पाइप डाई (Pipe Die) क्या है
इस डाई का इस्तेमाल ज्यादातर पाइपों में चूड़ियां बनाने के लिए किया जाता है. इसके लिए भी डाई ब्लॉक का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें दो या चार बिटों में डाई फीट की गयी होती है. एडजस्टेबिल डाई के समान होती है. इसमें भी साइज को कम या ज्यादा करने के लिए दो एडजस्टिंग स्क्रू होते है.
स्पीड लेथ मशीन बहुत ही साधारण आकार की होती है. इसके स्पिण्डल की स्पीड 1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट तक होती है. इसमें स्पीड बदलने के लिए स्टैप पुली (Step Pulley) की व्यवस्था रहती है. इन मशीनों में पावर फीड (Power Feed) की व्यवस्था नहीं होती, अंत: लीड स्क्रू (Lead Screw) नहीं लगा होता, फीड देने के लिए है.ण्डिल को हाथ द्वारा घुमाया जाता है. इस मशीन का इस्तेमाल मुलायम धातुओ या लकडी को खरादने के लिए किया जाता है. इसका अन्य प्रकार के ऑपरेशनों जैसे स्पिनिंग (Spinning), बैलेन्सिंग (balancing), पॉलिश (polishing), करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.