एलईडी टेलीविज़न कितने वाट का होता है
एलईडी टेलीविज़न कितने वाट का होता है एलईडी TV का कितना बिल आता है टेलीविज़न एलईडी कितनी बिजली की खपत करता है टेलीविज़न एलईडी का 1 घंटे का बिजली का बिल
40 इंच तक के एलइडी टेलीविजन का लोड 60 watt तक होता है. और जैसे-जैसे टेलीविजन का साइज बड़ा होता जाएगा वैसे-वैसे उसका लोड भी बढ़ जाता है लेकिन इसके लोड में कुछ ज्यादा अंतर नहीं आता अगर एलईडी टेलीविजन के स्पीकर ज्यादा बड़े हैं या अच्छी क्वालिटी के हैं तो उनका लो थोड़ा सा और ज्यादा हो जाता है.