फ्लेमिंग का बायाँ हस्त नियम (Fleming’s Left Hand Rule) क्या है?
फ्लेमिंग का बायाँ हस्त नियम (Fleming’s Left Hand Rule) क्या है?
फ्लेमिंग के राइट हैंड का नियम फ्लेमिंग का दाहिने हाथ का नियम फ्लेमिंग बाएं हाथ के नियम के लिए लागू है फ्लेमिंग बाएँ हाथ के नियम के लिए लागू है अंगूठे का नियम मैक्सवेल राइट हैंड रूल राइट हैंड थंब रूल इन हिंदी फ्लेमिंग के बाएँ हाथ नियम वर्कशीट
यदि बायाँ हाथ की प्रथम दो उंगुलियों तथा अंगूठे को परस्पर समकोण बनाते हुए इस प्रकार फैलाया जाए की पहली उंगुली चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और बीच कि दूसरी उंगुली चालक विद्युत धारा प्रवाह की दिशा को इंगित करें तो अंगूठा चालक की घुमाव दिशा को इंगित करेगा इस नियम का इस्तेमाल मोटर के लिए करते हैं.