Carpenter Trade Theory Questions Answer In Hindi

Carpenter Trade Theory Questions Answer In Hindi

कारपेंटर के ट्रेड से आईटीआई करने वाले विद्यार्थी या जिन विद्यार्थियों ने ITI से कारपेंटर का डिप्लोमा किया है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है .जो कि कारपेंटर की परीक्षा में आपके लिए फायदेमंद होगी और यह जानकारी एक कारपेंटर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है तो उसे बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

1. कंपास रंदे का सोल इस्पात की पत्ती धातु की बनी होती है.
2. 1 एकड़ = 4840 वर्ग गज
3. एक संधि कार्य को बनाने के लिए फॉर्मर चीजल छेनी का प्रयोग किया जाता है
4. स्पाइक्स लंबे मोटे कील है जोकि 2-5 सेमी लंबे होते है.
5. कारपेंटर में मुख्य रूप से काउंटर संक टेपर स्क्रू का प्रयोग किया जाता है.
6. वृक्ष की उम्र एनुअल रिंग से पता की जाती है.
7. नोटिंग प्रक्रिया लकड़ी मे नॉट को मार देना है.
8. लकड़ी में साधारणता छत के ढाचे ठीक करने के लिए छेद नहीं किए जाते हैं.
9. धनु आरी का प्रयोग बाह्य तथा आंतरिक वक्र काटने में होता है.
10. आरी के दांत की सेटिंग सरपेन टाइप होती है.

11. गोलची से कार्य के पश्चात स्क्यू रुखानी से कटाई में की जाती है.
12. दरवाजे के ऊपर जो अनाच्छादित भाग होता उसे लॉफ्ट कहते है.
13. खुरचनी के किनारे एक तेज धा बनी होती है जिसे बर कहा जाता है.
14. थिनर का कार्य पेंट की सुसंगति को कम करना है.
15. चेम्फरिंग का कोण 45 डिग्री होता है.
16. लकड़ी के टुकड़े की सतह को समान करने के लिए बीच जैक प्लेन औजार का प्रयोग किया जाता है
17. वर्ग जोड़ में दो भाग परस्पर लंबवत प्रकार से जुड़े रहते हैं.
18. दरवाजे खिड़की के हेड का वह भाग जो चिनाई में जाता है उसे होर्न कहते हैं.
19. बढ़ईगिरी के लिए बेंच की उपयुक्त लंबाई 3000 मिमी होती है.
20. कलमी जोड़ में दो भाग को परस्पर 90 डिग्री कोण पर जोड़ा जाता है.

21. राउटर का प्रयोग खांचों और नालियों को साफ तथा समतल करने में होता है.
22. 1 सेमी = 0.394 इंच
23. अनुप्रस्थ काट आरी में दांत का गुलट कोण 60 डिग्री होता है.
24. कर्तन गेज में पिन के स्थान पर इस्पात का एक कर्तन चाकू लगा रहता है.
25. सरलपट्टी पैमाना इंजीनियर का इस्पाती पैमाना कहा जाता है.
26. स्ट्रिप फर्श में स्ट्रिप की मोटाई 20 से 25 मिमी होती है.
27. रेती पर दाते सीधी धार छेनी से बनाए जाते हैं.
28. लकड़ी के टुकड़े के ऊपर समकोण स्टेप बनाने के लिए बीड प्लेन का प्रयोग किया जाता है
29. प्लेक फर्श प्लेंक की मोटाई 30 से 50 मिमी होती है.
30. लकड़ी के जोड़ को समकोण पर चेक करने के लिए ट्राई स्क्वायर औजार का प्रयोग किया जाता है.

31. दरवाजे और खिड़की की प्रेम का लोहे का भाग जोकि चिनाई उसे होल्ड फास्ट कहते हैं .
32. डॉग्स रॉट आइरन के टुकड़े होते हैं.
33. एक वक्रीय गोल टुकड़ा कंपास सा के द्वारा बनाया जाता है
34.सिजनिंग लकड़ी को से मुक्त करना है.
35. ग्रुवर ब्लेड साधारणता 3 मिमी से 16 मिमी तक चौड़े होते है
36. गोलनोक रुखानी का प्रयोग रुक्ष कटाई में किया जाता है.
37. स्टम्प जोड़ मार्टिस व टेनन जोड़ से मिलता-जुलता है.
38. बड़े लटटे से तख्ते बेड-सा आरे से बनाए जाते हैं.

इस पोस्ट में आपको carpenter trade theory carpentry objective questions carpentry objective questions pdf carpenter trade theory hindi carpentry test questions and answers carpentry questions and answers से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आप का अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं .

12 Comments
  1. Aniket jaiswal says

    Thanks sir carpenter thoury ki details dene ke liye carpenter ki details to mujhe kahi nhi mili but aap ke pass mili Thank you very much

  2. CHANDAN Kumar Yadav says

    इसका pdf बनाये option ke sath अभी खूब ज्यादा स्टूडेंट्स का पसंद है क्योंकि फिलहाल में Railways technician की exam hai

    1. Sachin says

      Yes hame bhi aapki mafat chahiy

  3. Skkararwal says

    Sir hlo .,.GI exam k liye basic aur saral hindi carpenter book jise jldi padh ske aur smjh ske, bataiye….nahi mil Rahi…. knowledge me bhi nahi….

  4. Skkararwal says

    Sir hlo .,.GI exam k liye basic aur saral hindi carpenter book jise jldi padh ske aur smjh ske, bataiye….nahi mil Rahi…. knowledge me bhi nahi….

  5. Keshav karpenter says

    बहुत बढ़िया प्रश्न है भैया जी इस का पीडीएफ नही मिल सकता क्या

  6. Keshav karpenter says

    बहुत बढ़िया प्रश्न है भैया जी इस का पीडीएफ नही मिल सकता क्या

  7. Himanshu Kumar says

    Carpenter ITI Karne wale drdo Jo kar raha hai call me 873812951

  8. Himanshu Kumar says

    Carpenter ITI Karne wale drdo Jo kar raha hai call me 873812951

  9. Himanshu Kumar says

    DRDO ki taiyari Karne wale ITI student carpenter call Karen 8738912951

  10. Himanshu Kumar says

    DRDO ki taiyari Karne wale ITI student carpenter call Karen 8738912951

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में एडवांस Technology 6kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा