खुला परिपथ (Open Circuit) क्या होता है?
जिस परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित न हो रही हो उसका प्रतिरोध अनंत हो वह खुला परिपथ कहलाता है लोड रही थी जनित्र का परिपथ खुला परिपथ होता है इस प्रकार स्विचरहित एवं लोड रहित सॉकेट का परिपथ खुला परिपथ होता है खुले परिपथ के संयोजक सिरों पर विद्युत वाहक बल तो विद्यमान होता है परंतु परिपथ खुला होने के कारण विद्युत धारा प्रवाह का मान शून्य होता है