निकिल आयरन सैल (Nickel Iron Salon) क्या होता हैं?
लैड एसिड सेल काफी बड़े आकार के होने के कारण निकिल आयरन द्वितीयक सैल ने इनका स्थान ले लिया है जिन्हें एडिसन सैल भी कहते हैं एक स्टील के पात्र में निकिल आलेपित स्टील की बेलनाकार धन प्लेटे होती है यह प्लेटे निकिल आलेपित स्टील रिबन को नली के रूप में लपेटकर बनाई जाती है इन प्लेटो में निकिल हाइड्रेट की लुगदी भरी जाती है.