Electrical Engineering Questions And Answers In Hindi

Electrical Engineering Questions And Answers In Hindi

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आप iti पॉलिटेक्निक में से एक संस्थान को चुन सकते हैं दोनों संस्थानों पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करवाई जाती है और जो भी विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहा है उसे basic electrical interview questions and answers के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इंटरव्यू में अक्सर इलेक्ट्रिकल के बेसिक के बारे में ज्यादा पूछा जाता है.

तो बहुत से विद्यार्थी इसके बेसिक की तैयारी नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास इलेक्ट्रिकल से संबंधित प्रश्न और उत्तर नहीं होते लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको iti electrician interview questions in hindi में दे रहे हैं जिससे कि विद्यार्थी अपने इंटरव्यू की तैयारी कर सकता है और यह इलेक्ट्रिकल के महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर है जो कि पहले भी पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं .

1. तापमान बढ़ने से प्रतिरोध का तापमान गुणांक बढ़ता है.
2. किसी मोटर का आर्मेचर धारा व फ्लक्स परिवर्तन द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है.
3. संरचना के कारण तांबा में अधिक वोल्टेज बचत होती है.
4. विद्युत ऊर्जा की इकाई किलो वाट घंटा है.
5. दाब कुंडली में धारा सप्लाई वोल्टेज के समानुपाती होती है.
6. उत्पादन केंद्र से फीडिंग स्थान तक आपूर्ति वाहक के बल को फीडर्स कहा जाता है.
7. A.C. मीटर की डिस्क की कम्पन नियंत्रित करने के लिए एडी करंट द्वारा डेम्पिग टार्क उत्पन्न किया जाता है .
8. PVC अचालक ऊष्मा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.
9. M.K.S. पद्धति में 1 अश्वशक्ति 735.5 वाट के बराबर होती है.
10. फिलामेंट लैंप में निष्क्रिय गैस नाइट्रोजन या आर्गन भरी होती है.

11. मूविंग आयरन यंत्र आकर्षण व विकर्षण प्रकार के होते है .
12. प्रत्यावर्ती धारा में शक्ति गुणांक का मान वास्तविक शक्ति/आभासी शक्ति होता है.
13. अल्टरनेटर के रोटर को D.C. की आवश्यकता होती है.
14. चुंबकीय क्षेत्र की दिशा दाएं हाथ के नियम से निर्धारित की जा सकती है.
15. आयन आवेशयुक्त परमाणु होता है .
16. सिंक्रोनस मोटर की रोटर वाइंडिंग उत्तेजित द्वारा सप्लाई की गई D.C. सप्लाई द्वारा उत्तेजित होती है.
17. कैपिसिटर प्लेट की तीली फिटिंग के कारण इसके श्रेणी समतुल्य प्रतिरोध बढ़ेगा .
18. यदि धारा वामावर्ती दिशा में प्रभावित हो तो नजदीकी ध्रुव ध्रुवता दक्षिण ध्रुव होती है.
19. वोल्टमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए वोल्टमीटर के साथ उच्च मान का प्रतिरोध जोड़ा जाता है .
20. नट और वोल्टों को जोड़ने के लिए प्रक्षेप वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है .

21. मूविंग कॉयल यंत्र स्थायी चुंबक और डायनैमो मीटर प्रकार के होते हैं.
22. दाब महीन वायर की अधिक लपेटो की संख्या कुंडली की बनी होती है.
23. प्रारंभ में किसी 3- फेज प्रेरण मोटर में पश्य विद्युत वाहक बल का मान शून्य होता है .
24. मेंगर जेनरेटर और ओम मीटर का मिश्रण है.
25. विभिन्न वेटिंग की धारा और वोल्टेज मल्टी प्लायर के प्रयोग के लिए वाटमीटर उपलब्ध होते हैं .
26. प्रतिरोध और बिल्डिंग के लिए निम्न वोल्टेज की आवश्यकता होती है.
27. डाइनेमोमीटर प्रकार के वॉटमीटरों में धारा कुंडली दो भागों में बटी है .
28. सिंक्रोनस मोटर के रोटर को सप्लाई 100 से 250 V.D.C. वोल्टेज होती है.
29. एक एग्स्ट्राम 10-7 mm बराबर होता है.
30. परिपथ को बंद करने के लिए फ्लोरोसेंट ट्यूब के साथ स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है.

31. सिंगल फेज मीटर कि जरूरी आवश्यकता चल यंत्रावाली है.
32. घूमने वाली फ्लक्स के कारण स्टेटर में प्रेरित वि.वा.ब. का परिणाम A.C. उत्तेजक धारा पर निर्भर करती है.
33. सेकेंडरी सेल क्षारीय सेल होता है .
34. तापमान बढ़ने से पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक सामर्थ्य घटती है.
35. धात्विक आर्क वेल्डिंग में प्रयुक्त इलेक्ट्रोड आवरण चढ़े इलेक्ट्रोड होंगे
36. तरंगदैर्ध्य को प्राय एंगस्ट्रम में मापा जाता है .
37. सीटों की वेल्डिंग के लिए सीम वेल्डिंग प्रकार की वेल्डिंग सिफारिश की जाए
38. घरेलू रेफ्रिजरेटर वाष्प कंप्रेशन रेफ्रिजरेटर सिस्टम के सिद्धांत पर कार्य करता है .
39. एक किलो कैलोरी 4180 जुल होता है.
40. 3D स्लिपरिंग इंडक्शन मोटर को स्टेटर रोटर स्टार्टर से स्टार्ट किया जा सकता है .

41. चालक का विशिष्ट प्रतिरोध चालक की वनावट पर निर्भर करता है.
42. इल्युमिनेशन का दूसरा नियम लैम्बर्ट का कोसाइन नियम कहलाता है.
43. बड़े आकार के आल्टरनेटरों में फ्लक्स घूर्णन रखा जाता है.
44. प्रतिरोध का मात्रक ओह्म है .
45. एडीसन सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट पोटेशियम हाइड्रोक्साइड होता है.
46. निकल प्लांटिंग के लिए एनोड शुद्ध निकल का बना होता है.
47. लेड एसिड सेल का औसत वि.वा.ब. 2.2 V होता है.
48. बैटरी की क्षमता डिस्चार्ज की दर निर्भर करती है .
49. दाब कुंडली में धारा लोड के समानुपाती होती है.
50. रेडियो परिपथ में उच्च आवृत्ति पर प्रयोग होने वाला लौह कोर पदार्थ फैराइट होता है.

51. तापमान बढ़ने से कार्बन का प्रतिरोध घटता है.
52. सिंक्रोनस मोटर a.c. 3 फेज और d.c. सप्लाई पर चलती है.
53. प्राइमरी सेल डेनियल सेल होता है.
54. घरेलू रेफ्रिजरेटर का कंडेनसर रेफ्रिजरेटर के पीछे लगा होता है.
53. कार्बन आर्क वेल्डिंग में ऋणात्मक विभव इलेक्ट्रोड रखे जाते है.
54. दो या दो से अधिक फेज वाली प्रणाली को बहु प्रावस्था प्रणाली कहा जाता है.
55. लेड एसिड बैटरी में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट सल्फ्यूरिक ऐसिड होता है.
56. बिंदु वेल्डिंग के लिए बह्मा दाब की आवश्यकता होती है.
57. विद्युत बैटरी एक युक्ति है जो रासायनिक क्रिया द्वारा वि.वा.ब. उत्पन्न करती है.
58. वह बल जो विद्युत को चलाता है e.m.f. कहलाता है.
59. स्प्रिंग नियंत्रित यंत्रों में नियंत्रित टार्क समायोजन आसानी से नहीं किया जा सकता
60. एक शेडेड पोल टाइम मोटर में घूमने वाला क्षेत्र कॉयल के प्रयोग से उत्पन्न होता है.

61. पेपर कंडेनसर एक प्रकार का फिक्स्ड कंडेनसर है .
62. यदि मैंगर के टर्मिनल 230 V सप्लाई पर जुड़े हैं तो मैंगर जल जाएगा.
63. धारा का डीसी कहा जाता है जब माप समय के साथ समान ही रहता है.
64. आल्टरनेटर जनित A.C. करता है.
65. कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में पेपर स्पीड ऑयल फिल्ड टाइप का प्रकार होता है .
66. धारा की इकाई एंपियर में होती है.
67. सिंगल फेज ऊर्जा मीटर की श्रेणी चुंबक मोटी वायर की अधिक लपेटो की कुंडली की बनी होती है.
68. एक फेज A.C. मोटर को कंडेनसर फेज को विभक्त करने के लिए प्रयुक्त होता है.
69. मीटर जो वोल्टेज मापता है वोल्टमीटर कहलाता है.
70. आर्मेचर का कम्यूटेटर एकदिशीय धारा देने में सहायता करता है.

ऊपर आपको हमने electrician interview in hindi, electrician interview pdf in hindi , interview in hindi question and answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर इसके बारे में आप कुछ पूछना चाहते हैं या बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

11 thoughts on “Electrical Engineering Questions And Answers In Hindi”

  1. Sir mai ek electrician student hoo please apke pass koi bhi iti se sabandhit question ho to usaka link
    My what’s app 7398712845 pr send kar digiye

  2. Hlo sir ma electrician trade sa ho ma DMRC
    Ke tyre kar Raha ho mana from be bhar Deya ha app par notes ho to baj do
    pH.no 9639013360

  3. Hlo sir ma electrician trade sa ho ma DMRC
    Ke tyre kar Raha ho mana from be bhar Deya ha app par notes ho to baj do
    pH.no 9639013360

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top