3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है

DWQA QuestionsCategory: Questions3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है
Madan Verma Staff asked 4 years ago

3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है 3 kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना आता है, 3kw सोलर पैनल की कीमत कितनी है , 3kw के सोलर इनवर्टर की कीमत कितनी है

3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है

4 Answers
Madan Verma Staff answered 4 years ago

अगर आप अपने घर पर 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सोलर सिस्टम दो प्रकार का होता है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम.
सोलर सिस्टम मेन सप्लाई आने के बाद में काम करता है और मैन सप्लाई ना होने पर यह काम नहीं करता यांकी आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में कोई पावर नहीं मिलती.
तो 3 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 225000 रुपए में मिलेगा.
इसमें आपको 3 किलो वाट का इनवर्टर मिलेगा और
3 किलो वाट के सोलर पैनल मिलते हैं

और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में भी पावर सप्लाई मिलती रहती है क्योंकि इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है तो जैसे ही आपके इलेक्ट्रिसिटी जाती है तो आपको बैटरी के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी मिलने लगती है यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है यह 3 किलो वाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 93000 रुपए में मिलेगा क्योंकि इसमें बैटरी और लगती है तो बैटरी की कीमत ज्यादा होने के कारण यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से महंगा होता है.

इसमें आपको 3 kw का इनवर्टर मिलेगा
150h की 4 बैटरी मिलेंगे
और 3 kwp (325*9 panels) के पैनल मिलेंगे.
अगर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को आप खुद से इंस्टॉल करते हैं तो यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा.

Alok verma answered 4 years ago

Mera naam alok Verma hai aur main sitapur mahmudabad ka rahne Wala hunn.
Mere pass 3kg watt ka paenal hai aur battrys bhi hai fir uske baad kitni cost ayegi

Kailash jat answered 4 years ago

 सर मेरे पास 3.5kw का इनवर्टर और 325वाट के4पैनल हैऔर150ah की4बैटरियां है मुझे2hp का चक्की मोटर चलानी है क्या करे
 
 

Praful warulkar answered 4 years ago

Sir mujhe structure k bare mai bhi knowldge chahiye tha kitne types and kaise install karte hai

error: Content is protected !!
5kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 4kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में