कैप्स्टन लेथ (Capstan Lathe) क्या है

DWQA QuestionsCategory: Questionsकैप्स्टन लेथ (Capstan Lathe) क्या है
Madan Verma Staff asked 5 years ago

कैप्स्टन लेथ (Capstan Lathe) क्या है

1 Answers
Madan Verma Staff answered 5 years ago

इस मशीन में एक साथ कई टूल कार्य करते है. इसके लिए इसमें एक कैप्स्टन है.ड (Capstan Head) लगा होता है. जो एक रैम (RAM) के ऊपर लगा होता है. यह रैम मशीनी बैंड पर लगी होती है. इस है.ड में कई टूल एक साथ बांध दिए जाते है. जो बारी-बारी से कार्यखंड पर कार्य करते है. कैप्स्टन लेथ पर औजारों की सेटिंग करने के लिए एक अनुभवी कारीगर की आवश्यकता होती है. परंतु उत्पादन निकालने के लिए ज्यादा अनुभवी कारीगर की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसी मशीनों में की सेटिंग में अधिक समय लगता है. परंतु उत्पादन में कम समय लगता है. इसलिए इन मशीनों का उपयोग मास प्रोडक्शन (Mass production) में किया जाता है.

error: Content is protected !!
5kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 4kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में