लैकलांची सैल (Leclanche Cell) क्या होता हैं?
वोल्टैइक तथा डेनियल सैलो में गंधक का अम्ल इस्तेमाल किया जाता है परंतु लैकलांची ने अम्ल रहित प्रकार के प्राथमिक सैल का निर्माण किया इसमें कांच के बेलनाकार पात्र में अमोनियम क्लोराइड का घोल भरा जाता है जो इलेक्ट्रोलाइट का कार्य करता है पात्र के बीच में एक लंबे बेलनाकार सरंध्र-पात्र में मैंगनीज डाइऑक्साइड चूर्ण भरा जाता है और उसके बीच में एक कार्बन की छड़ स्थापित की जाती है कार्बन की छड़ एनोड का कार्य करती है और मैग्नीज डाइऑक्साइड विध्रुवका कार्य करता है.