Solar Inverter

Eapro PWM Solar Inverters Price in India

Eapro PWM Solar Inverters Price in India

आज की इस पोस्ट में हम आपको Eapro कंपनी के PWM टाइप के सोलर इन्वर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो यहां पर हम आपको 500 वाट के लोड चलाने से लेकर और 15 किलो वाट तक के सोलर इन्वर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं और देखेंगे कि इन इन्वर्टर के ऊपर कितने सोलर पैनल लगते हैं यह कितनी बैटरीयों को सपोर्ट कर सकते हैं उनकी लोड कैपेसिटी कितनी है.

सभी चीजों के बारे में हम आपको डिटेल देंगे और साथ में हम इसकी प्राइस के बारे में भी आपको जानकारी देंगे तो यदि आप अपने घर के लिए कोई बढ़िया सा सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पड़े इसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि आपके घर के लिए कौन सा सही रहेगा तो चलिए शुरू करते हैं.

Eapro PWM Solar Inverters Price in India

S.No. Brand/Model Inverter Load Capacity Max Panel Capacity Solar Charge Controller Rating Nominal Battery Voltage Input Voltage range (Voc)
1. Eapro 700VA 500W 800W 50A 12V 23V
2. Eapro 900VA 600W 800W 50A 12V 23V
3. Eapro 1100VA 800W 800W 50A 12V 23V
4. Eapro 1700VA 1100W 1.6Kw 50A 12V 46V
5. Eapro 2200VA 1.6KVA 1.6Kw 50A 24V 46V
6. Eapro 2750VA 2KVA 3.2Kw 50A 48V 88V
7. Eapro 3750VA 2.8KVA 3.2Kw 50A 48V 88V
8. Eapro 5KVA 4KVA 6.4Kw 70/50A 48/96V 88/172V
9. Eapro 7.5KVA 6KVA 8Kw 50A 120V 216V
10. Eapro 10KVA 8KVA 12Kw 70/50A 120/180V 216/324V
11. Eapro 12KVA 9.6KVA 12.8Kw 50A 192V 345V
12. Eapro 15KVA 12KVA 6Kw 50A 240 432V

Eapro 700VA 50/12V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 700VA है लेकिन यह इन्वर्टर 650VA का है और इस पर आप 500 वाट तक का लोड चला सकते है इस पर आप 800 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है यह PWM टाइप का इन्वर्टर है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है इस इन्वर्टर की v.o.c 23 वोल्ट है और इस इन्वर्टर पर आप एक बैटरी लगा सकते है तो यदि आपको 500 वाट तक का लोड चलाना है तो यह इन्वर्टर आपके लिए बेस्ट है इस आप अपने दूकान ऑफिस आदि में यूज़ कर सकते है और इस का प्राइस 4,500 रूपये है.

Eapro 900VA 50/12V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 900VA 50/12V यह इन्वर्टर 850VA का है इस इन्वर्टर पर आप 600 वाट तक का लोड ही चला सकते हैं इस इन्वर्टर पर आप 800 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं यह इन्वर्टर PWM टाइप का है इसके साथ में आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा उसकी करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है और इसके ऊपर आप एक बैटरी लगा सकते हैं इस इन्वर्टर की v.o.c 23 वोल्ट है और इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस 5,200 के करीब है तो यदि आपको अपनी दुकान या फिर ऑफिस में 3,4 सीलिंग फैन और 4,5 इस तरह के उपकरण चलाने है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है

Eapro 1100VA 50/12V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 1100VA 50/12V है लेकिन यह इन्वर्टर 1000VA है और इसकी लोड कैपेसिटी 800 वाट तक ही है यानि इस पर आप 800 वाट तक का ही लोड चला सकते है यह इन्वर्टर 12 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको एक बैटरी लगनी होगी इसकी v.o.c 23 वोल्ट है और यह भी PWM टाइप का है इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp है और इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 5,800 रूपये दिया गया है.

Eapro 1700VA 50/12V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 1700VA 50/12V है और यह इन्वर्टर 1450VA का है लेकिन इस पर आप 1100 वाट तक का लोड चला सकते है और इस पर आप 1.6 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी वाला है तो इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 एंपियर दी गई है.

यह इन्वर्टर 12 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको एक बैटरी लगानी होगी इसकी v.o.c 46 वोल्ट दी गई है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 7,200 रूपये के करीब है तो यदि आपको अपने घर में 1 किलो वाट तक के लोड को चलाने के लिए इन्वर्टर की जरूरत है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते हैं

Eapro 2200VA 50/24V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 2200VA 50/24V है लेकिन यह इन्वर्टर 2000VA का है यह इन्वर्टर 1.6 किलोवाट तक के लोड को चला सकता है और इस पर आप 1.6 किलोवाट तक के ही सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50 Amp है.

इस इन्वर्टर की v.o.c 46 वोल्ट है यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इसके ऊपर आप दो बैटरी लगा सकते है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 9,500 रूपये दिया गया है तो यदि आपको 1.6 किलोवाट का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है

Eapro 2750VA 50/48V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 2750VA 50/48V है और यह इन्वर्टर 2.5 किलोवाट का है और इस पर आप 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इसके सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो 3.2 किलोवाट के सोलर पैनल इस इन्वर्टर लगा सकते है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp है यह इन्वर्टर 48 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आप 4 बैटरी लगा सकते है इसकी v.o.c 88 वोल्ट है इसके प्राइस की बात करें तो यह आपको करीब 19,500 में मिल जायेगा तो यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट है तो यह इन्वर्टर आपके लिए बिलकुल सही है

Eapro 3750VA 50/48V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर Eapro 3750VA 50/48V है और यह इन्वर्टर 3.5 किलोवाट का है इस पर आप 2.8 किलोवाट तक का लोड चला सकते है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इस के सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp है और इस इन्वर्टर की v.o.c 88 वोल्ट है इस इन्वर्टर पर आप 3.2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर 48 वोल्ट पर काम करते है तो इस पर आप 4 बैटरी लगा सकते है और इसका प्राइस 23,500 है.

Eapro 5KVA PWM Solar Inverter

यह इन्वर्टर 5 किलोवाट का है लेकिन इस पर आप 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर की v.o.c 88/172 वोल्ट है और इसकी Nominal battery voltage 48V/96V है तो इस पर आप 4 और 8 बैटरी लगा सकते है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है तो इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 70A/48V – 50A/96V है.

इसके ऊपर आप 6.4 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है और यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो यह करीब आपको 38,500 रूपये में मिल जाएगा तो यदि आपके घर का लोड 4 किलोवाट है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है.

Eapro 7.5KVA 50/120V PWM Solar Inverter

इस इन्वर्टर का मॉडल नंबर 7.5KVA 50/120V है और यह 7.5KVA का इन्वर्टर है लेकिन इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और सोलर पैनल की बात करें तो आप इस पर 8 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की v.o.c 216 वोल्ट है यह इन्वर्टर 120 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको 10 बैटरी लगनी होगी यह PWM टाइप का इन्वर्टर है तो इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 58,500 के करीब है

Eapro 10KVA PWM Solar Inverter

यह इन्वर्टर 10 किलोवाट का है लेकिन इस पर आप 8 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर पर आप 12 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और इस इन्वर्टर की Nominal battery voltage 120V/180V है यानि की इस पर आप 10 और 15 बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की v.o.c 216V/324V है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 70A/120V-50A/180V है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 73,950 के करीब है

Eapro 12KVA PWM Solar Inverter

यह इन्वर्टर 12 किलोवाट का है लेकिन इस पर आप 10 किलोवाट तक का ही लोड चला सकते है लेकिन सोलर पैनल आप इस पर 12.8 किलोवाट के लगा सकते है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50A दी गई है इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 192 वोल्ट है तो आपको इस पर 16 बैटरी लगानी होगी इस इन्वर्टर की v.o.c 345 वोल्ट है और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस आपको 95,950 के करीब देखने को मिलेगा

Eapro 15KVA PWM Solar Inverter

यह इन्वर्टर 15 किलोवाट का है लेकिन इस पर आप 12 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और यदि बात करें इस इन्वर्टर की सोलर पैनल की कैपेसिटी 16 किलोवाट तक की है यानी की इस पर आप 16 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है यह भी PWM टाइप का है तो इस का जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50 Amp है और इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 240 वोल्ट है यानि की इस पर आपको 20 बैटरी लगनी होगी इस इन्वर्टर की v.o.c 432 वोल्ट है और यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो यह आपको करीब 1,12,950 रूपये में मिल जाएगा है

तो यहाँ पर हमने आपको Eapro कम्पनी के 500 वाट से लेकर 15 किलोवाट तक के सोलर इन्वर्टर के बारें में जानकारी दी है तो यदि आप अपने घर के लिए कोई इन्वर्टर ढूंड रहे है तो आप इस कम्पनी का इन्वर्टर खरीद सकते है यह जो हमने आपको इन्वर्टर बताये है यह सभी हाइब्रिड इन्वर्टर है और सोलर इन्वर्टर है तो आप अपने घर के लोड को कैलकुलेट करके अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते है तो उम्मीद है की आपको in इन्वर्टर के बारें में जानकारी मिल गई होगी तो यदि इसके बारें मियन कोई सवाल या सुझाव है तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button