Basic Knowledgeइंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

वैल्डन के बारे महत्वपूर्ण जानकारी

वेल्डन के बारे महत्वपूर्ण जानकारी

वेल्डन विद्युत सप्लाई या ‘वेल्डिंग पॉवर सप्लाई’ वह युक्ति है जो वेल्डिंग करने के लिए विद्युत धारा प्रदान करती है।वेल्डन के लिए प्रायः उच्च धारा (80 अम्पीयर से अधिक) आवश्यक होती है। स्पॉट वेल्डिंग में 12,000 एम्पीयर तक धारा आवश्यक हो सकती है।वेल्डन शक्ति प्रदाय बहुत सरल हो सकती है.

(जैसे, कार बैटरी द्वारा वेल्डन) या बहुत जटिल हो सकती है (जैसे, IGBT का प्रयोग करके उच्च आवृत्ति पर स्विच करके बनी पॉवर सप्लाई) .जो उम्मीदवार वेल्डर ट्रेड से आईटीआई कर रहे है ,उन्हें वेल्डन के बारे में पता होना चाहिए .इसके बारे में हमने इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न उत्तो में दी है .इसे आप अच्छे से देखे .

1.गैस सिलिण्डर में एसीटिलीन को किस रूप में एकत्रित किया जाता है?
उत्तर. द्रव रूप में
2.कार्बुरीकृत ज्वाला किन धातुओ को वेल्ड को डिलीट करने में इस्तेमाल की जाती है?
उत्तर. एल्युमिनियम, निकिल स्टेनलैस इस्पात आदि
3.उदासीन ज्वाला में ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन का अनुपात होता है?
उत्तर. 1 : 1
4.वेल्डन में (distortion) आने का कारण है?
उत्तर. उचित कसाव विधियों का इस्तेमाल न करना
5.एक ही मोटाई की अलग-अलग धातुओ की दो चादरों को स्पाट वेल्डर किया जा सकता है?
उत्तर. एक इलेक्ट्रोड के आकार को बदलकर
6.फोर्जन वेल्डन किसके लिए (Forge Welding) सबसे अधिक उपयुक्त है?
उत्तर. पिटवाँ लोहा के लिये
7.MIG बेल्डन में धातु को किस रुप में स्थानांतरित किया जाता है?
उत्तर. धातु के महीन फुहार
8.इलैक्ट्रोड स्लैग वेल्डन के क्या लाभ है?
उत्तर. उच्च वेल्डन गति
9.प्रतिरोध वेल्डन (Resistance Welding) में दाब किया जाता है?
उत्तर. वेल्ड के ठंडा होने के बाद
10.लेजर वेल्डर का सबसे अधिक व्यापक अनुप्रयोग किस में होता है?
उत्तर. इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में
11.अलग-अलग मोटाई एक ही धातु की दो चादरों को आर्क वेल्डन किया जा सकता है?
उत्तर. एक इलैक्ट्रोड के आकार को बदल कर
12.ब्रेजन वेल्डन में फिलर धातु का गलनांक बिंदु होना चाहिए?
उत्तर. 420°C
13.टी. आई. जी. वेल्डन के लिये सर्वाधिक उपयुक्त रहती है?
उत्तर. एल्युमिनियम
14.आर्क वेल्डन में अत्यधिक तेज गति का परिणाम होता है?
उत्तर. बहुत छोटा कमजोर वेल्डन तथा इलेक्ट्रोड का व्यर्थ जाना
15.उदासीन ज्वाला किस धातु के वेल्डन के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर. इस्पात
16.आर्क वेल्डन में आँखो को इसके विरुद्ध सुरक्षित रखने कीआवश्यकता है?
उत्तर. इन्फ्रा – रेड तथा अल्ट्रावायलट किरणों से
17.ब्रेजन में सामान्यत: किस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर. सुहागा
18.वेल्डन में (Fluxes) का इस्तेमाल पिघली धातु तथा जोड़ी जाने वाली सतहों को इससे बचाने के लिये किया जाता है?
उत्तर. ऑक्सी करण से
19.कौन सी धातु स्वंय के साथ वेल्डन योग्य है?
उत्तर. मृदु इस्पात
20.अलग अलग पदार्थ अथवा विभिन्न मोटाई के पदार्थ का बट वेल्डन किस के द्वारा किया जा सकता है?
उत्तर. दाब तथा धारा के नियंत्रण द्वारा
21.आक्सीकरण ज्वाला इस धातु को वेल्ड करने में इस्तेमाल की जाती है?
उत्तर. ताँबा तथा पीतल
22.प्रतिरोध वेल्डन (Resistance Welding) में (Heating) के लिये कितनी (Voltage) इस्तेमाल कि जाती है?
उत्तर. 10 वोल्ट
23.चुंबकीय आर्क ब्लो क्या है?
उत्तर. डी.सी आर्क वेल्डन में चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण के बनने की क्रिया है
24.एक अच्छा सोल्डर जोड़ बनाने के लिए कौन सी सावधानी बर्तनी चाहिये?
उत्तर. जोड क्षेत्र साफ़ तथा मुक्त होना चाहिए
25.वेल्डन प्रक्रम में इलैक्ट्रोड खर्च हो जाता है?
उत्तर. आर्क
26.थर्मिट वेलडन में तथा को इस्पात अनुपात में मिश्रित किया जाता है?
उत्तर. 1 : 3
27.प्रतिरोध वेल्डन में इलैक्ट्रोड किस पदार्थ का बना होता है?
उत्तर. ताँबा
28.सामान्यत: इस्तेमाल होने वाले (Brazing Metal) तथा (Alloys) कौन से है?
उत्तर. ताँबा,कॉपर एलाँय,सिल्वर एलाय
29.0.1 mm मोटी दो स्टैन लैस स्टील को जोड़ा जाना है कौन सा प्रक्रम सबसे अधिक उपयुक्त रहेगा?
उत्तर. प्लाज्मा आर्क वेल्डन
30.आर्क ब्लो क्या होता है?
उत्तर. आर्क वेल्डन में जब सीधी ध्रुवता इस्तेमाल की जाती है
31.साधारण तथा बट बैल्ड कितने मोटाई तक के पदार्थो के लिये इस्तेमाल किये जा सकते है?
उत्तर. 25 मिमी.
32.गैस वेल्डन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली ज्वाला कौनसी है?
उत्तर. उदासीन
33.ऑक्सी-एसिटिलीन ज्वाला धातु को किसके द्वारा काटती हैं?
उत्तर. तीव्र ऑक्सीकरण द्वारा
34.किसी वेल्डन प्रक्रम में अंगों को वेल्डन तापमान तक गर्म किया जाता है तथा तब धातुओं को एक साथ जोड़ने के लिए सिरों पर बल लगाया जाता है?
उत्तर. गैस वेलडन
35.मृदु इस्पात (Mold Steel) का वेल्डन करने के लिये यह आर्क वेल्डन अधिक उपयुक्त है?
उत्तर. AC सीधी धुवता
36.Spelter क्या होता है?
उत्तर. जस्ता
37.स्टैल लैस इस्पात का वेल्डन करना कठिन किस कारण होता है?
उत्तर. आक्साइड परत बनने के कारण

इस पोस्ट में आपको Questions and Answers about Weldon Industries Weldon Racing FAQs page answer many commonly asked questions Phaedra Weldon answers your questions वेल्डन रेसिंग अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, वेल्डिंग रॉड कितने प्रकार की होती है वेल्डिंग कितने प्रकार का होता है वेल्डिंग किसे कहते है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button