Basic Knowledge

Degree क्या है स्नातक और मास्टर डिग्री क्या है

Degree क्या है स्नातक और मास्टर डिग्री क्या है

इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया था कि डिप्लोमा क्या है और आप डिप्लोमा कैसे कर सकते हैं और उस पोस्ट में हमने डिग्री के बारे में भी जिक्र किया था. कि डिप्लोमा के बाद में आप डिग्री कर सकते हैं और बारहवीं कक्षा के बाद में आप डिग्री कर सकते हैं. लेकिन हर एक डिप्लोमा के बाद में आप डिग्री नहीं कर सकते. तो अगर आप भी डिग्री करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत फायदेमंद होगी इस पोस्ट में हम आपको स्नातक डिग्री क्या है , मास्टर डिग्री क्या है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं .

डिग्री उस विद्यार्थी को दी जाती है जो कि किसी विश्वविद्यालय से अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है. डिग्री को अलग-अलग लेवल में बांटा गया है जैसे कि स्नातक की डिग्री मास्टर डिग्री और डॉक्टर की डिग्री.डिग्री करने का सबसे पहला कदम स्नातक या  बैचलर होता है जैसे कि :- अगर आप 12वीं कक्षा के बाद में डिग्री करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा के आधार पर डिग्री में एडमिशन लेना होगा जैसे कि अगर 12वीं कक्षा में आपके पास आर्ट थी तो आप b.a. में एडमिशन लेंगे और b.a. के बाद में आप अगर मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आप MA में एडमिशन लेंगे. इसी तरह डिग्री के सभी लेवल को आप एक-एक करके पास कर सकते हैं और आपको आगे से आगे बड़ी से बड़ी डिग्री मिलती रहेगी जितनी ज्यादा बड़ी डिग्री आपके पास होगी उतना ज्यादा फायदा आपको होगा .

स्नातक की डिग्री क्या है

स्नातक स्तर की पढ़ाई का मतलब ? बैचलर डिग्री या स्नातक की डिग्री के लिए पहले 12 वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है. अब आप बीए बीकॉम बीएससी की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको पहले इन्ही के आधार पर 12 वीं कक्षा करनी होगी जैसे कि अगर आप 12 वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट से बारहवीं कक्षा पास करते हैं तो आप भी कम कर सकते हैं.भारत में बैचलर डिग्री 3 से 4 साल में पूरी होती है. और 5 से 6 साल में पूरी हो जाती है. 12 वीं कक्षा के बाद में आप कई विषयों पर स्नातकोत्तर उपाधि डिग्री हासिल कर सकते हैं.भारत में कई तरह की स्नातक डिग्री या दी जाती है जिन की सूची नीचे दी गई है आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी स्नातक डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं .

  1. Bachelor of Commerce (B.Com)
  2. B.Tech
  3. B.A
  4. B.Sc
  5. Bachelor in Communication Design (Graphics / Interaction)
  6. Bachelor in Fashion Design
  7. Bachelor in Fashion Media Communication
  8. Bachelor in Fashion Styling & Image Design
  9. Bachelor in Global Luxury Brand Management
  10. Bachelor in Interior & Spatial Design (Interior Architecture / Interior Design)
  11. Bachelor in Journalism & Mass Media
  12. Bachelor in Product & Lifestyle Design (Industrial / Accessories)
  13. Bachelor of Architecture
  14. Bachelor of Computer Applications (BCA)
  15. Bachelor of Design
  16. Bachelor of Hotel Management (BHM)
  17. Bachelor of Laws
  18. Bachelor of Statistics (B.Stat.)
  19. Bachelor of Technology
  20. Bachelors Program in Business
  21. Bachelors’ in Sports Management (BSM)
  22.  Bachelor of Business Administration

मास्टर डिग्री क्या है

स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद में आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं. जैसे कि अगर आपने बीटेक की है तो इसके बाद में आप मास्टर डिग्री करने के लिए एमटेक कर सकते हैं.मास्टर डिग्री करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप स्नातक की डिग्री करके नौकरी लग जाएं.और नौकरी के साथ साथ मास्टर डिग्री करे .इससे आपको कार्य करने का अनुभव भी होगा और आपकी पढ़ाई भी जारी रहेगी और मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद में आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी .

  1. Master in Creative Technologies
  2. Master in Data Science
  3. Master of Advanced Study
  4. Master of Applied Finance
  5. Master of Applied Science
  6. Master of Architecture
  7. Master of Arts
  8. Master of Arts in Liberal Studies
  9. Master of Arts in Special Education
  10. Master of Arts in Teaching
  11. Master of Business
  12. Master of Business Administration
  13. Master of Business Engineering
  14. Master of Business Informatics
  15. Master of Chemistry
  16. Master of City Planning
  17. Master of Commerce
  18. Master of Computational Finance
  19. Master of Computer Applications
  20. Master of Counselling
  21. Master of Criminal Justice
  22. Master of Design
  23. Master of Divinity
  24. Master of Economics
  25. Master of Education
  26. Master of Engineering
  27. Master of Engineering Management
  28. Master of Enterprise
  29. Master of European Law
  30. Master of Finance
  31. Master of Financial Economics
  32. Master of Financial Engineering
  33. Master of Financial Mathematics
  34. Master of Fine Arts
  35. Master of Health Administration
  36. Master of Health Science
  37. Master of Humanities
  38. Master of Industrial and Labor Relations
  39. Master of Information Management
  40. Master of Information System Management
  41. Master of International Affairs
  42. Master of International Business
  43. Master of International Studies
  44. Master of Jurisprudence
  45. Master of Landscape Architecture
  46. Master of Laws
  47. Master of Letters
  48. Master of Liberal Arts
  49. Master of Library and Information Science
  50. Master of Management
  51. Master of Mass Communication
  52. Master of Mathematical Finance
  53. Master of Mathematics
  54. Master of Medical Science
  55. Master of Medicine
  56. Master of Music
  57. Master of Occupational Therapy
  58. Master of Pharmacy
  59. Master of Philosophy
  60. Master of Physician Assistant Studies
  61. Master of Physics
  62. Master of Political Science
  63. Master of Professional Studies
  64. Master of Psychology
  65. Master of Public Administration
  66. Master of Public Affairs
  67. Master of Public Health
  68. Master of Public Management
  69. Master of Public Policy
  70. Master of Public Relations
  71. Master of Public Service
  72. Master of Quantitative Finance
  73. Master of Rabbinic Studies
  74. Master of Real Estate Development
  75. Master of Religious Education
  76. Master of Research
  77. Master of Sacred Music
  78. Master of Sacred Theology
  79. Master of Science
  80. Master of Social Science
  81. Master of Social Work
  82. Master of Social Work
  83. Master of Studies
  84. Master of Studies in Law
  85. Master of Surgery
  86. Master of Technology
  87. Master of Theological Studies
  88. Master of Theology
  89. Master of Urban Planning
  90. Master of Veterinary Science
  91. Masters in International Economics
  92. Masters of Military Art and Science

ऊपर आपको मास्टर डिग्री करने की सभी शाखाओं के नाम दिए गए हैं इनमें से आप वही शाखा सुन सकते हैं जिस से संबंधित आपने स्नातक की डिग्री की है. कुछ स्नातक की डिग्री करने के बाद आप अलग-अलग मास्टर डिग्री कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको किसी विश्वविद्यालय में मिलेगी.

डिग्री करने के बाद जॉब

स्नातक की डिग्री करने के बाद में ही आपको नौकरी मिलना शुरू हो जाएगा अगर आप मास्टर डिग्री करने के बाद में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छा है. मास्टर डिग्री करने के बाद में आपको अच्छी जॉब और अच्छी सैलरी मिल सकती है. लेकिन अगर आप स्नातक की डिग्री करने के बाद में जॉब करेंगे और उसके साथ अपनी मास्टर डिग्री भी करेंगे तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी और आपको नौकरी के साथ साथ आपकी पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और जैसे ही आपकी मास्टर डिग्री पूरी होगी आपको एक और अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी.

आपको नौकरी आपकी डिग्री के आधार पर मिलेगी आपने डिग्री किस विषय में की है इस आधार पर ही आपको नौकरी मिलेगी. मास्टर डिग्री करने के बाद में आप कहीं पर टीचर भी लग सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी बड़ी कंपनी में जाना चाहते हैं तो वह आपके लिए और ज्यादा फायदेमंद होगा और आप भविष्य में और आगे बढ़ सकेंगे.

डिग्री करने के बाद Salary

किसी भी नौकरी की सैलरी उस नौकरी के पद के ऊपर निर्भर करती है कि उसकी सैलरी कितनी होगी. इसी तरह अगर आपने डिग्री की है तो आप एक नए इंप्लॉई होंगे इसीलिए आप की सैलरी 15000 से लेकर 20000 हजार तक होगी. इसके बाद जैसे जैसे आप को काम का अनुभव होगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी. अगर आप मास्टर डिग्री करके नौकरी पाते हैं तो आपकी सैलरी 30000 से ₹40000 हो जाएगी और यह भी निर्भर करेगा कि आप कहां पर किस कंपनी में और किस पद पर कार्य कर रहे हैं.

डिग्री करने के बाद में नौकरी और सैलरी

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत के मुकाबले विदेशों में किसी भी नौकरी के पैसे अच्छे मिलते हैं अगर आप किसी अच्छे देश में नौकरी पाते हैं. अमेरिका जैसे विकसित देश में अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा होगी. लेकिन अगर आप भारत के किसी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करते हैं तो आपको विदेशों में नौकरी मिलना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप विदेशों के विश्वविद्यालय से ही अपने डिग्री को पूरा करेंगे तो आपको वहां पर नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है वहां पर आपको एक अच्छी नौकरी और एक बढ़िया सैलरी के साथ में मिल जाएगी. अमेरिका जैसे देश में स्नातक की डिग्री के बाद में ही आप को 40000 से $50000 की नौकरी मिल जाएगी .लेकिन यह सैलरी आपकी कंपनी आपके पद के ऊपर ज्यादा निर्भर करेगी .

इस पोस्ट में आपको स्नातकोत्तर डिग्री, स्नातकोत्तर उपाधि, स्नातक डिग्री क्या है, मास्टर डिग्री क्या है, स्नातक की डिग्री ,डिग्री के बारे में पूरी जानकारी दी गई है कि डिग्री क्या होती है स्नातक की डिग्री क्या होती है मास्टर डिग्री क्या होती है और डिग्री करने के बाद में आप कहां पर नौकरी लग सकते हैं और आपकी सैलरी क्या होगी अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें .

Related Articles

19 Comments

  1. Sir/men mera saval h ki 12th me 55℅marks lane balaa student. B.sc nahi kr sakta .yes or No plz replay.

  2. Sir/men mera saval h ki 12th me 55℅marks lane balaa student. B.sc nahi kr sakta .yes or No plz replay.

  3. Sir maine B.A final 2017 me kiya thha. 2018 me addmission nhi le paya to sir mai 2019 me master of political science me addmission le sakta hu.please sir bataiye

  4. सर मैं पीजी करना चाहता हूं पीजी करने से क्या फायदा होगी यह आप बताने की कृपा करेंगे ताकि मैं अच्छा डिग्री प्राप्त कर सकूं और सही नौकरी कर सकूं सर मैं दिलखुश कुमार बोल रहा हूं सर जो आप मुझे सही रास्ता बताएंगे और मुझे उम्मीद है कि आप जरूर बताएंगे सर में BA कर चुका हूं सर आगे में पीजी करना चाहता हूं पीजी करने से कौन-कौन सी जॉब हमें मिल सकते हैं

  5. Sir, mene sanskrit medium se 12th or Shastri (B.A. ke samkaksh) ki hui hai or b.ed ( hindi ) ka last semester baki hai
    Me ab aage master digree karna chahta hu to kon si or kis subject se kru
    Kya me master digree me doctor line ( farma ) me ja sakta hu
    Please solution dijiye

  6. Sir kya m.a aur iti government college se sath sath kiya Ka sakata hai please bataye sir dhanyavaad

  7. सर मै B A करने के बाद तुरन्त BEd कर रहा हूं और इसके बाद मै क्या कर सकता हूं और मुझे अभी क्या करना चाहिए। मै यशवन्त राव मेरा पहला साल BEd है

  8. Sir mai ek handicap woman hu mai (2015) me BA final kr liye the. aaj 4th years ho gaye maierej ke or padhhai aage chhoot g mai Caimistry. onares 81marks.aaye the so teacher Vaicancy apply. sir please help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button