इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

Electrical Question Answer in hindi

Electrical Question Answer in hindi

इलेक्ट्रिकल ब्रांच से डिप्लोमा या डिग्री करने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी अगर कोई विद्यार्थी Electrical study in hindi . Electrical study material in hindi . Electrical objective type question answer in hindi . Electrical question answer in hindi . Electrical objective question in hindi . Electrical multiple choice question answer in hindi . से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है तो उसके लिए हमारी वेबसाइट बिल्कुल उपयुक्त है हम हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर इंजीनियरिंग से संबंधित सभी जानकारी देते रहते हैं. और आज की पोस्ट में हमने आपको इलेक्ट्रिकल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं

1. यदि आर्मेचर को स्लिप -रिंग्स से जोड़ दिया जाए जो आउटपुट होगा.उत्तर. आल्टरनेटिंग करन्ट
2. एम .सी. बी की स्वचालित ऑफ़ प्रक्रिया ………..के द्वारा सम्पन्न होती है. उत्तर. रिले
3. सिलिकॉन डायोड की डिप्लेशन लेयर के समान्तर वोल्टेज…………. है | उत्तर.1.5 V
4. किसकी ऊर्जा गैरपारंपरिक ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है ? उत्तर. नाभिकीय ऊर्जा
5. एक वोल्ट बराबर है = उत्तर. जुल/ कूलम्ब
6. पीक भार सयंत्र कार्यरत होते है. उत्तर. निम्न लोड गुणक पर
7 . फिल्ड शक्ति की इकाई – उत्तर. घ. न्यूटन/कूलम्ब है
8. इन्टरपोल के कनेक्शन किये जाते है.उत्तर. आर्मेचर के श्रेणीक्रम में
9. टेबल फेन के ब्लेड का कोण . उत्तर. 15 -20 डिग्री
10. आर्मेचर कोर को लेमिनेटेड बनाने का कारण है.उत्तर. एड़ी करन्ट क्षति के मान को कम करना

11. रोधन सामग्री जो D.C जेनरेटर के कम्यूटेटर क्षेत्रो के प्रयोग में लाई जाती है. उत्तर. अभ्र्क
12. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते है. उत्तर. इन्टरपोल
13. अधिक क्षमता वाली डी. सी. मशीन की योक ……… की बनायीं जाती है . उत्तर. कास्ट स्टील
14. किसी जनित्र में लैप -वाइंडिंग स्थापित करने का कारण है.उत्तर. अधिक करन्ट व कम वोल्टेज प्राप्त करना
15. सिन्क्रोनस मोटर की स्पीड
16. कोन -सा एक कारण है सक्रिय डी.सी. जेनरेटर के अवशिष्ठ चुम्बकत्व खोने के लिए …उत्तर. जेनरेटर एक लम्बे समय के लिए निष्क्रिय रखा है
17. सिन्क्रोनस मोटर का पावर फैक्टर यूनिटी होगा जब आर्मेचर करंट – उत्तर. न्यूनतम हो
18. सिन्क्रोनस मोटर चलेगी यदि इसकी स्लिप – उत्तर. शून्य हो
19. ऑफ पुश बटन मे…. का उपयोग किया जाता है . उत्तर. NC कॉन्टैक्ट
20. सामान टॉर्क पैदा होने की दिशा में सिंगल फेज मोटर का पावर फैक्टर तीन फेज इंडक्शन मोटर की तुलना में – उत्तर. कम होगा

21. पैरेलल पलेट कैपेसिटर के प्लेटों के बीच की दूरी बढाने पर धारिता – उत्तर. घटती है
22. सिंगल फेज इंडक्शन मोटर का सिन्क्रोनस स्पीड पर टॉर्क – उत्तर. नेगेटिव होता है
23. CO2 फायर एक्सटिंग्यूसर का प्रयोग नहीं करते है.उत्तर. द पेट्रोल की आग बुझाने में
24. एक फैरेड बराबर है – उत्तर. जुल/कूलम्ब
25. आवासीय उपभोक्ताओं के सिंगल फेज का वोल्टेज……..होता है . उत्तर. 210V
26. किसी थर्मल पावर प्लांट की दक्षता करीब……… होता है. उत्तर. 35 %
27. डी.सी. जेनरेटर की रेटिंग की जाती है. उत्तर. किलो -वाट में
28. टेबल फैन बहुत धीमा चल रहा है कारण बताये ? उत्तर. वोल्टेज कम मिलना
29. डी.सी.मोटर में बैक ई.एम.एफ.(Eb)……..के अनुपातिक है. उत्तर. गति
30. एक R वाले कन्डक्टर में पैदा हीट बराबर होती है. उत्तर. धारा के वर्ग के समानुपाती

31. गैस टरबाइन का व्यापक रूप से…….. में प्रयोग होता है उत्तर. हवाई जहाज
32. कन्ट्रोल पैनल जमीन से किस ऊंचाई पर इन्सटोल होती है . उत्तर. 2.0 मीटर
33. इलेक्ट्रिक आयरन में सोल प्लेट पर बिलस्टर एक दोष है इसका कारण बताये ? उत्तर. अधिक हीट
34. ट्रांसफॉर्मर का पूर्ण लोड लोह नुकसान 1000 वाट है आधे लोड पर लोह नुकसान हो जायेगा .उत्तर. 1000 वाट
35. एक 4 पोल , 50 Hz फ्रीकवेंसी वाली सिन्क्रोनस मोटर की स्पीड होगी |
36. आर्मेचर बना होता है . उत्तर. सिलिकॉन स्टील
37. 100 मी से अधिक शीर्ष पर प्रचलित होने बाले संयंत्र ……… की श्रेणी में आते है. उत्तर. उच्च शीर्ष सयंत्र
38. इनमें से कौन -सा उपकरण ,ओवर कम्पाउण्ड डी.सी.जेनरेटर का है.उत्तर. रेलवेज
39. इस प्रकार के शक्ति स्टेशनसामनान्यतया पहाड़ी क्षेत्रो पर स्थापित किये जाते है यह कथन किस शक्ति सयंत्र / स्टेशन से सम्बंधित है . उत्तर. हाइड्रोइलेक्ट्रिक शक्ति सयंत्र / स्टेशन
40. डी.सी शंट जेनरेटर का क्या अनुप्रयोग है. उत्तर. बूस्टर स इलेक्ट्रोप्लेटिंग

41. बिजली कट जाने के बाद किस प्रकार की रिले अपने सम्पर्कों को स्थिति में रखता है.उत्तर. लॉचिंग रिले
42. सुरक्षा के सूचनात्मक चिन्ह किस आकार में बनाए जाते है . उत्तर. वर्गाकार
43. उच्च पारेषण वोल्टेज का लाभ……….. है .उत्तर. पारेषण लाइन की पावर हस्तांतरण करने की क्षमता बढ़ती है , पारेषण लाइन लॉस होती है
44. बॉयलर की दक्षता को बढ़ाने के लिए ——- का प्रयोग किया जाता है. उत्तर. कंडेंसर
45 . थर्मल पावर प्लांट में कूलिंग टावर का प्रयोग ……… के लिए होता है . उत्तर. घनीभूत होने वाले वाष्प के लिए ठन्डे पानी का प्रयोग कंडेशनर में होता है।
46. डाइ-इलेक्ट्रिक पदार्थ पाए जाते है – उत्तर. ठोस अवस्था में , द्रव अवस्था में ,. गेस अवस्था में
47. किसी जनित्र के ब्रशेज का वोल्टेज ड्रॉप बढ़ जायेगा यदि. उत्तर. लोड करन्ट बढ़ जाए
48. कन्ट्रोल केबिनेट में केबल के गुच्छो को बांधने के लिए प्रयोग की जाती है.उत्तर. नाइलान टाई
49. केल्विन ______ की इकाई है .उत्तर. तापमान
50. स्थिर वोल्टेज बैट्री चार्जिंग विधि के लिए कौन- सा जनित्र उपयुक्त होता है. उत्तर. शंट जनित्र

इस पोस्ट में हमने आपको Basic electrical in hindi . Basic electrical question in hindi . Basic electrical question answer in Hindi . से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button