कैप्स्टन लेथ (Capstan Lathe) क्या है
इस मशीन में एक साथ कई टूल कार्य करते है. इसके लिए इसमें एक कैप्स्टन है.ड (Capstan Head) लगा होता है. जो एक रैम (RAM) के ऊपर लगा होता है. यह रैम मशीनी बैंड पर लगी होती है. इस है.ड में कई टूल एक साथ बांध दिए जाते है. जो बारी-बारी से कार्यखंड पर कार्य करते है. कैप्स्टन लेथ पर औजारों की सेटिंग करने के लिए एक अनुभवी कारीगर की आवश्यकता होती है. परंतु उत्पादन निकालने के लिए ज्यादा अनुभवी कारीगर की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसी मशीनों में की सेटिंग में अधिक समय लगता है. परंतु उत्पादन में कम समय लगता है. इसलिए इन मशीनों का उपयोग मास प्रोडक्शन (Mass production) में किया जाता है.