इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को एयर कंडीशनर एंड रेफ्रिजरेशन की ब्रांच में रेफ्रिजरेशन से संबंधित स्टडी करवाया जाता है. विद्यार्थियों को परीक्षा में एयर कंडीशनर एंड रेफ्रिजरेशन से संबंधित सभी प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको एयर कंडीशनर रिपेयर बुक इन हिंदी, एयर कंडीशनर वर्किंग, एयर कंडीशनर एरिंग ट्रेनिंग, एयर कंडीशनर इन हिंदी, एयर कंडीशनर कैसे काम करता है, एयर कंडीशनर गैस काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं जो कि आपको आपके पास होने में मदद करेंगे. अगर आपको यह प्रश्न और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. रेफ्रिजरेंट में उच्च ऊष्मा गुप्त ऊष्मा होती हैं.
2. कंप्रेसर में तेल अधिक होने पर कैपिसिटी कम हो जाती है.
3. एअर फिल्टर वायु को शुद्ध व स्वच्छ करने का कार्य करता है.
4. मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन सिस्टम का कंप्रेसर कंपोनेंट उसका दिल माना जाता है.
5. कम दबाव चिलर में रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर प्रयुक्त होता है.
6. एक्सपेंशन वाल्व रिसीवर और इवैपोरेटर के मध्य लगाया जाता है.
7. ड्राई कूलिंग कवायल उपकरण के मध्य में लगाया जाता है.
8. इलेक्ट्रॉनिक डिटेक्टर लीकेज को फ्लेम के रंग परिवर्तन से देखा जाता है.
9. घरेलू उपकरण में विस्तार स्थिर दाब विस्तार वाल्व होता है.
10. किसी मोटर से वाहर जुड़ा कंप्रेसर ओपन टाइप कंप्रेसर कहलाता है.

11. इवैपोरेटर गुप्त ऊष्मा को शोषित करता है.
12. जब कंडेनसर की पानी की ट्यूब सील्ड होती है तो कंप्रेसर तापमान समान रहता है.
13. रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर की कैपेसिटी नियंत्रित वैरियेबिल स्पीड ड्राइव विधि द्वारा होती है .
14. अधिक अमोनिया मिलाने पर घोल का भाव कम हो जाता है .
15. सबकूलिंग के प्रभाव से रेफ्रिजरेशन की पावर खपत कम हो जाती है.
16. हाई प्रेशर सेफ्टी कट आउट मशीन की सुरक्षा के लिए प्रयोग होता है.
17. थर्मोस्टेटिक फैलाव वाल्व का बल्ब वाष्पित्र के आउटलेट पर घूर्णन करता है.
18. एअर कंडीशनर जिस स्थान पर लगाया जाता है वहां छाया होनी चाहिए.
19. 5 पाउंड पानी का 2 डिग्री का तापमान बढ़ाने के लिए 10 वी.टी.यू. ताप आवश्यक है.
20. एअर वाशर धुल-धुआं हटाने के लिए प्रयुक्त होती है.

21. एक रीड वाल्व स्प्रिंग की संख्या वाल्व साइज़ के अनुसार कम या अधिक होती है.
22. एब्जोर्प्शन रेफ्रिजरेशन सिस्टम में लिथियम क्लोराइड एब्जोर्बेंट होता है
23. दी ब्लॉक का प्रयोग बेलनाकार आकार के वस्तु के ऊपर निशान लगाने के लिए किया जाता है.
24. रेफ्रिजरेशन प्रेशर में कंप्रेसर रेशो एब्सोल्यूट डिस्चार्ज प्रेशर से एब्सोल्यूट सेक्शन प्रेशर का रेशों है
25. रेफ्रिजरेंट उपयोगी होता है क्योंकि यह प्राइमरी रेफ्रिजरेंट पाइपिंग कम करने में सहायक है.
26. शोषण विधि में प्रेशर कम करने के लिए हाइड्रोजन का प्रयोग किया जाता है.
27. R-134 प्रशीतक परिचित का रासायनिक नाम टेट्राफ्लोरोइथेन है
28. मानव विश्राम हेतु आपेक्षित आर्द्रता का मान 45% से 50% है .
29. लिक्विड फलो द्रव की मात्रा गेज नापता है.
30. नमी हटाने के लिए कंडेनसर और एक्सप्रेशन वाल्व के मध्य डिहाइड्रेटर लगाया जाता है.

31. शून्य गेज प्रेशर, एब्सोल्यूट स्केल पर 14.7 समतुल्य है.
32. मल्टीपिन सिस्टम में सोलीनाइड थर्मोस्टेट से कार्य करता है.
33. एक थर्मामीटर सेन्सिविल हीट अनुभव करता है.
34. सेकेंडरी रेफ्रिजरेंट व्राइन होता है.
35. वायु का वेग सामान्यतः 152.5 मी/मिनट रहता है.
36. 1 टन वाले ए.सी.के लिए औसत रनिंग करेंट 7.0 ऐम्पियर्स होता है.
37. मैकेनिकल शाफ्ट सील ओपन टाइम कंप्रेसर में होता है.
38. हैलाइट टॉर्च से फ्रीऑन-12 रेफ्रिजरेंट का लीकेज टेस्ट किया जाता है.
39. एयर कंडीशन की ग्रील पर वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ,रूम आर्द्रता की अपेक्षा अधिक होती है .
40. डक्ट में प्रवाहित हवा का दबाव पहले बढ़ेगा फिर घटेगा.

41. रेफ्रीजरेटर ए.सी.पावर सिस्टम पर कार्य कर सकता है.
42. आर्द्रता नापने वाला स्लिंज साइक्रोमीटर यंत्र है .
43. हीट एनर्जी का प्रयोग निम्न ग्रेड में की जाती है.
44. वेपोराइजेशन का कार्य ऊष्मा की मात्रा शोषित करना है.
45. थर्मल वाल्व लिक्विड लाइन में लगाया जाता है.
46. वायुमंडल प्रेशर और गेज प्रेशर योग को एब्सोल्यूट प्रेशर कहते हैं.
47. एवापोरेटर कंडेनसर वायु और पानी टाइप में प्रयुक्त होते हैं.
48. स्टॉप व स्टार्ट विधि में सोलेनोइड प्रयोग किया जाता है.
49. सुपरहिटग के प्रभाव से कंप्रेसर का कार्य बढ़ जाता है.
50. स्लिंज साइक्रोमीटर का उपयोग शुष्क एवं गीला बल्व का ताप मापने के लिए होता है.
51. एक अच्छे रेफ्रिजरेंट में लो मेल्टिंग पॉइंट होना चाहिए.
52. मानव आराम के लिए अच्छा तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड होता है.
53. जेनरेटर में स्टीम प्रेशर अधिकाअधिक होता है.
54. एक आदर्श रेफ्रिजरेंट का उबाल बिंदु निम्न होता है.
55. गतिज ऊर्जा वेग के जिस पर वस्तु गतिमान समानुपाती होती है.
56. प्रेशर नियंत्रित करने के लिए हाई एंड लो प्रेशर कट आउट प्रयोग किया जाता है.
57. 1 टन रेफ्रिजरेशन 210 किलो जूल/मिनट के बराबर है.
58. थर्मल वाल्व को सिस्टम के समान रेफ्रिजरेंट से भरा जाता है.
59. इलेक्ट्रोलक्स सिस्टम में ऊष्मा देने के लिए मिट्टी तेल के बर्नर का प्रयोग किया जाता है.
60. नम हवा के व्यवहार के अध्ययन को साइकोमेट्रिक्स कहा जाता है .

61. कंडेनसर के गंदा रहने पर हैड प्रेशर कम हो जाता है.
62. पानी को ऊपर उठाने के लिए सेंट्रीफ्यूगल पंप प्रयोग किया जाता है.
63. कूलिंग कवायल पर बर्फ जमने से इन्सुलेटर बन जाता है .
64. प्राकृतिक वायु कंडेनसर की कुलन क्षमता कम होती है.
65. फ्रीऑन रेफ्रिजरेंट प्रयुक्त ट्यूबें तांबा धातु की बनाई जाता है .
66. जब वायु को गर्म करते तो संबंधित आर्द्रता घटती है.
67. थर्मल बल्व प्रेशर थर्मोस्टैटिक वाल्व में प्रयोग होता है.
68. एक सोलीनोइड वाल्व नियंत्रक तत्व है.
69. रेफ्रिजरेशन का एक टन 12000 वी.टी.यू. प्रति घंटा के बराबर होता है.
70. तांबे की ट्यूबों में फ्रीऑन-12 भरा जाता है.

71. किसी वस्तु की गुप्त ऊष्मा ताप पर समानुपाती रहती है.
72. फ्लडेड इवैपोरेटर लैविल स्थिति में लगाया जाता है.
73. ओस बिंदु उस वायु का ताप है जब यह है पूर्ण रूप से संतृप्त है.
74. थर्मोस्टेट तापमान बताता है.
75. बोरेक्स फ्लक्स का प्रयोग ब्रेजिंग में होता है.
76. एयर कंडीशन में डक्ट का कार्य वायु को विभाजन करना है.
77.अमोनिया रेफ्रिजरेशन प्रणाली में प्रयोग किए जाने वाला पाइप इस्पात पदार्थ का होता है.
78. कूलिंग कवायल रेफ्रिजरेशन सिस्टम में वस्तु को ठंडा करता हैं.
79. शोषण विधि की क्षमता बढ़ाने के लिए हिट एक्सचेंजर का प्रयोग किया जाता है.
80. अमोनिया द्रव का वेपोराइजेशन इवैपोरेटर से होता है.

81. रेफ्रिजरेशन का एक टन 3000 कि. कैलोरी/घंटा बराबर है.
82. रूम एअर कंडीशनर वायु की आर्द्रता तथा तापमान को नियंत्रित करता है.
83. प्रशीतन प्रणाली में प्रयोग किए जाने वाले फ्रीओन प्रशीतक के रिसाव को सल्फर बत्ती के द्वारा पता किया था.
84. एक बार यूनिट को ऑफ हो जाने पर पुनः स्विच को 2 मिनट बाद ऑन करना चाहिए.
85. वेपर एब्सोर्पशन सिस्टम में हिट ऊर्जा का उपयोग होता है.
86. स्प्लिट ए.सी. की इनडोर यूनिट में पंखे की मोटर दो स्पीड में होती है.
87. चुंबकीय कल्च का प्रयोग कार प्रशीतन में होता है.
88. लिक्विड प्रेशर वाल्व फ्लोर वाल्व के साथ लगा होता है.
89. क्लीयरेंस वॉल्यूम का कंप्रेसर केपेसिटी पर प्रभाव होता है.
90.शोषण विधि में रेफ्रिजरेंट का प्रयोग अमोनिया मे होता है.

91. रिले एक संरक्षण साधन है जिसका प्रयोग कंप्रेसर में किया जाता है.
92. कंडेनसर का प्रयोग एअर व वाटर कूल्ड टाइप में किया जाता है.
93. अमोनिया वेपर को शुष्क करने वाले भाग को रेक्टिफायर कहते हैं.
94. अमोनिया वाष्प से अनावश्यक पानी का वाष्प रोकने के लिये एनालाइजर प्रयोग किया जाता है.
95. प्रेशर बढ़ने पर स्प्रिंग लोडेड वाल्व में स्प्रिंग में तनाव अधिक होता है.
96. फोर्स्ड कूलिंग टावर में प्रोपेलर फैन प्रयोग होता है.
97. बढ़ते हुए ऊष्मा भार स्थिति में TXV प्रशीतक के प्रवाह को बढ़ाकर जवाब देता है.
98. कंप्रेसर पर वाष्प की सुपरहिट का हानिकारक प्रभाव है.
99. एक थर्मोस्टेट रूम टेम्प्रेचर को कंट्रोल करता है .
100. एक टन वाले विडों ए.सी.के साथ प्रयोग किए जाने वाले वोल्टेज स्टेबिलाइजर की की क्षमता 3 kVA होनी चाहिए .

ऊपर आपकोair conditioner repairing tips in hindi, hvac book in hindi pdf,refrigeration and air conditioning theory book in hindi काफी महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर दिए हैं अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.

Related Articles

29 Comments

  1. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 9983868852

  2. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 9983868852

  3. Sir .

    I am Ramswaroop Gandhi by trade M.R.A.C..i am great ful you .this very important for me .I will be get notification f your questions
    Plz aad my what aap nu..6378455782
    In your what aap group

    Thanks sir

    Ramswaroop Gandhi

  4. Sir .

    I am Ramswaroop Gandhi by trade M.R.A.C..i am great ful you .this very important for me .I will be get notification f your questions
    Plz aad my what aap nu..6378455782
    In your what aap group

    Thanks sir

    Ramswaroop Gandhi

  5. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 7052684465

  6. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 7052684465

  7. Please Sir Add Me On M.RAC Related Groups For More Questions, Theory’s, And Other Information.. My Whatsapp Number +919012244189

  8. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number.
    7383571001

  9. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number.
    7383571001

  10. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 7023950045

  11. Thanks sir ,
    Sir me Refrigerator and air conditioning se iti kr raha hu ..Ye questions mere lia bhut important h
    Kya ap mere ko is se sambandhit whatsapp group me add kr do taki me is thare ke question pd saku .
    Mere whatsaap number. 7023950045

  12. Sir muj bi add kr do. Or sir dmrc k leye rac ka class setars kr do my no please enko jur add or dena 9828634855whassp no

  13. Sir muj bi add kr do. Or sir dmrc k leye rac ka class setars kr do my no please enko jur add or dena 9828634855whassp no

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button