ITI

क्या इनवर्टर AC को इनवर्टर पर चलाया जा सकता है

क्या इनवर्टर AC को इनवर्टर पर चलाया जा सकता है

गर्मियों में गर्मी से बचने के लिए हम कूलर पंखे इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा गर्मी से बचाने के लिए हम एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसी बहुत सारी जगह शहर गांव होते हैं जहां पर बिजली हर समय उपलब्ध नहीं होती इसीलिए कुछ लोग ऐसी को इनवर्टर पर चलाने की सोचते हैं

आजकल मार्केट में आपको इन्वर्टर एसी देखने को मिलते हैं और सभी का यही मानना होता है कि इन्वर्टर एसी को हम अपने घरवाले इनवर्टर पर चला सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता एक नॉर्मल इन्वर्टर एसी को नहीं चला सकता. लेकिन ऐसा नहीं है कि इन्वर्टर एसी या नार्मल ऐसी किसी भी इनवर्टर पर ना चल सके. हम इन्वर्टर एसी या नॉर्मल एसी को इनवर्टर पर चला सकते हैं इसके लिए आपको ऐसी की पावर इनपुट के आधार पर इनवर्टर लगवाना होगा.

इनवर्टर पर AC कैसे चलेगा

Inverter ac in hindi : इनवर्टर पर एसी चलाने से पहले आपको अपने घर में लगा एयर कंडीशनर देखना होगा कि एयर कंडीशनर चलने के लिए कितनी पावर लेता है. मान लीजिए कि आपके घर पर 1.5 Ton 3 Star BEE Rating 2018 का एयर कंडीशनर लगा है जिसकी power consumption लगभग 1900 W होगी. अब अगर आप इस एयर कंडीशनर को इनवर्टर पर चलाना चाहते हैं तो आपके घर में चलने वाला सारा लोड और 1900 w लोड को जोड़कर देखें. अगर आप सिर्फ एयर कंडीशनर को ही इनवर्टर पर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 3kva का इनवर्टर खरीदना होगा .

3 kva के इनवर्टर पर आप लगभग 2400 W तक का लोड चला सकते हैं. लेकिन अगर आप ऐसी को इनवर्टर चला रहे हैं तो इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपके इनवर्टर पर कितनी बैटरी लगाई है. अगर आप ज्यादा देर तक इनवर्टर ऐसी चलाना चाहते हैं. है तो आपके इनवर्टर पर ज्यादा बैटरी होनी चाहिए. 4 बैटरी वाला इनवर्टर आपको लगभग 2-3 घंटे का बैकअप दे सकता है. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा देर चलाना चाहते हैं तो आपके पास या तो बैटरी या ज्यादा होनी चाहिए या आपके पास सोलर पैनल होने चाहिए.

अगर आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं तो आपको 3kva का सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहिए जिसके साथ में आप अपने सोलर पैनल को आसानी से जोड़ पाएंगे और जितनी ज्यादा सोलर प्लेट आप खरीदेंगे उतना ही अच्छा आपको बैटरी बैकअप मिलेगा अगर आप 3000 W के सोलर पैनल खरीदते हैं तो आप लगभग 8-9 घंटे अपनी ऐसी को इनवर्टर पर चला सकते हैं लेकिन इसके लिए सोलर पैनल पर कम से कम 7-8 घंटे तक सूरज की रोशनी आनी चाहिए जिससे कि आपका एयर कंडीशनर सोलर पैनल पर चलता रहेगा.

सोलर पैनल पर एयर कंडीशनर कैसे चलाएं

जैसा कि ऊपर आपको बताया गया है अगर आप इनवर्टर पर सोलर पैनल के साथ में AC को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 3000W के सोलर पैनल लगवाने पड़ेंगे. अगर आप सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और आपको नहीं पता कि सोलर पैनल लगवाने पर कितना खर्चा आएगा तो नीचे आपको इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

सोलर पैनल की बात करते हैं तो आपको यह काफी महंगे पड़ेंगे क्योंकि 3kva का सोलर इनवर्टर आपको कम से कम 40,000 रुपए में मिलेगा और 4 बैटरी आपको लगभग 40,000-45,000 रुपए में मिलेंगे. और 3000 W के सोलर पैनल आपको कंपनी के आधार पर मिलेंगे आप जितने अच्छे सोलर पैनल लेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको देने पड़ेंगे अगर हम एक नॉर्मल कीमत 30 रुपए per Watt लगाते हैं तो आपको 90,000 के सोलर पैनल खरीदने होंगे और 84,000 का सोलर इन्वर्टर तो ऐसे आपको 1,75,000 रुपए लगाने होंगे तभी आप सारा दिन इसी को इनवर्टर पर चला सकते हैं और इसका आपको कोई भी बिल नहीं भरना पड़ेगा क्योंकि सोलर लाइट हमें बिल्कुल फ्री में मिलती है. अगर आप 1,75,000 लगा सकते हैं तो आप सारा दिन फ्री में एयर कंडीशनर को चला सकते हैं.

1 Ton Hybrid Solar AC Specifications

अगर आप 1 टन का एसी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे एयर कंडीशनर और सोलर पैनल कि कुछ स्पेसिफिकेशन दिखाई गई है इन्हें ध्यान पूर्वक देखें यह 1 टन का एसी चलाने के लिए कम से कम चाहिए.

Performance Specification:

Capacity 1 Ton
Model No. VSN35.WV2
Star Rating 5
ERR 3.51
Cooling / Heating BTU/h 12000
Air Circulation (msq/h) 650
Refrigerant R-410A
Condenser Copper

Electrical Specifications

Power Supply Volt 230V
Power Input Wattage 998 w
Running Current AMP 4.47 amp

System Specifications:

Air Filters Anti Bactria, Vitamin C, Titanium Di-Oxide
Air Flow 4 Way Swing
Panel Display Digital
Remote Control LCD
Noise Levels 33
Indoor Dimensions W-985, H-270, D-210, Weight-9KG
Outdoor Dimensions W-780, H-540, D-260, Weight-30KG

Solar System Specification:

Solar Panels 1.5 kW
6 Nos. x 250W
Solar Inverter 2.5 kVA Off Grid
Solar Batteries (Optional) 4 Nos x 150 AH
Solar Accessories Standard

1.5 Ton Hybrid Solar AC Specifications:

अगर आप 1.5 टन का एसी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे एयर कंडीशनर और सोलर पैनल कि कुछ स्पेसिफिकेशन दिखाई गई है इन्हें ध्यान पूर्वक देखें यह 1.5 टन का एसी चलाने के लिए कम से कम चाहिए.

Performance Specification:

Capacity 1.5 Ton
Model No. VSN55.WV2
Star Rating 5
ERR 5
Cooling / Heating BTU/h 18000
Air Circulation (msq/h) 900
Refrigerant R-410A
Condenser Copper

Electrical Specifications

Power Supply Volt 230V
Power Input Wattage 1451 W
Running Current AMP 6.54 amp

System Specifications:

Air Filters Anti Bactria, Vitamin C, Titanium Di-Oxide
Air Flow 4 Way Swing
Panel Display Digital
Remote Control LCD
Noise Levels 35
Indoor dimensions W-1070, H-300, D-240, Weight-11KG
Outdoor dimensions W-860, H-660, D-210, Weight-41KG

Solar System Specification:

Solar Panels 2.5 kW
10 Nos. x 250W
Solar Inverter 4 kVA Off Grid
Solar Batteries (Optional) 4 Nos x 210 AH
Solar Accessories Standard

तो ऐसे आप किसी भी एयर कंडीशनर को इनवर्टर पर चला सकते हैं लेकिन आप अपने घर में अगर आपके नॉर्मल इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर आप इनवर्टर AC या नॉर्मल AC नहीं चला सकते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button