Basic Knowledge

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी मॉडल प्रश्न पत्र इन हिंदी

इलेक्ट्रीशियन थ्योरी मॉडल प्रश्न पत्र इन हिंदी

हर साल अलग अलग राज्यों में अलग अलग विभाग में इलेक्ट्रीशियन की नौकरियां निकलती रहती है .और इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाओं में इलेक्ट्रीशियन थ्योरी से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है .अगर कोई उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा कीं तैयारी कर रहे है तो उसे इलेक्ट्रीशियन थ्योरी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसलिए जो उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन कि परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन सभी को इस पोस्ट में Ncvt Electrician Theory Question Paper Pdf Iti Question Paper Electrician Electrician Theory Objective Question Hindi Iti Electrician Online Test In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपे लिए फायदेमंद होंगे .
1. तड़ित चालक कितने प्रकार के होते है।
⚪ 5
⚪ 6
⚪ 4
⚪ 8
उत्तर. 4

2. मिक्सी ग्राइंडर में निम्न में से कौन सी मोटर प्रयोग की जाती है

⚪ यूनिवर्सल मोटर
⚪ कैपेसिटर
⚪ शेडिंड पोल मोटर
⚪ सीरिज मोटर
उत्तर. यूनिवर्सल मोटर

3. सब स्टेशन कितने प्रकार के होते है।

⚪ 3
⚪ 4
⚪ 5
⚪ 6
उत्तर. 3

4. इन में से क्या ओवार हेड लाईन में प्रयोग होने वाला चालक नहीं है।

⚪ स्टील
⚪ कॉपर
⚪ रबड
⚪ एल्युमिनियम
उत्तर. रबड

5. हीटिंग एलीमैंट की लम्बाई आमतौर पर निम्न में से कितनी रखी जाती है ।

⚪ 30 से 40 सें. मी.
⚪ 40 से 50 से. मी.
⚪ 50 से 60 से. मी.
⚪ 60 से 70 से. मी.
उत्तर. 50 से 60 से. मी.

6. रेलवे क्रासिंग पर कौन सी गडिंग की जाती है।

⚪ केज टाइप
⚪ बीड टाइप
⚪ बर्ड टाइप
⚪ कैडिल टाइप
उत्तर. केज टाइप

7. विद्युत हीटर प्लेट की तापमान सहने की क्षमता निम्न में से कौन सी होती है ?

⚪ 500°C
⚪ 800°C
⚪ 1300°C
⚪ 1800°C
उत्तर. 1300°C

8. निम्न वोल्टेज और स्पैन की लम्बाई 15 मीटर से कम होने पर ब्रेकिंग स्टैथ 136 कि ग्रा होनी चाहिए यह नियम किस पर लागू होता है ।

⚪ अंडर ग्राऊड लाईनो पर
⚪ ओवर हैड लाईनो पर
⚪ अर्थीग के लिए
⚪ वोल्टेज के लिए
उत्तर. ओवर हैड लाईनो पर

9. पोर्सलीन किसका इलैक्ट्रिकल इसुलेटिग पदार्थ है।

⚪ विद्युत रोधी
⚪ ऊष्मा रोधी
⚪ A तथा B
⚪ कोई नही
उत्तर. ऊष्मा रोधी

10. तापमान नियंत्रण के लिए आटोमेटिक प्रैस में किसका प्रयोग किया जाता है

⚪ थर्मोस्टेट
⚪ रोटर
⚪ मोटर
⚪ मैपेस्टर
उत्तर. थर्मोस्टेट

11. किस नियम के अनुसार सभी सकिअ ट्रासफार्मर से शुरू होने चाहिए।

⚪ नियम 52
⚪ नियम 71
⚪ नियम 72
⚪ नियम 65
उत्तर. नियम 71

12. टरबाईन एक – – – होती है।

⚪ पवन चक्की
⚪ अवरोधक
⚪ प्राईम मूवर
⚪ फॉल
उत्तर. प्राईम मूवर

13. ऑटोमैटिक प्रैस में तापमान नियंत्रण के लिए निम्न में से किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है।

⚪ फ्यूज
⚪ हीटर
⚪ लैम्प
⚪ थर्मोस्टेट
उत्तर. थर्मोस्टेट

14. हीट कन्वेक्टर में कितने वाट का ब्लोअर प्रयोग किया जाता है।

⚪ 100 W
⚪ 200 W
⚪ 125 W
⚪ 150 W
उत्तर. 125 W

15. ट्रांसमिशन वोल्टेज कितनी होती है।

⚪ 440kv
⚪ 100kv
⚪ 220kv
⚪ 500kv
उत्तर. 220kv

16. अतिरिक्त उच्च वोल्टेज कितने वोल्ट से अधिक होती है ।

⚪ 30000 Volt
⚪ 32000 Volt
⚪ 35000 Volt
⚪ 36000 Volt
उत्तर. 35000 Volt

17. एयर ब्रेकर सर्किट का प्रयोग कितनी वोल्टेज तक किया जाता है।

⚪ 1000V, 200A
⚪ 600V, 160A
⚪ 600V, 16A
⚪ 500V, 10A
उत्तर. 600V, 160A

18. वह उपकरण जो अल्टरनेटर को चलाता है उसे कहते हैं?

⚪ मोटर
⚪ जनरेटर
⚪ प्राइम -मूवर
⚪ बायलर
उत्तर. प्राइम -मूवर

19. हाट प्लेट की प्लेटे किस धातु की बनी होती है ।

⚪ कास्ट आयरन
⚪ एल्यूमिनियम
⚪ कॉपर
⚪ माइल्ड स्टील
उत्तर. माइल्ड स्टील

20. थर्मर इलैक्ट्रिक पावर प्लांट में मुख्य ईंधन होता है।

⚪ पानी
⚪ कोयल
⚪ गैस
⚪ यूरेनियम
उत्तर. कोयल

21. लैम्प के कम या डिम जलने का क्या कारण है ।

⚪ बैक EMF का अधिक मात्रा में उत्पन्न होना
⚪ कम उत्पन्न होना
⚪ A तथा B
⚪ कोई नही
उत्तर. बैक EMF का अधिक मात्रा में उत्पन्न होना

22. अधिकतर विद्युतीय उपकरण किसके प्रभाव पर कार्य करते है ।

⚪ विद्युत
⚪ ऊष्मा
⚪ इन्सुलेशन
⚪ पोर्सलीन
उत्तर. ऊष्मा

23. LT का पूर्ण अर्थ बताएँ।

⚪ लो टेंशन
⚪ लाइव ट्रांसफारमर
⚪ A और B
⚪ कोई नहीं
उत्तर. लो टेंशन

24. प्राकृति द्वारा प्राप्त ऊर्जा साधनों को – – – – कहते है।

⚪ प्राईमरी
⚪ सैकेंडरी
⚪ डीजल
⚪ थर्मल
उत्तर. प्राईमरी

25. डैड सिरों पर इंसुलेटर प्रयोग किए जाते हैं।

⚪ पिन टाइप इंसुलेटर
⚪ शैकल टाइप इंसुलेटर
⚪ ऐग टाइप इंसुलेटर
⚪ सस्पैंशन टाइप इंसुलेटर
उत्तर. शैकल टाइप इंसुलेटर

26. पंखे की गति को कम या अधिक करने वाले उपकरण को क्या कहते है ।

⚪ रोटर
⚪ स्टार्टर
⚪ कपेस्टर
⚪ रेगुलेटर
उत्तर. रेगुलेटर

27. इन में से क्या ओवार हेड लाईन का प्रकार है।

⚪ हॉरीजॉटल
⚪ वर्टिकल
⚪ A और B
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. a और B

28. एक नए थर्मोस्टेट का प्रतिरोध कितना होना चाहिए ।

⚪ शून्य या बहुत कम
⚪ कि. ओह्म
⚪ बहुत अधिक
⚪ मैगा ओह्म
उत्तर. शून्य या बहुत कम

29. टरबाइन मुख्यतः कितने प्रकार की होती है।

⚪ दो
⚪ तीन
⚪ चार
⚪ पांच
उत्तर. दो

30. भारतीय विद्युत नियम के अनुसार लो वोल्टेज कितने से अधिक नही होनी चाहिए

⚪ 100 Volt
⚪ 200 Volt
⚪ 250 Volt
⚪ 240 Volt
उत्तर. 250 Volt

31. किसी उपकरण को जोड़ने वाली तीन कोर केबल में हरे रंग की तार किस लिए होती है।

⚪ प्यूट्रल
⚪ पॉजीटिव
⚪ अर्थ
⚪ मैन
उत्तर. पॉजीटिव

32. टावरों का प्रयोग अधिकतर में होता है।

⚪ ट्रांसमिशन में
⚪ डिस्ट्रीब्यूशन में
⚪ टेलिफोन में
⚪ स्ट्रीट लाइट में
उत्तर. ट्रांसमिशन में

33. रेफ्रिजरेटर का मुख्य भाग क्या होता है।

⚪ कम्प्रेशर
⚪ डीप फ्जिर
⚪ थर्मोस्टेट
⚪ कडेन्सर
उत्तर. कम्प्रेशर

34. स्टील के पोल कितने प्रकार के होते है।

⚪ 2
⚪ 4
⚪ 3
⚪ 5
उत्तर. 4

35. सप्लाई वोल्टेज में प्रतिशत की छूट मान्य होती है।

⚪ 2%
⚪ 3%
⚪ 5%
⚪ 6%
उत्तर. 5%

36. इन में से क्या एक विद्युत वितरण प्रणाली है।

⚪ रेडियल
⚪ रिंग
⚪ ग्रिड
⚪ उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

37. इनमें से कौन सा नियम वोल्टेज नियोन साइन के लिए है।

⚪ नियम 70
⚪ नियम 72
⚪ नियम 71
⚪ नियम 74
उत्तर. नियम 71

38. अधिकतर हीटिंग एलीमैंट निम्न में से किस धातु के बनाए जाते हैं।

⚪ एल्युमीनियम
⚪ यूरेका
⚪ नाइक्रोम
⚪ कॉपर
उत्तर. नाइक्रोम

39. गीजर का टैक किस धातयु का बना होता है

⚪ कास्ट आयरन
⚪ एल्यूमिनियम
⚪ कॉपर
⚪ सिल्वर
उत्तर. कॉपर

40. इलैक्ट्रिक पोल – – – से बनाये जाते है।

⚪ लकड़ी
⚪ पीतल
⚪ दोनों
⚪ स्टील
उत्तर. दोनों

41. ‘H’ टाइप केबल निम्न में से |⚪ वोल्टेज के लिए प्रयोग की जाती है।

⚪ 11KV
⚪ 33KV
⚪ 66KV
⚪ 132KV
उत्तर. 66KV

42. हाट – प्लेट की प्लेटें किस धातु की बनी होती हैं?

⚪ कॉपर
⚪ स्टील
⚪ माइल्ड स्टील
⚪ अभ्रक
उत्तर. माइल्ड स्टील

43. किस नियम के अनुसार सभी चीजें जिन्हे विद्युत के कार्य में प्रयोग किया गया हो सभी अर्थ होनी चाहिए

⚪ नियम 50 .
⚪ नियम 51
⚪ नियम 52
⚪ नियम 54
उत्तर. नियम 51

44. भारतीय विद्युत नियम कब लागू हुए

⚪ 1950
⚪ 1952
⚪ 1954
⚪ 1956
उत्तर. 1956

45. NTPC का पूर्ण अर्थ बताएँ।

⚪ नैशनल टेम्परेचर पोटेक्शन कम्पनी
⚪ नैशनल ट्रांसफोरमर प्रोडक्शन कम्पनी
⚪ नैशनल थर्मल पावर कारपोरेशन
⚪ कोई नहीं
उत्तर. नैशनल थर्मल पावर कारपोरेशन

46. ट्रांसमिशन लाइन में निम्न में से कौन सी तारें प्रयोग की जाती है।

⚪ आयरन तारें
⚪ एल्युमीनियम तारें
⚪ कॉपर तारें
⚪ A.C.S.R. तारें
उत्तर. A.C.S.R. तारें

47. थर्मल पावर को कच्चे पावर के रूप में — का प्रयोग होता है।

⚪ पानी
⚪ कोयला
⚪ हवा
⚪ डीजल
उत्तर. कोयला

48. उस जनरेटिंग स्टेशन का नाम बताइए जिसमें विद्युत यूरेनियम द्वारा उत्पन्न की जाती है?

⚪ हाइड्रो-इलैक्ट्रिक जनरेटिंग स्टेशन
⚪ थर्मल-इलैक्ट्रिक जनरेटिंग स्टेशन
⚪ डीजल जनरेटिंग स्टेशन
⚪ न्यूक्लियर जनरेटिंग स्टेशन
उत्तर. न्यूक्लियर जनरेटिंग स्टेशन

49. इमर्शन राड के एलिमेंट में कौन सा पदार्थ भरा जाता है

⚪ ग्लासवूल
⚪ अभ्रक
⚪ चीनी मिट्टी
⚪ मैग्नीशियम आक्साइड
उत्तर. मैग्नीशियम आक्साइड

50. किस रूल के अनुसार कोई भी लाईव कडक्टर या भाग खुला नही होना चाहिए।

⚪ नियम 50
⚪ नियम 30
⚪ नियम 47
⚪ नियम 48
उत्तर. नियम 50

इस पोस्ट में आपको आईटीआई पेपर इन हिंदी 2018 Iti Electrician Question Paper In Hindi इलेक्ट्रीशियन थ्योरी नोट्स इन हिंदी पीडीएफ इलेक्ट्रीशियन थ्योरी इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन नोट्स इन हिंदी पीडीएफ इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक फ्री ऑनलाइन टेस्ट में दिए है . इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button