ट्यूब लाइट कितने वाट का होता है
ट्यूब लाइट कितने वाट का होता है ट्यूब लाइट का कितना बिल आता है ट्यूब लाइट कितनी बिजली की खपत करता है ट्यूब लाइट का 1 घंटे का बिजली का बिल
ट्यूबलाइट का इस्तेमाल भी सीएफएल लाइट्स की तरह काफी कम हो गया है क्योंकि यह सीएफएल लाइट की तरह ही ज्यादा लाइट की एकाउंट करते हैं अगर एक 40 watt की ट्यूबलाइट की जगह 22 watt का एलईडी बल्ब लगा दिया जाए तो है उस ट्यूबलाइट से कहीं ज्यादा लाइट देगा इसीलिए ट्यूबलाइट की जगह बी एल ई डी बल्ब का इस्तेमाल किया जा रहा है. मार्केट में आपको18 watt से लेकर 40 watt तक की ट्यूबलाइट देखने को मिलेगी.