशियन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत ज्यादा नौकरियां निकलती है इसलिए ITI में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अपनी ITI करना चाहते हैं तो जो भी विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अपनी ITI कर रहा है.

उनके लिए आज इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रीशियन किसे कहते है इलेक्ट्रीशियन थ्योरी इन हिंदी बिजली मिस्त्री उपकरण नाम सूची इलेक्ट्रीशियन क्या है आईटीआई क्वेश्चन पेपर इलेक्ट्रीशियन आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी इलेक्ट्रीशियन प्रश्न उत्तर इलेक्ट्रिकल टूल्स नाम लिस्ट से संबंधित काफी जानकारी देने वाले हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

1. विद्युत का सबसे अच्छा चालक रजत है .
2. यूरेका में 40% निकल + 60% तांबा होता है.
3. यदि 10-10 ओम प्रतिरोध वाले दो प्रतिरोधको को समांतर क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 5 ओम होगा.
4. 100 वाट 230 वोल्ट वाले लैंप का प्रतिरोध 2.3 ओम होता है.
5. ब्रॉडकास्ट रिसीवर में सबसे ज्यादा वरणक्षमता आई एफ स्तर से प्राप्त की जाती है.
6. एक डीसी मोटर की गति वापसी e.m.f. के प्रत्यक्ष समानुपाती है .
7. माइक्रोमीटर तार का व्यास 1 सेमी के हजारवें भाग तक शुद्ध नापने वाला यंत्र होता है.
8. सोल्डर वायर टीन + लैड का मिश्रण होता है.
9. स्किवरल केज मोटर्स 100 अश्व शक्ति तक बनाई जाती है.
10. mgh स्थितिज ऊर्जा होती है.

11. एक पूर्ण रूप से चार्ज बैटरी का emf 2.2 वोल्ट प्रति सेल होता है.
12. ट्रांजिस्टर में तीन सिरे होते है .
13. मानक वायर गेज की परास 0 से 36 SWG तक होती है.
14. विद्युत धारा का मान एंपियर इकाई में व्यक्त किया जाता है.
15. लाइन वोल्टेज दो फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज होता है.
16. रेडियो रिसीवर की I.F. फ्रीक्वेंसी 465 KHz होती है.
17. LED में पी. एन. जंक्शन होता है
18. डिस्चार्ज बैटरी का आ.घ. 1.18 होता है.
19. समकालिक गति और मोटर की प्रेरणिक गति के अंतर को स्लिप कहते हैं.
20. ट्रांसफार्मर में एडी करंट हानि ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त कोर के कारण होती है.

21. अधिक धारा को नापने के लिए धारा ट्रांसफार्मर यंत्र उपयोग में लाया जाता है.
22. यदि किसी समांतर परिपथ में प्रतिरोध और जोड़ दें तो परिपथ की विद्युत धारा बढ़ जाएगी
23. एक जूल का एक न्यूटन/मीटर होता है.
24. कम्यूटेटर सेगमेंट्स के बीच माइका इंसुलेशन होता है
26. मैगर का प्रयोग उच्च इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए किया जाता है.
27. टीवी में ध्वनि माडुलन एफ.एम. होता है .
28. एक सिलिकॉन अर्धचालक डायोड का जंक्शन विभव 0.7 वोल्ट होता है.
29. कार्य का सूत्र बल x दूरी है
30. ए.सी. उत्पन्न करने के लिए आल्टरनेटर का प्रयोग किया जाता है.

31. एक मीट्रिक अश्व शक्ति का मान 735.5 वाट्स होता है.
32. ट्रांसफार्मर्स के संदर्भ में H.T. 1500 वोल्ट्स से अधिक की सप्लाई है
33. एक चार्ज किए हुए खोखले गोले में विभव शुन्य होगा.
34. अल्टरनेटर यांत्रिक ऊर्जा द्वारा ए.सी. पैदा करना है .
35. परिणामित्र का क्रोड अधिक सिलिकॉन इस्पात का बनाया जाता है.
36. पूर्ण तरंग रेक्टिफायर में चार डायोड प्रयोग किए जाते हैं.
37. फिल्टर रेक्टिफायर का प्रधान कार्य संशोधित निर्गत से ऊर्मिका हटाना है.
38. यदि 100-100 ओम प्रतिरोध मान वाले पांच प्रतिरोधक श्रेणी क्रम में जोड़े तो कुल प्रतिरोध 500 ओम होगा.
39. जिस धात्विक छड़ यां प्लेट के माध्यम से विद्युत धारा विलियन में प्रवेश करती है वह कैथोड कहलाती है.
40. प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से 1845 गुना भारी होता है.

41. सोलनोइड इकहरी पर्त वाली क्वाइल है.
42. यदि फील्ड वाइंडिंग में फ्लक्स बढ़ जाता है तो एक डीसी सीरीज मोटर की स्पीड घट जाएगी.
43. कंबीनेशन प्लायर का का आकर विद्युतकार के लिए 20 सेमी आकार का अच्छा स्टील से बना होता है.
44. रिसीवर की वरणक्षमता ज्यादा टयुनड सर्किट का प्रयोग करके बढ़ाई जा सकती है.
45. तुल्यकालिक मशीन की 50 हर्ज आवृत्ति के लिए अधिकतम गति 3000 आर.पी.एम. है
46. पूर्ण आवेशित बैटरी का आ.घ. 1.25 से 1.28 के बीच होता है.
47. स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर्स 1000 अश्व शक्ति तक बनाई जाती है.
48. विभवांतर की इकाई वोल्ट होती है.
49. जिस तार द्वारा मशीन को अर्थ किया जाता है अर्थिंग लीड कहलाती है.
50. एक ट्रांसफार्मर में एक वाइंडिंग जिसे इनपुट की तरह इलेक्ट्रिक सप्लाई दी जाती है उसे प्राइमरी वाइंडिंग कहते हैं.

51. फ्रीक्वेंसी को हर्ट्ज में मापा जाता है.
52. रासायनिक सेल में करंट की चालकता केवल ऋणात्मक आयनों के द्वारा होती है.
53. एनेलोग एवं डिजिटल यंत्रों में डिजिटल अधिक शुद्ध होता है.
54. यूरेनियम -238 के नाभिक में न्यूट्रॉन्स की संख्या 146 होती है
55. विद्युतकार के लिए 30-40 सेमी आरी की आवश्यकता होती है.
56. अच्छा फ्यूज से 30% सीसा + 63% टीन धातु का होता है.
57. C वर्ग का इंसुलेशन पदार्थ है अधिक तापमान सह सकता है .
58. तीन कलीय वितरण परिणामित्र के संबंध त्रिकोण तारा (Delta-Star) है.
59. प्रकाश तीव्रता का मात्रक ल्यूमेन है.
60. न्यूटन बल राशि का मात्रक है.

61. संधारित्र चल मोटर छत वाले पंखे के लिए सबसे अच्छी होती है.
62. सबसे अच्छा चालक पदार्थ तांबा है.
63. ट्रांसफार्मर के वाइंडिंग भाग में सबसे अधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है.
64. किसी विद्युत परिपथ की शक्ति को नापने वाला यंत्र वाट मीटर कहलाता है.
65. पृथ्वी का प्रतिरोध 3000 ओम सेंटीमीटर होता है.
66. वोल्टमीटर को विभवांतर मापने के लिए समांतर क्रम में जोड़ा जाता है.
67. कैपेसिटेंस की इकाई फैराड है.
68. यूनिवर्सल मोटर एक कला एसी मोटर और डीसी मोटर दोनों होती है.
69. एक मोटर इलेक्ट्रिक ऊर्जा को मैकेनिकल ऊर्जा में बदलती है.
70. फेज वोल्टेज एक फेज तथा न्यूट्रल के मध्य फेज से विद्यमान वोल्टेज होती है.

71. यदि हजार वाट मान के हीटर को एक घंटा तक प्रयोग करें तो एक यूनिट विद्युत खर्च होगी.
72. चालक पदार्थों का तापक्रम तापक्रम बढ़ाने पर उनका प्रतिरोध मान बढ़ जाता है.
73. ट्रांसफार्मर्स के संदर्भ में I.T. 200 से 15000 वोल्ट्स सप्लाई होता है.
74. पदार्थ के छोटे-छोटे कण को अणु कहते हैं.
75. कई परिपथ को एक साथ ऑन ऑफ करने वाले विद्युत स्विच को कोन्टेक्टर कहते हैं.
76. शुद्ध कैपेसिटिव ए.सी. परिपथ का शक्ति व्यय 0 होता है.
77. 100 वाट्स का लैंप 10 घंटे में 1 यूनिट विद्युत खर्च करेगा.
78. विद्युत वाहक बल की इकाई वोल्ट होती है.
79. ट्राई स्क्वायर समकोण नापने वाला औजार होता है.
80. एक ही प्रकार के परमाणु से बने पदार्थ को तत्व कहते हैं.

81. अर्थ में नमक कोयला एवं जल आस-पास की भूमि नम रहने के लिए डाला जाता है .
82. नाइक्रोम में 80% निकल + 20% क्रोमियम मिश्र धातु होता है.
83. डिस्चार्ज बैटरी का वि. वा. बल 2 वोल्ट्स होता है.
84. शक्ति कार्य/समय होती है.
85. माइक्रोफोन का कार्य ध्वनि तरंगों को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करना है.

ऊपर आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी इलेक्ट्रीशियन iti electrician solved paper in hindi आई टी आई पेपर 2016 आईटीआई पेपर इन हिंदी आई टी आई मॉडल पेपर 2018 आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं जो की ITI की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित हैं जो भी विद्यार्थी आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अपनी पढ़ाई कर रहा है उसके लिए यह जानकारी बहुत ही फायदेमंद है और अगर आपका इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें

Related Articles

14 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button