ITI

रेफ्रिजरेशन टूल्स और AC Technician Tools List In Hindi

रेफ्रिजरेशन टूल्स और AC Technician Tools List In Hindi

कोई भी उपकरण रिपेयर करने के लिए कई प्रकार के औजारों का इस्तेमाल किया जाता है और हर क्षेत्र के मकानों का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि अपने औजारों का इस्तेमाल करेगा मैकेनिकल अपने औजारों का इस्तेमाल करेगा इसी प्रकार फ्रिज और एसी तकनीशियन औजारों का इस्तेमाल करेगा इसीलिए आपको इस पोस्ट में ac technician tools list ac tools name list air conditioner hindi refrigeration and air conditioning book in hindi से संबंधित जानकारी दी जाएगी.

रेफ्रिजरेशन के टूल्स एक अच्छे मकेनिक के लिए गहने के समान होते है .अगर आप रेफ्रिजरेशन के एक अच्छे मकेनिक बनाना चाहते है तो आपको वर्कशॉप में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामान्य टूल्स और उपकरण के बारे में समान्य जानकारी होनी चाहिए है .रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के लिए एक अच्छा मकेनिक बनने के लिए आपको इनके टूल्स की जानकारी होनी चाहिए .तभी वह एक अच्छा मकेनिक बन सकता है .इसलिए आपको रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के लिए इसके औजारों की जानकारी होना आवश्यक है .इसलिए नीचे आपको रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के मरम्मत और सर्विसिंग के लिए टूल्स दिए गए है .

माप एवं मापी औजार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

वर्कशॉप के लिए आवश्यक औजार

  1. इंसुलेटिड प्लायर 8″
  2. इंसुलेटेड नोज प्लायर 8″
  3. स्क्रू ड्राइवर 6″,8″,12″
  4. पाइप रेंच 10″
  5. एडजस्टेबल रेंच 6″,12″
  6. इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिल
  7. ट्यूबलर स्पनेर सेट
  8. चीजेल 6″
  9. ब्लेड के साथ हेक्सा
  10. फाइलें
  11. हैमर 250 ग्रा.,500 ग्रा.
  12. बेंच वाइस
  13. ड्रिल बिट सेट
  14. मेलेट
  15. स्पेनर सेट डबल एंडीड
  16. रिंग स्पेनर सेट
  17. बाक्स स्पेनर सेट
  18. ऐलन की सेट
  19. फिलिप स्क्रू ड्राइवर
  20. शियर
  21. फिलर गेज
  22. सीजर्स
  23. फ्लेरिंग टूल सेट
  24. ट्यूब कटर
  25. स्वेजिंग टूल सेट
  26. गेस्केट पंच सेट
  27. पिचिग प्लायर
  28. पिंचिंग टूल
  29. सोल्डरिंग आयरन 50 वाट
  30. गैस सिलेंडर 2 kg क्षमता
  31. मल्टीमीटर
  32. प्रैशर गेज
  33. कम्पाउंड गेज

ट्यूब कटर (Tube cutter)

ट्यूब कटर प्रयोग छोटे व्यास के एनिल किए हुए (साफ्ट) कपरिया एल्युमीनियम ट्यूबों को काटने के लिए किया जाता है इस में एक वी ब्लॉक होता जिसमें ट्यूब को सहारा मिलता और कार्बन स्टील का एक एडजस्टेबल गोल ब्लेड होता जो ट्यूब को काटता है काटने के लिए ट्यूब कटर को ट्यूब के चारों ओर घुमाया जाता है कुछ ट्यूब कटरों के साथ एक ही रीमर भी लगाता है जिसमें ट्यूब  काटे के सिरे से रफ मटेरियल को साफ किया जा सकता है

फ्लेयरिंग टूल (Flaring Tool)

फ्लेयरिंग का प्रयोग विभिन्न साइजों की कॉपर ट्यूबों की फ्लेयरिंग बनाने के लिए किया जाता है इसके दो पार्ट्स होते है एक फ्लेयरिंग ब्लॉक और एक योग .फ्लेयरिंग ब्लॉक में 2 बार्स होती है जो विभिन्न साइजो ट्युबिंग के होल्स बनाती है. योक में डाई या कोन होता है जो कि फ्लेयरिंग बनाने के लिए फ्लेयर सीट पर घूमता है.

स्वेजिंग टूल (Swaging Tool)

स्वेजिंग टूल का प्रयोग छोटे व्यास वाली कॉपर ट्यूब के खुले सिरे की स्वेजिंग करने के लिए किया जाता है.या फिर ट्यूब के सिरे के अंदरूनी व्यास को उसके बाहरी व्यास तक बढ़ाया जाता है यह हेक्सागनल बार होती है. जिसके सिर पर दो गोल स्टेप होते हैं. पहला स्टेप ट्यूब  के अंदरूनी व्यास के बराबर होता और दूसरा स्टेप बाहरी व्यास के बराबर होता है ट्यूब के सिरे  के अंदर इसे  हैमर द्वारा फ़ोर्स किया जाता है.

ट्यूब बैंडर (Tube Bender)

ट्यूब बैंडर का प्रयोग छोटे व्यास की कॉपर ट्यूबों को मोड़ने के लिए किया जाता है कई ट्यूब बैंडर का प्रयोग जैसे इनसाइड स्प्रिंग टाइप ट्यूब बैंडर, आउटसाइड स्प्रिंग टाइप ट्यूब बैंडर और पुली टाइप टाइप ट्यूब बैंडर जिनका प्रयोग विभिन्न  कोणों पर ट्यूबों को मोड़ने के लिए किया जाता है.पुली टाइप ट्यूब बैंडर सबसे अधिक सफल माना जाता है .ट्यूब बैंडर का प्रयोग एक साइज की ट्यूब के साथ किया जाता है. कुछ पुली टाइप ट्यूब बैंडर ऐसे  पाए जाते हैं जिनका प्रयोग ट्यूब बैंडर के विभिन्न साइजों  को मोड़ने के लिए किया जाता है

रेफेसिंग टूल (Refacing Tool)

रेफेसिंग टूल का प्रयोग कनेक्टरों की सीटो की रेफेसिंग करने के लिए किया जाता है

फ्लेक्सिबल चार्जिंग लाइन

फ्लेक्सिबल रबर ट्यूब होती है जिसका प्रयोग मशीन में गैस को खाली करने व उसे चार्जिंग करने के लिए किया जाता है.

चार्जिंग किट (Charging Tool)

एक चार्जिंग किट में कई साकेट होती है जिनके साथ चार्जिंग वाल्व लगे होते हैं जिनसे सील्ड यूनिट वाली रेफ्रिजरेटर मशीन में गैस चार्जिंग की जाती है.

पिचिंग टूल (Pinching Tool)

पंचिंग टूल का प्रयोग छोटे व्यास की कॉपर ट्यूबों को बंद करने या सील करने के लिए किया जाता है इस में दो बार्स होती है जो कई साइजों जास और होल्स बनाती है और उन्हें आपस में विंग नटो और बोल्टों के द्वारा क्लेम्प किया जाता है विग नटो को कसने से ही ट्यूब को दो जास के बीच पिंच किया जाता है गोल सुराखों का प्रयोग आवश्यकता पड़ने पर पिंच  किए सेक्शन को गोल बनाने के लिए किया जाता है

वेक्यूम पम्प (Vacuum Pump)

वैक्यूम पंप का प्रयोग गैस चार्जिंग करने से पहले सील्ड  यूनिट वाले रेफ्रिजरेटर सिस्टम से हवा निकालने के लिए किया जाता है इस काम के लिए कभी-कभी सील्ड  यूनिट पर लगे साधारण ओपन टाइप कंप्रेसर का प्रयोग किया जाता है परंतु एक हाई वैक्यूम पंप में रोटरी कंप्रेसर होता जो कि वैक्यूम के कुछ माइक्रोन तक हवा को खींच सकता है. वैक्यूम को माइक्रोन में माइक्रोन गेज के द्वारा मापा जाता है एक माइक्रोन  वैक्यूम के माप की इकाई जो की एक इंच के 1/25 भाग या 0.00004 के बराबर होता है

पोर्टेबल चार्जिंग पेनल

एक वैक्यूम पंप ,गैस चार्जिंग ग्रजुएटिंग सिलेंडर ऑयल चार्जिंग ग्रजुएटिंग सिलेंडर एक कंपाउंड गेज, एंपियर गेज और वोल्टमीटर सभी को एक ट्रॉली  पर फिट किया जाता है जिससे सील्ड रेफ्रिजरेटर मशीन में गैस व तेल की चार्जिंग कर सकते हैं .इसको पोर्टेबल गैस चार्जिंग पैनल कहते है

प्रैशर गेज (Pressure Gauge)

प्रेशर की परिभाषा  इस प्रकार की जाती है कि यह फोर्स की मात्रा हैजो कि किसी पदार्थ (जैसे सॉलिड गैस और लिक्विड आदि) पर उसके का क्षेत्रफल पर लगती है प्रेशर को किग्रा.  फ़ोर्स प्रति वर्ग सेंटीमीटर में मापा जाता है.हमारे आसपास की हवा में कुछ भार होता है और यह  यह भार सभी सरफेसों  पर प्रैशर लगाता है इस प्रेशर को वायुमंडल प्रेशर कहते हैं वायुमंडल प्रेशर ऊंचाई के साथ कम होता है जब हम पहाड़ियों में अधिक ऊंचाई पर जाते थे वहां यह प्रेशर कम हो जाता है क्योंकि हमारे ऊपर कम हवा होती है और इसलिए यह कम भार लगाता है जिससे  कम प्रेशर लगता है .किसी पदार्थ के प्रेशर को प्रेशर गेज  की  सहायता से मापा जाता है

हेलाइड टॉर्च (Halide Torch)

यह एक इंस्ट्रूमेंट है जिससे रेफिजरेटर की लीकेज का पता लगाया जाता है इसे लीक डिटेक्टर भी कहते हैं. इसकी बनावट बहुत ही सरल होती है यह अननोन फलीम में बल और हीट रेजिस्टेंस मटेरियल से बनी हुई केप के साथ एक सिलेंडरकल ट्यूब होती है एक छोटे से सुराख़ वाली  नोजल ट्यूब के टॉप पर फिट होती है और एक इंसुलेटेड के नोब द्वारा नोजल के माध्यम से भाप  के बहाव के कंट्रोल को करने की व्यवस्था होती है.इसके अंदर एक छोटा सा रिजरवायर बना होता है

इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर

यह एक इलेक्ट्रिककली आपरेटीड  इंस्ट्रूमेंट है. जिसका प्रयोग फियोन  रेफिजरेटर की लीकेज को खोजने के लिए किया जाता है यह हवा में गैस के रेजिस्टेंस को मापता और करेंट को एक मिली एंपियर डायल स्केल पर  दर्शाता है .एक बैल की ध्वनि किसी पॉइंट पर लीकेज प्रकट करती है.

ऊपर दिए गए टूल्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके बारे में एक तकनीशियन को पता होना चाहिए और इनके टूल्स का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं या डिप्लोमा कर रहे हैं तो आपको इन टूल्स के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए और अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें.

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button