इस मशीन में कैप्स्टन है.ड के स्थान पर टर्रेट है.ड (Turret Head) होता है. टर्रेट है.ड सीधे मशीन बैंड (bed) पर लगा होता है. टर्रेट है.ड पर लगे औजार (Tools) बारी-बारी से कार्यखंड पर अपना कार्य करते है. यह मशीनें भी अर्द्धस्वचालित तथा पूर्ण स्वचालित दोनों प्रकार की होती है. इन मशीनों का उपयोग भी मास प्रोडक्शन (Mass production) में किया जाता है. इन मशीनों का सेटिंग समय अधिक होता है. परंतु उत्पादन में कम समय लगता है.