6 kw Solar System Price In India 2022

6 kw Solar System Price In India 2022

आज हम बात करने वालें है 6 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारें में की आपको 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कौनसा इन्वर्टर लेना चाहिए इन्वर्टर का प्राइस कितना होगा और 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको कितने सोलर पैनल लेने होंगें और सोलर पैनल का प्राइस कितना हो सकता 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको कितनी बैटरी लेनी होंगी.

तो यहाँ पर हम आपको कम्पलीट 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारें में जानकारी देने वालें है तो यदि आप भी अपने घर के लिए 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम लेने के बारें में सोच रहे हैं तो आप इस पोस्ट को ऊपर से लेकर निचे तक जरुर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जायेगा की आपको 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कौन – कौन सी चीज लेनी होगी तो चलिए शुरू करते है.

Waaree WEM 7500 Solar Off-Grid PCU Price Specifications

हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Waaree कंपनी का 7500 VA का ऑफ ग्रिड सोलर पीसीयू यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह 7500 VA का है तो इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं यह MPPT टाइप का है तो इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एंपियर दी गई है यदि बात करें इस इन्वर्टर की v.o.c की तो इसकी v.o.c 280 वोल्ट दी गई है.

इस इन्वर्टर के ऊपर आप 7500 तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं यह इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 120 वोल्ट है तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगनी होगी तो यह तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर की प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 79,850 दिया गया है.

तो यह इन्वर्टर वैसे तो 7500 VA का है लेकिन इस पर आप लोड 6 किलोवाट तक ही चला सकते है हाँ सोलर पैनल आप इस पर 7500 वाट तक के लगा सकते है.

Lento 7.5Kva Solar Inverter Hybrid Solar Inverter

हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है Lento कंपनी का 7500 VA का सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर भी 7500 VA का है लेकिन इसके ऊपर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इनवर्टर PWM टाइप का है इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 27 एंपियर की गई है तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की v.o.c की तो इसकी v.o.c 180-220 वोल्ट दी गई है.

इस इन्वर्टर की की उपरोक्त 7500 तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यदि बात करें इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage के बारें में तो यह इन्वर्टर 120 वोल्ट को स्पोर्ट करता है तो इसके ऊपर आप 10 बैटरी लगा सकते है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 55,800 रूपये है.

Eastman 7500VA PWM Solar Inverter

हमारी लिस्ट में नंबर तीन पर है Eastman 7500VA PWM Solar Inverter यह इन्वर्टर भी 7500VA का है तो इस पर भी आप 6 किलोवाट तक का लोड आसानी से चला सकते है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के सोलर पैनल कैपेसिटी के बारें में तो इस पर आप 7500 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की v.o.c 180V – 220V है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है.

इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर 20 Amp है और इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 120 वोल्ट है तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगनी होगी तो ये तो होगी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 59,450 रूपये है.

Nexus 7.5 KVA MPPT Solar PCU

हामरी लिस्ट में नंबर 4 पर है Nexus का 7.5 KVA MPPT Solar PCU सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर भी 7.5 KVA का है लेकिन इस पर भी आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है यदि बात करें इस इन्वर्टर की सोलर पैनल की कैपेसिटी की तो इस पर आप 7.5 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है इसकी v.o.c की बात करें तो इस इन्वर्टर की v.o.c  144V – 360 V   है यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है.

और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 20 A है इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 96V, 120V यानि की इस पर आप 8 बैटरी भी लगा सकते है और 10 बैटरी भी लगा सकते है तो ये थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 59,500 दिया गया है.

Eapro MPPT 7500 VA Hybrid Solar Inverter

हमारी लिस्ट में नंबर पांच पर है Eapro कम्पनी का MPPT 7500 VA Hybrid Solar Inverter या भी 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और इसकी सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो इस पर आप 7.5 किलोवाट के तक सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की v.o.c 100V – 280 V (Standard) 180V-260V (UPS mode) दी गई है यह इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी वाला है.

इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह 70 A की करंट रेटिंग वाला है और यदि बात करें इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage के बारें में तो इसकी Nominal Battery Voltage 120 वोल्ट दी गई है तो इसके ऊपर आप 10 बैटरी लगा सकते है तो ये थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 79,599 दिया गया है.

तो यह थे हमारे 6 किलोवाट तक के लोड को चलाने के लिए सोलर इनवर्टर और इनके स्पेसिफिकेशन तो चलिए बात कर लेते सोलर पैनल के बारे में कि इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप कितने सोलर पैनल लगा सकते है और उनका क्या प्राइस है और 6 किलो वाट के सोलर पैनल हमें कितने रुपए में पड़ेंगे.

6 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

सोलर पैनल मार्केट में आपको कई प्रकार के देखने को मिलेंगे लेकिन अभी तक हमारे तीन प्रकार के सोलर पैनल ज्यादा पॉपुलर है एक है पॉलीक्रिस्टलाइन और दूसरा है मोनोक्रिस्टलाइन यह दोनों सोलर पैनल तो पुराने समय से ही चले आ रहे हैं लेकिन अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव आइ हैं तो हमारे बायफेशियल सोलर पैनल और आ गए हैं यह सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली बनाता है.

इसलिए इसका प्राइस जो है मार्केट में सभी सोलर पैनल के मुकाबले ज्यादा होता है और आगे चलकर आपको मार्केट में और भी अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिल जाएंगे तो यहां पर हम बात करने वाले हैं 3 टाइप के सोलर पैनल के प्राइस के बारे में और सोलर पैनल का प्राइस कई चीजों पर डिपेंड करता है.

जैसे कि ब्रांड यानी कि किस कंपनी का सोलर पैनल आप ले रहे हैं और दूसरी बात है आपका दुकानदार या फिर डीलर जहां से आप सोलर पैनल खरीद रहें है वह आपको किस रेट सोलर पैनल लगा रहा है तो चलिए हम आपको यहां पर 7500 वाट के सोलर पैनल का प्राइस बता देते हैं.

1. पॉलीक्रिस्टलाइन = 2,10,000 (Rs.28/w)
2. MONO PERC = 2,47,500 (Rs.33/w)
3. Bifacial = 3,15,000 (Rs.42/w)

तो यहां पर हमने आपको 7500 वाट के सोलर पैनल का प्राइस बता दिया है और तीनों टाइप के सोलर पैनल का प्राइस बता दिया है तो अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप का कितना प्राइस है उस हिसाब से आप सोलर पैनल खरीद सकते हैं

6 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए बैटरीयों की कीमत

बैटरी खरीदने से पहले आपको यह देखना होगा कि आप का इन्वर्टर कितनी बैटरीयों को सपोर्ट करता है यानी कि 10 बैटरी आपके इन्वर्टर के ऊपर लगेगी या फिर 8 बैटरी इस तरह से तो हमने यहां पर आपको जो इन्वर्टर बतायें है यह 8 बैटरी वाले भी है और 10 बैटरी वाले भी है तो मार्केट में डेड सो एस की एक बैटरी का प्राइस लगभग ₹14000 चल रहा है.

क्योंकि अभी कुछ समय से सोलर सिस्टम के प्राइस बड़े हुए हैं तो बैटरी का प्राइस भी बढ़ चुका है तो एक बैटरी के 14,000 आपको मान कर चलने होंगे और यदि 10 बैटरी आपके इन्वर्टर के पर लगती हैं तो आपको 10 बैटरीयों का प्राइस जोड़ना होगा तो 10 बैटरीयों का प्राइस करीब 1,40,000 होंगें.

यदि आप ज्यादा बैटरी बैकअप के लिए बड़ी बैटरी लेना चाहते हैं यानि ज्यादा Ah वाली बैटरी लेना चाहते हैं तो उसका प्राइस और बढ़ जाता है तो यह अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितने Ah की बैटरी की जरूरत है.

कम से कम कीमत का सोलर सिस्टम

1. सोलर इनवर्टर = Rs.55,800 (PWM)
2. सोलर बैटरी = Rs.1,40,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs. 2,47,500 (Mono PERC)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.70,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs. 5,13,300

सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम की कीमत

1. सोलर इनवर्टर = Rs. 59,500 (PWM)
2. सोलर बैटरी = Rs.1,40,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs. 2,47,500 (Mono PERC)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.70,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs. 5,17,000

तो यहां पर हमने आपको 6 किलो वाट के लोड चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, और बैटरी बैटरीयों के बारे में जानकारी दी है तो यहां पर हमने आपको जितने भी इन्वर्टरबताए हैं इन पर आप 6 किलो वाट का लोड आसानी से चला सकते हैं तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल ही या फिर सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते है इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top