ITI

सर्किट ब्रेकर क्या है Circuit Breaker In Hindi

सर्किट ब्रेकर क्या है Circuit breaker In Hindi

बिजली का कोई भी कार्य करते समय हमें बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है ताकि किसी प्रकार के नुकसान ना हो. इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल का कोई भी उपकरण इस्तेमाल करने से पहले उसकी सुरक्षा और हमारी सुरक्षा के बारे में सोचा जाता है. इसीलिए उस उपकरण पर सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल किया जाता है .ताकि अगर उपकरण में किसी प्रकार का कोई भी Fault आता है. तो वह सर्किट ब्रेकर उसकी सप्लाई को बंद कर दे और इससे होने वाले नुकसान से हमें बचा जा सके.

सर्किट ब्रेकर सुरक्षा देने वाला एक ही स्विच होता है. जो कि सर्किट में खराबी होने पर सर्किट को सप्लाई से अलग कर देता है. जब स्विच को ऑन या ऑफ किया जाता है. तो उसके संपर्क बिंदुओं पर अधिक करंट के कारण अत्याधिक स्पार्किंग होने लगती है. जिससे संपर्क बिंदु पिघल सकते हैं और स्विच को ऑपरेट करने वाला व्यक्ति के साथ हादसा भी हो सकता है. ज्यादा वोल्टेज पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्विच को विशेष प्रकार से बनाया जाता है. जिनको ऑन या ऑफ करते समय उत्पन्न हुई स्पार्किंग अपने आप ही बुझ जाती है. इस प्रकार के विशेष स्विच को सर्किट ब्रेकर कहते हैं.

सर्किट ब्रेकर 5A,230V से लेकर कई हजार एंपियर, 440V तक काम करने के लिए बनाए जाते हैं सर्किट ब्रेकर मुख्यता तीन प्रकार के होते हैं.

1.एयर सर्किट ब्रेकर (Air circuit breaker,ACB)
2.आयल सर्किट ब्रेकर (Oil circuit breaker,OCB)
3.एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर (Air blast circuit breaker, ABCB)

एयर सर्किट ब्रेकर (Air Circuit Breaker, ACB)

इस प्रकार के सर्किट ब्रेकर का पर प्रयेग कम वोल्टेज के लिए किया जाता है यह सर्किट ब्रेकर डबल पोल तथा ट्रिपल पोल के इस्तेमाल के होते हैं यह सर्किट ब्रेकर मैनुअली ऑपरेटेड होते हैं जिनके टर्मिनल हवा में गति करते हैं इसलिए इन्हें एयर सर्किट ब्रेकर कहते हैं प्रत्येक पोल के सीरीज में एक ओवरलोड रिलीज क्वायल जुड़ी होती है इस क्वायल को निश्चित तापमान पर सेट किया जाता है यदि ओवरलोड या शार्ट सर्किट होने पर करंट का मान कबाइल में सेट किए गए मान से अधिक हो जाता है तो यह क्वायल सर्किट ब्रेकर को अपने आप ही बंद कर देती है जिससे सर्किट का बचाव हो जाता है

आयल सर्किट ब्रेकर (Oil Circuit Breaker, OCB)

इस प्रकार की सर्किट ब्रेकर का प्रयोग अधिक वोल्टेज तक की लाइनों को बंद या चालू करने के लिए किया जाता हैयह भी मैनुअली ऑपरेटेड होते हैं इन सर्किट ब्रेकर के संपर्क बिंदु तेल में डूबे होते हैं इसलिए मोबाइल सर्किट ब्रेकर का जाता है जब किसी कारण से दोष उत्पन्न होता है और सर्किट ब्रेकर होता है तो स्पार्किंग उत्पन्न होती है जिससे तेल वाष्पित होता है और बुलबुले उत्पन्न हो जाते हैं और जब सर्किटपु पुन: जुड़ता है तो उत्पन्न हुई स्पोटिंग को बुलबुले समाप्त कर देते हैं

ऑयल सर्किट ब्रेकर के लाभ

1.ऑयल संपर्क बिंदुओं के बीच में इंसुलेट का कार्य करता है
2.ऑयल स्पार्किंग को समाप्त कर देता है
3.ऑयल स्पार्किंग को ऊर्जा को शौक कर ठंडक प्रदान करता है जिसे संपर्क बिंदु ठंडे हो जाते

ऑयल सर्किट ब्रेकर की हानि

1.ऑयल अधिक गर्म होने पर आग पकड़ लगता है
2.ऑयल गर्म होने पर वाष्प उत्पन्न होते हैं जोकि हवा के साथ मिलकर विस्फोट मिश्रण बनाते हैं
3.ऑयल को साफ सुथरा रखना पड़ता है तथा इसके स्तर की बार-बार जांच करनी पड़ती है

एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर

11KV से अधिक की वोल्टेज पर काम करने के लिए एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर का प्रयोग किया जाता है क्योंकि 11KV से अधिक की वोल्टेज पर ऑयल सर्किट ब्रेकर में तेल का वाष्पीकरण होने के कारण हवा से मिलकर विस्फोट होने या आग पकड़ने का डर रहता है इसलिए बड़े-बड़े सर्किटो में एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर का प्रयोग किया जाता है जिसमें हवा के दबाव से स्पार्किंग को बनने से रोका जाता है इनमें हवा का दाब 50 से 60 कि. ग्राम प्रति सेंटीमीटर होता है सर्किट ब्रेकर में वायु का दाब बनाने के लिए अलग से वायु कंप्रेसर लगाया जाता है जब सर्किट ब्रेकर सर्किट को बंद या चालू करता है तो इससे विस्फोट की ध्वनि उत्पन्न होती है इसलिए इसे एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर कहा जाता है एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं

1.एक्सियल ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर (Axial blast air circuit breaker)
2.रेडियल ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर (Radial blast air circuit breaker)
3.क्रॉस ब्लास्ट एयर सर्किट ब्रेकर (Cross blast air circuit breaker)

एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर के लाभ

1.इनमें स्पार्किंग के कारण आग लगने का डर नहीं होता है
2.इनमें संपर्क बिंदु हवा के दबाव के कारण शीघ्रता से कार्य करता है
3.इनकी अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है
4.इनकी कार्य विधि सरल होती है

एयर ब्लास्ट सर्किट की हानियां

1.इनमें वायु लीकेज हो सकती है
2.वायु-कंप्रेसर की अलग से देखभाल की आवश्यकता होती है
3.यह संवेदनशील होते हैं.

इस पोस्ट में आपको सर्किट ब्रेकर के प्रकार एयर सर्किट ब्रेकर क्या है वैक्यूम सर्किट ब्रेकर सर्किट ब्रेकर इन हिंदी आयल सर्किट ब्रेकर मिनिएचर सर्किट ब्रेकर सर्किट ब्रेकर टाइप्स वैक्यूम सर्किट ब्रेकर इन हिंदी से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

12 Comments

  1. aur bhi kai prakar k breakers hain jinke bare me koi jankari nahi bataye kripya puri jankari de

  2. Circuit breaker me 2 coil hoti h unke bare me kuch jyada bataiye apne kafi kuch bataya but hame un coil ke bare me puri jankar de ki be kaise kaise or kis prakar se work krrti h

  3. Circuit breaker me 2 coil hoti h unke bare me kuch jyada bataiye apne kafi kuch bataya but hame un coil ke bare me puri jankar de ki be kaise kaise or kis prakar se work krrti h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button