Solar System

सबसे बढ़िया बैटरी कौन सी कंपनी का है Best Battery For Home

सबसे बढ़िया बैटरी कौन सी कंपनी का है Best Battery For Home

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि इन्वर्टर की सबसे बढ़िया बैटरी कौन सी कंपनी की है और आप अपने घर के लिए कौन सी कंपनी की बैटरी खरीद सकते हैं और कौन सी बैटरी कितना बैटरी बैकअप देती है इन सभी के बारे में हम आपको यहां पर पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले हैं तो अभी गर्मियों का समय चल रहा है तो बैटरी बैकअप की लगभग सभी को जरूरत होगी क्योंकि हमारे घर में मेन सप्लाई जब भी ऑफ हो जाती है.

तो हमारे घर में 1 मिनट भी हमें पंखे और कूलर के बिना गुजारना मुश्किल हो जाता है और वैसे भी गर्मियों में टेंपरेचर बहुत ज्यादा होता है तो लोग अपने घर में एयर कंडीशनर चला रहे हैं लेकिन जो नॉर्मल घर होते हैं उनका बजट सिर्फ कूलर और पंखे चलाने का ही होता है और सबसे ज्यादा लाइट की भी उन लोगों को ही जरूरत होती है क्योंकि जिनके पास बजट अच्छा है उनको उन्होंने अपने घर में बड़े-बड़े सोलर सिस्टम लगवाए हुए हैं.

सबसे बढ़िया बैटरी कौन सी कंपनी का है Best Battery For Home

लेकिन जब एक नॉर्मल घर की बात आती है तो वहां पर एक या फिर 2 बैटरी का ही बजट होता है और वहां पर उन लोगों को बैटरी बैकअप की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ताकि वह लोग अपने दिन के समय में काम करके रात के समय में आराम कर सके तो यहां पर हम आपको कुछ कंपनी की बैटरी की डिटेल बताएंगे और उनके प्राइस आपको बताएंगे तो आप अपने बजट के हिसाब से उनमें से अपने लिए बैटरी खरीद सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं. तो यहां पर हम 150ah से ऊपर की कैपेसिटी की सोलर बैटरी के बारें में बात करेंगें यदि हम 40Ah,75ah,100ah की बैटरी के बारे में बात करेंगें तो हमारी बैटरी ज्यादा हो जाएगी है.

1 फ्रिज 1 वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

यह पोस्ट ज्यादा बड़ी हो जाएगी इसलिए हर कंपनी की 2-2, 3-3 बैटरी की डिटेल आपको बताएंगे और उनके प्राइस के बारे में आपको जानकारी देंगें क्योंकि हमारे घर में ज्यादातर 150ah,165ah,180ah और 200ah की बैटरी इस्तेमाल होती है आप यदि आप भी अपने घर के लिए सोलर बैटरी लेने के बारें मैं सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को सुरु से लेकर लास्ट तक जरुर देखें.

1. 100Ah Solar Battery Price 2022

100ah की बैटरी का इस्तेमाल आप थोड़े बैटरी बैकअप के लिए कर सकते हैं मान लीजिये आप अपने इनवर्टर को दुकान में या फिर अपने ऑफिस में यूज कर रहें हैं तो वहां पर आपको ज्यादा लोड चलाने की जरूरत नहीं होती है आप यदि दुकान में यूज कर रहे हैं या फिर ऑफिस में अपने इनवर्टर को यूज कर रहे हैं तो वहां पर आपको एक या दो सीलिंग फैन और एक या फिर दो बल्ब ऑन करने की जरूरत होती है.

इतना लोड आप 100ah की बैटरी के ऊपर चला सकते हैं और यदि आपको कम बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप 100ah की बैटरी ले सकते हैं तो नीचे हमने यहां पर आपको कुछ 100Ah की बैटरीयों की डिटेल दी है और उनका प्राइस बताया है तो आप अपने हिसाब से इनमें से कोई भी बैटरी खरीद सकते हैं.

Brand Luminous Exide Livfast Okaya
Model ILST 12042 6LMS100 LFS 5100H ST100H
Type Solar Solar Solar Solar
Rating 100Ah@C10 100Ah@C10 100Ah@C10 100Ah@C10
Warranty 42 Months 36 Months 60 Months 36 Months
Weight 40.5kg 43kg 52.4kg 39kg
Price Rs. 9,500 Rs. 10,400 Rs. 9,000 Rs. 12,600

2.150Ah Solar Battery Price 2022

ज्यादातर घरों में आपको 150Ah की बैटरी देखने को मिलेगी और यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप सोलर बैटरी लेते है या फिर नार्मल 150ah की बैटरी एक मीडियम साइज और मिड प्राइस की बैटरी है इसका ना ही तो प्राइस ज्यादा होता है और ना ही इसका Ah कम है यह 150Ah की बैटरी हमारे घर के उपकरणों को आसानी से 5 से 6 घंटे तक चला देती है.

इसका बैटरी बैकअप भी ठीक है और यह प्राइस में भी ठीक रहती है तो आप चाहे आज के समय में किसी के भी घर में जाकर देखोगे जहां पर इनवर्टर है तो वहां पर आपको यह 150Ah की बैटरी ही देखने को मिलेगी इसलिए यह 150Ah की बैटरी बहुत ही ज्यादा फेमस है.

यह नहीं कि यह एक सिंगल बैटरी वाले इनवर्टर के साथ या फिर डबल बैटरी वाले इनवर्टर के साथ में काम में आती है इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े सोलर सिस्टम में भी किया जाता है तो ज्यादातर घरों में डबल बैटरी वाला या फिर सिंगल बैटरी वाला इनवर्टर होता है तो वहां पर भी इसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है तो यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की.

Brand Luminous Patanjali UTL Exide Okaya
Model ILTJ 18148 PTB-15000TT UST1560 6LMS150 ST150H
Type Solar Solar Solar Solar Solar
Rating 150Ah@C10 150Ah@C10 150Ah@C10 150Ah@C10 150Ah@C10
Warranty 48 Months 48,60 Months 60 Months 36 Months 36 Months
Weight 52.5kg 60.25kg 37.5kg 43kg 56kg
Price Rs. 12,500 Rs. 14,700 Rs. 18,116 Rs. 14,000 Rs. 16,000

तो यहाँ पर हमने आपको 5 अलग अलग कम्पनी की 150ah की सोलर बैटरी की स्पेसिफिकेशन और प्राइस की लिस्ट आपको देदी है तो यदि आपको अपने घर के लिए 150ah की बैटरी की जरूरत है यों आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी बैटरी ले सकते है ये सभी बैटरी भारत की जानी मानी कम्पनीयों की है और इनमें कोई कमी नहीं है बस इनकी वारंटी के हिसाब से इनके प्राइस में अंतर है.

Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया

3.180Ah Solar Battery Price 2022

180Ah की बैटरी का बैटरी बैकअप 150Ah की बैटरी से थोड़ा सा ज्यादा होता है तो यदि आप एक बैटरी वाले इनवर्टर के लिए बैटरी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 180Ah की बैटरी भी ले सकते हैं यह आपको 150Ah की बैटरी से थोड़ा सा ज्यादा बैटरी बैकअप दे देगी.

लगभग आपको इसका प्राइस 150Ah की बैटरी के आस-पास में ही देखने को मिलेगा मान लीजिये हमारी 150Ah की बैटरी 14000 में आती है तो लगभग 15000 में आपको 180Ah की बैटरी देखने को मिल जाएगी तो इसका बैटरी बैकअप थोड़ा सा ज्यादा होता है तो आप इस बैटरी को भी ले सकते हैं.

Brand Luminous Livfast Eastman
Model ILTJ 24036 LFS 5180HP EM18060TS
Type Solar Solar Solar
Rating 180Ah@C10 180Ah@C10 180Ah@C20
Warranty 36 Months 37-60 Months 60 Months
Weight 54kg 53kg 52.5kg
Price Rs. 16,500 Rs. 15,500 Rs. 18,000

4.200Ah Solar Battery Price 2022

200 की बैटरी का बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा होता है तो यदि आपको कहीं पर कम लोड ज्यादा देर के लिए चलाना है मान लीजिये आपको एक बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर एक कूलर पूरी रात चलाना है तो आप 200h की बैटरी का यूज कर सकते हैं या फिर 300/400 तक का लोड यदि आपको पूरी रात चलाना है तो आप इस 200Ah की बैटरी को ले सकते हैं.

कहने का मतलब यह है कि ज्यादा बैटरी बैकअप की जहां पर आपको जरूरत होती है तो वहां पर आप ज्यादा Ah की बैटरी को ले सकते हैं जैसे 200Ah, 250Ah, 300Ah इस तरह से तो नीचे हमने आपको यहां पर कुछ कंपनियों की 200Ah की बैटरी की डिटेल और उनके प्राइस बताएं हैं तो यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत हो तो आप इन कंपनी में से कोई भी बैटरी ले सकते हैं अपने बजट के हिसाब से

Brand Luminous Patanjali UTL Exide Okaya
Model ILTT 25060 PTB-15000TT UST2036 6LMS200 ST200H
Type Solar Solar Solar Solar Solar
Rating 200Ah@C10 200Ah@C10 200Ah@C10 200Ah@C10 200Ah@C10
Warranty 60 Months 60 Months 36 Months 36 Months 36 Months
Weight Approx 60kg 62.8kg 46.5kg 65kg 67.5kg
Price Rs. 20,900 Rs. 20,100 Rs. 23,271 Rs. 16,500 Rs. 21,510

तो यहां पर हमने आपको कुछ कंपनीयों की बैटरीयों के बारे में जानकारी दी है तो यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी खरीद सकते हैं और यदि आपको नॉर्मल दो-तीन घंटे के लिए बैटरी बैकअप की जरूरत है तो फिर आप 100Ah या फिर 150Ah तक की बैटरी खरीद सकते हैं तो यहां पर हमने आपको लुमिनस, पतंजलि, यूटीएल, एक्साइड, ओकाया, स्मार्टन जो कि भारत की टॉप कंपनी है.

इन कंपनियों की बैटरीयों के बारे में डिटेल दी है तो यदि आप अपने घर के लिए बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से अपने लिए कोई भी बैटरी खरीद सकते हैं इन बैटरीयों के साथ में आपको अच्छी खासी बैटरी मिल जाती है और इनका प्राइस भी ठीक है यदि आप मार्केट में से बैटरी को खरीदने जायेंगें तो वहां पर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है यदि आपको किसी कंपनी की बैटरी को खरीदना है.

तो आप उस कंपनी के डीलर से जाकर ही बैटरी को खरीदें क्योंकि मार्केट में बहुत सारे दुकानदार है जो कि आपके साथ फ्रॉड भी कर सकते हैं नकली बैटरी देकर तो जब भी आप जिस भी कंपनी की बैटरी को खरीदें तो उस कंपनी के डीलर से जाकर उसके बारे में जानकारी लें.

और फिर आप उस बैटरी को खरीदें और जब आप बैटरी खरीद ले तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप उस बैटरी को ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं ताकि आपका भविष्य में वारंटी कार्ड कभी गुम जाए तो आप ऑनलाइन वारंटी चेक करवा कर अपनी बैटरी को रिप्लेस करवा सकते हैं

तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button