पाइप डाई (Pipe Die) क्या है

DWQA QuestionsCategory: Questionsपाइप डाई (Pipe Die) क्या है
Madan Verma Staff asked 5 years ago

पाइप डाई (Pipe Die) क्या है

2 Answers
Madan Verma Staff answered 5 years ago

इस डाई का इस्तेमाल ज्यादातर पाइपों में चूड़ियां बनाने के लिए किया जाता है. इसके लिए भी डाई ब्लॉक का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें दो या चार बिटों में डाई फीट की गयी होती है. एडजस्टेबिल डाई के समान होती है. इसमें भी साइज को कम या ज्यादा करने के लिए दो एडजस्टिंग स्क्रू होते है.

Madan Verma Staff answered 5 years ago

स्पीड लेथ मशीन बहुत ही साधारण आकार की होती है. इसके स्पिण्डल की स्पीड 1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट तक होती है. इसमें स्पीड बदलने के लिए स्टैप पुली (Step Pulley) की व्यवस्था रहती है. इन मशीनों में पावर फीड (Power Feed) की व्यवस्था नहीं होती, अंत: लीड स्क्रू (Lead Screw) नहीं लगा होता, फीड देने के लिए है.ण्डिल को हाथ द्वारा घुमाया जाता है. इस मशीन का इस्तेमाल मुलायम धातुओ या लकडी को खरादने के लिए किया जाता है. इसका अन्य प्रकार के ऑपरेशनों जैसे स्पिनिंग (Spinning), बैलेन्सिंग (balancing), पॉलिश (polishing), करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

error: Content is protected !!
5kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 4kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में