ITI

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग क्या है

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग क्या है

इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की वह शाखा है जिस के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सर्किट और कम्युनिकेशन उपकरणों जैसे ट्रांसमीटर रिसीवर इंटीग्रेटेड सर्किट के बारे में अध्ययन करवाया जाता है. और इस इंजीनियरिंग के अंतर्गत आपको बेसिक इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग और डिजिटल ट्रांसमिशन और डाटा reception , माइक्रोप्रोसेसर सेटेलाइट कम्युनिकेशन माइक्रोवेव इंजीनियरिंग, antennaऔर wave progression के बारे में भी बताया जाता है.इस इंजीनियरिंग के अंतर्गत आपको उस सभी उपकरण के बारे में बताया जाता है जो कि इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल की जाती है.

हमारे आम जीवन में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक के सभी उपकरण जैसे टेलीविजन रेडियो कंप्यूटर मोबाइल इत्यादि सारे के सारे इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियर द्वारा बनाए जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की शाखा बहुत बड़ी है इसके अंदर बहुत बड़े-बड़े उपकरण तक बनाए जाते हैं. एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर सेटेलाइट के उपकरण को डिजाइन करता है और उसे बनाता है, जिससे कि हमारे TV टेलीफोन और इंटरनेट सर्विस चलती है. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Electronics & Communication इंजिनियर कैसे बने

अगर आपकी रुचि इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन में ज्यादा है तो आप एक इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के इंजीनियर बन सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको डिग्री हासिल करनी होगी. अगर आप 10वीं कक्षा के बाद में ही इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको 10 वीं कक्षा करते ही पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा के लिए एडमिशन लेना होगा. पॉलिटेक्निक मैं आपको इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन की शाखा मिलेगी. जिससे आप अपना 3 साल का डिप्लोमा पूरा करेंगे.

डिप्लोमा पूरा करने के बाद में आप आगे इसी क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप डिग्री कर सकते हैं. या फिर आप किसी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं और नौकरी के साथ साथ आप अपनी डिग्री को भी पूरा कर सकते हैं. अगर आप 12वीं कक्षा के बाद में इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको 12 वीं कक्षा फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथ से पास करनी होगी. और फिर आप इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन शाखा से बीटेक करेंगे जिससे कि आपको इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियर की डिग्री मिल जाएगी.

डिग्री हासिल करने के बाद में आप किसी भी कंपनी में एक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर के रुप में नौकरी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप डिग्री के बाद में भी आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन से मास्टर डिग्री कर सकते हैं इसके बाद में आप इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के अध्यापक भी बन सकते हैं या फिर किसी अच्छी कंपनी में अच्छी सैलरी के साथ में जॉब कर सकते हैं .

Electronics & Communication Engineer के लिए जॉब

इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन शाखा से इंजीनियरिंग करने के बाद में आपके सामने नौकरी के बहुत सारे विकल्प होंगे. लेकिन यह सभी नौकरियां आपको आपके काम के अनुभव के अनुसार मिलेगी. अगर आप डिप्लोमा करते ही नौकरी पाने की कोशिश करेंगे तो आपको इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर के रुप में नहीं रख सकते पहले आपको इससे संबंधित काम करवाया जाएगा और जैसे ही आप को काम का अनुभव होगा इसके बाद में ही आपको एक इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियर के रुप में रखा जाएगा.

लेकिन अगर आप डिग्री करते हैं तो आपके सामने बहुत सारी नौकरियां होंगी. जिन की सूची हमने नीचे दी है. नीचे दी गई सूची में से आप अपने काम के अनुसार या आपकी रुचि के अनुसार कोई भी नौकरी चुन सकते हैं और उसी विभाग में काम कर सकते हैं.

  1. Broadcasting Professional Engineer
  2. Engineer, Electrical Distribution Planning
  3. Planning Engineer, Electrical Energy Transmission
  4. Instrumentation And Control Engineer
  5. Research Engineer – Nanoelectronics
  6. Chief Electrical Engineer
  7. Spacecraft Electronics Engineer
  8. Electrical Power Scheduling Engineer
  9. Design And Development Engineer, Electrical And Electronic Systems
  10. Electrical Systems Planning Engineer
  11. Roadway Lighting Design Engineer
  12. Metrology Engineer
  13. Electrical Engineer
  14. Audio Engineer – Electricity And Electronics
  15. Electrical Network Engineer
  16. Professional Engineer, Broadcasting
  17. Radio Research Engineer
  18. Signal Engineer
  19. Design Engineer, Electrical
  20. Engineer, Electrical Energy Transmission
  21. Radar Engineer
  22. Process Instrumentation Engineer
  23. Electrical Power Systems Design Engineer
  24. Meter Engineer
  25. Electrical Energy Transmission Planning Engineer
  26. Chief Electronics Engineer
  27. Electrical Energy Transmission Engineer
  28. Electrical Equipment Engineer
  29. Protection Engineer, Electrical Systems
  30. Microelectronics Engineer
  31. Electronics Research Engineer
  32. Design Engineer, Radio And Television Broadcasting Systems
  33. Protective Relay Engineer
  34. Rural Electrification Engineer
  35. Engineer, Electronics
  36. Overhead Electrical Distribution Engineer
  37. Engineer, Instrumentation
  38. Satellite Antenna Engineer
  39. Electronics Test Engineer
  40. Electrical Research Engineer
  41. Satellite Instrumentation Engineer
  42. Process Control Engineer, Electrical
  43. Design Engineer, Electrical Power Systems
  44. Electrical Engineer, Process Control
  45. Low Voltage Equipment Engineer
  46. Electrical Distribution Engineer
  47. Planning Engineer, Electrical Systems
  48. Engineer, Electrical Energy Transmission Planning
  49. Line Construction Engineer
  50. Displays And Controls Design Engineer
  51. Underground Electrical Distribution Engineer
  52. Electrical And Electronics Research Engineer
  53. Technical Services Electrical Engineer
  54. Chief Engineer – Radio And Television Broadcasting
  55. Engineer, Instrumentation And Control
  56. Digital Circuit Design Engineer
  57. Circuit Design Engineer
  58. Electrical Design Engineer
  59. Analogue Amplifier Design Engineer
  60. Avionics Engineer
  61. Service Engineer, Electrical Power Systems
  62. Distribution Planning Engineer, Electrical
  63. Control Systems Engineer
  64. Instrumentation Engineer
  65. Electronics Engineer
  66. Radio And Television Broadcasting Design Engineer
  67. Antenna Engineer
  68. Radio And Television Broadcasting Systems Design Engineer
  69. Engineer, Avionics
  70. Television Systems Engineer

Electronics & Communication Engineer की सैलरी

इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की सैलरी दूसरी नौकरियों की तरह उसके काम और पद के ऊपर निर्भर करती है. अगर आप डिप्लोमा करते ही इस क्षेत्र में नौकरी पाएंगे तो आपकी सैलरी 8 से 15 हजार होगी. और अगर आप डिग्री हासिल करने के बाद में इस क्षेत्र में नौकरी करेंगे तो आपकी सैलरी 15000 से ₹25000 तक होगी. और अगर आप मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 25 से 35 हजार रुपए तक हो सकती है

. लेकिन यह सैलरी आपके काम के अनुभव के ऊपर भी निर्भर करेगी जैसे कि अगर आप डिप्लोमा करने के बाद में काम करते हैं तो आपकी सैलरी शुरू में कम होगी लेकिन जितने समय में आप डिग्री हासिल करेंगे उतने समय अगर आप काम करेंगे तो आपकी सैलरी 3 साल में 1 डिग्री करने वाले इंजीनियर के बराबर हो जाएगी और आप काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रख कर डिग्री पूरी कर सकते हैं. इससे आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो जाएगी क्योंकि आपके पास 3 साल काम करने का अनुभव और 1 डिग्री होगी.

Electronics & Communication Engineer की विदेशो में सैलरी

विदेशों में भी इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की बहुत ज्यादा मांग है. क्योंकि भारत के मुकाबले विदेशों में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है और वहां पर नए-नए इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण बनाए जाते हैं इसीलिए वहां पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की काफी मांग है. तो अगर आप विदेशों में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल करनी होगी. और पहले भारत में ही काम कर के काम का अनुभव लेना होगा तभी आप विदेशों में नौकरी पा सकते हैं.

लेकिन अगर आप सीधे डिग्री करने के बाद में ही नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको विदेश में ही अपनी डिग्री पूरी करनी होगी. विदेश में डिग्री पूरी करने से आपको वहां पर नौकरी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है. नीचे आपको कुछ देशों के नाम और वहां पर एक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर को मिलने वाली सैलरी की सूची दी गई जिस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेशों में एक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर की सैलरी कितनी है.

America में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग $89,708 = 58,25,637 रूपए (2017 में )
Dubai में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग 97,242 AED = 17,21,231 रूपए (2017 में )
Canada में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग C$64,527  = 32,91,639 रूपए (2017 में )
Kuwait में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग 8,477 KWD  =  18,24,026 रूपए (2017 में )
Singapore  में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग $39347 = 18,86,230 रूपए (2017 में )
Australia  में Electronics & Communication Engineer की Salary = लगभग AU$72,392 =  35,51,049 रूपए (2017 में )

इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग इन हिंदी ,इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें .

Related Articles

12 Comments

  1. Sir is company me frssar ke liye job kaise milegii degree hai par experience nhii hai experience kaise milega plzzzzz telll me

  2. Log kahte hai Electronics and communications me job hai hi nehi. Ya nehi lena chahiye iske bare me kuch bataiye. Mera name Kabita Sinha. Mera beta ECE me B.tech kar raha hai. Muje bahut chinta ho rehi hai sir.

  3. Main government college ranchi se electronic aur communication ka padhayi krna chahta hoon to us college se krenge to koi dikkat to nhi na hoga aur uska value milega ki nhi..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button