मल्टीवाइब्रेटर (Multivibrator) क्या है?
मटीवाइब्रेटर एक विशेष प्रकार का ऑसिलेटर सर्किट है जिसमें दो ट्रॉसिम्टर प्रयोग किये जाते हैं। इसमें एक स्टेज के आउटपुट से दूसरी स्टेज के इनपुट को फीडबैक दिया जाता है। यह सर्किट अपनी मूल फ्रीक्वेंसी के साथ-साथ अनेक हार्मोनिक फ्रीक्वेंसीज भी पैदा करता है, इसीलिए इसका नाम मल्टीवाइब्रेटर रखा गया है। बाह्य ट्रिगर या सिंक पल्स देने पर यह सर्किट, पल्स फ्रीक्वेंसी पर ऑसिलेट करने लगता है और इसके द्वारा पैदा की गई फ्रीक्वेंसी का मान स्थिर रहता है। ये ऑसिलेटर, कार्य प्रचालन स्थिरता के आधार पर निम्न तीन प्रकार के होते हैं
1. एस्टेबल या फ्री-रनिंग
2. मोनोस्टेबल
3. बाइस्टेबल