Basic Knowledge

विधुत परिपथ क्या है ? What Is Electric Circuit in Hindi

विधुत परिपथ क्या है ? What Is Electric Circuit in Hindi

इलेक्ट्रिक सर्किट इन हिंदी ? जब बैटरी, सेल या जनरेटर द्वारा निकला पॉजिटिव करंट तार से निकलकर वापिस नेगेटिव तार के द्वारा वापस उसी स्थान पर पहुंच जाएं तो उसे विद्युत परिपथ या इलेक्ट्रिक सर्किट कहते हैं. इसका सबसे आसान उदाहरण है हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण या एक छोटा सा Torch जिसमें Cell, एक बटन और एक Bulb होता है. तो जैसे ही हम बटन को दबाते हैं तो Cell के पॉजिटिव टर्मिनल से करंट निकलकर बटन के द्वारा बल्ब में चला जाता है और नेगेटिव टर्मिनल से वापस Cell में आ जाता है तो यह एक पूर्ण विद्युत परिपथ होता है. तो आज इस पोस्ट में हम आपको electric circuit in hindi शॉर्ट सर्किट विधुत परिपथ क्या है? सर्किट क्या है! विद्युत परिपथ किसे कहते हैं electric circuit model बंद परिपथ से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं.

किसी भी पूर्ण विद्युत परिपथ के कुछ भाग होते हैं जोकि उस परिपथ के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं. इन आवश्यक भागों के बिना एक विद्युत परिपथ अधूरा होता है तो इनके बारे में नीचे आपको बताया गया है.

एक कंप्लीट इलेक्ट्रिक सर्किट के इंपोर्टेंट पार्ट्स

1.पावर सोर्स (Power Source ) : किसी भी सर्किट में करंट को भेजने के लिए एक इलेक्ट्रो मोटिव फोर्स की जरूरत होती है जिसे हम EMF या वोल्टेज के नाम से जानते हैं. किसी भी सर्किट को शुरू करने के लिए हमें किसी ना किसी प्रकार के पावर सोर्स की जरूरत होती है चाहे वह किसी बैटरी के रूप में हो या फिर कोई जनरेटर .

2.स्विच (Switch) :-उपकरण को ON या Off करने के लिए हमें एक Switch की जरूरत होती है. या यूं कहें कि करंट को बंद करने के लिए और शुरू करने के लिए हमें एक Switch की जरूरत होती है.

3.फ्यूज (Fuse) :– किसी भी उपकरण में Fuse का इस्तेमाल उस उपकरण की और हमारी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाता है. अगर उपकरण में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत आ जाती है तो वह Fuse उस उपकरण के विद्युत परिपथ को बंद कर देता है जिससे कि उस उपकरण को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता और उस उपकरण को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता.

4.Load ( कोई भी उपकरण) :– विद्युत परिपथ में हम किसी भी उपकरण को उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं जैसे की हमारे घर में इस्तेमाल होने वाला बल्ब पंखा फ्रिज इत्यादि.

5.वायर (Wire) :-विद्युत परिपथ को पूरा करने के लिए हमें सभी पार्ट को आपस में जोड़ने की जरूरत होती है इसके लिए हम तारों का इस्तेमाल करते हैं .

विधुत परिपथ के प्रकार – Types of Electric Circuit

इलेक्ट्रिक सर्किट मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जिनके बारे में नीचे आपको विस्तार से बताया गया है

1.पूर्ण सर्किट (Closed Circuit)  :– बंद परिपथ : जब किसी सर्किट में करंट आसानी से और सुरक्षा पूर्वक गुजरता है और वह उपकरण बिल्कुल सही प्रकार काम करता है उसे हम एक पूर्ण सर्किट कहते हैं जैसे की हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले लैंप ,पंखे ,फ्रिज इत्यादि. यह सभी एक पूर्ण सर्किट के उदाहरण हैं अगर यह सही प्रकार कार्य करें तो. ऊपर आपको जो फोटो दिखाया गया है वह एक पूर्ण सर्किट का ही चित्र है.

2.ओपन सर्किट (Open Circuit) :

जब किसी सर्किट के तार टूट जाए या फ्यूज खराब हो जाए या तार स्विच बटन से बाहर निकल जाए . तो वह इलेक्ट्रिक सर्किट काम नहीं करेगा जिसे हम Open Circuit कहते हैं क्योंकि जो विद्युत परिपथ है वह पूरा नहीं हो पाता और जो पावर सप्लाई होगी वह उपकरण तक नहीं पहुंच पाती जिसके कारण वह उपकरण काम नहीं करता.

3.शार्ट सर्किट (Short Circuit) :

जब किसी सर्किट के Phase Wire और न्यूट्रल वायर आपस में बिना किसी लोड के जुड़ जाएं तो उसमें बहुत ज्यादा करंट प्रवाहित होगा जिसके कारण सर्किट में लगा Fuse भी जल जाता है और यहां तक कि वायर का इंसुलेशन भी जल जाता है. जिस हम शार्ट सर्किट कहते हैं.इसका सबसे बड़ा कारण किसी भी तार का इंसुलेशन खराब होना होता है क्योंकि बहुत बार किसी तार का इंसुलेशन बहुत जल्दी खराब हो जाता है जिसके कारण दोनों तार आपस में मिल जाती है और शार्ट सर्किट हो जाता है.

4.लीकेज सर्किट (Leakage Circuit) :जब किसी इलेक्ट्रिक सर्किट का Phase Wire किसी गिरी दीवार या किसी दूसरे उपकरण या सुचालक वस्तु को छू ले तो phase wire में बहने वाला करंट उस सुचालक या उपकरण में भी बहने लगता है. इस प्रकार के सर्किट को लीकेज सर्किट कहते हैं. और जिस भी उपकरण में लीकेज करंट होता है वह उपकरण सही प्रकार से काम नहीं करता.

इस पोस्ट में हमने आपको electric circuit in hindi शॉर्ट सर्किट विधुत परिपथ क्या है? सर्किट क्या है! विद्युत परिपथ किसे कहते हैं electric circuit model बंद परिपथ से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आप कुछ और जानना चाहते हैं या इसके बारे में कुछ बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

11 Comments

  1. किसी विधुत परिपथ में लघुपथन कब होता है

  2. किसी विधुत परिपथ में लघुपथन कब होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button