कन्ड्यूट पाइप वायरिंग (Conduit Pipe Wiring) क्या है?
इस वायरिंग विधि में केबल्स को कन्ड्यूट पाइप के अंदर स्थापित किया जाता है कन्ड्यूट पाइप अनेक प्रकार की होती है जैसे-आयरन कन्ड्यूट पाइप,पी.वी.सी. कन्ड्यूट पाइप आदि तथा फ्लेक्सिबल पी.वी.सी. कन्ड्यूट पाइप इनका आंतरिक व्यास 16 से 65 मिमी तक होता है.