इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

ITI Machinist Model Question Paper

ITI Machinist Model Question Paper

ITI Machinist 2nd Semester Model Paper – जो उम्मीदवार ITI Machinist परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए नीचे हमने महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए .ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सके. इसलिए ITI Machinist की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए.

इस पोस्ट में ITI Machinist 2nd Semester Model Paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी ITI Machinist की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. और इस ट्रेड से संबंधित हमारी वेबसाइट और भी Question Paper दिए गए जहाँ से आप अपनी तैयारी और भी बहेतर कर सकते है.

1. एक लेथ फीड मेकैनिज्म में, टम्बलर गियर में होता है?
• दो गियर
• तीन गियर
• चार गियर
• कम्पाउन्ड गियर

Answer.दो गियर

2. कौन-सी प्लेनिंग मशीन में केवल एक कॉलम होता है?

• पिट प्लेनिंग मशीन
• प्लेट प्लेनिंग मशीन
• हाइड्रोलिक प्लेनिंग मशीन
• ओपन साइड प्लेनिंग मशीन

Answer.ओपन साइड प्लेनिंग मशीन

3. मीट्रिक प्रणाली में वर्नियर ऊँचाई गेज की सटीकता होती है?

• 0.0002 मिमि
• 0.02 मिमि
• 0.1 मिमि
• 1 मिमि

Answer.0.02 मिमि

4. एक गियर व्हील में 36 दांत और 3 मिमी मोड्यूलहैं। पिच व्यास की गणना कीजिए?

• 12 मिमि
• 75 मिमि
• 80 मिमि
• 108 मिमि

Answer.108 मिमि

5. निम्नलिखित में से किस का उपयोग चूड़ी काटने के लिए लीड स्क्रू से ऑल गीयर्ड को लॉक करने के लिए किया जाता है?

• चक
• फेसप्लेट
• स्पींडल
• हाफ नट

Answer.हाफ नट

6. उध्र्वाधर मिलिंग में स्पींडल की स्थिति होती है?

• उर्ध्वाधर
• क्षैतिज
• झुकी हुई
• उपरोक्त सभी

Answer.उर्ध्वाधर

7. शेपर के टेबल का शीर्ष और साईड में आम तौर पर होते हैं?

• एल प्रकार स्लॉट
• टी प्रकार स्लॉट
• यू प्रकार स्लॉट
• आई प्रकार स्लॉट

Answer.टी प्रकार स्लॉट

8. लाईव सेन्टर ……. के साथ मूव करेगा?

• हेडस्टॉक
• टेल स्टॉक
• कैरेज
• क्रॉस स्लाईड

Answer.हेडस्टॉक

9. निम्नलिखित में से किस एक मशीन को पूर्व चिन्हितरूप रेखा (Contours) के लिए प्राथमिकता दी जाती है?

• शेपर
• लेथ
• ड्रिलिंग मशीन
• प्लेनर

Answer.शेपर

10. प्लेनिंग मशीन बेड ……….. से भी बनाये जाते हैं।

• फोर्जिग
• कास्टिंग
• फास्निग
• फैब्रिकेटिंग

Answer.कास्टिंग

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानक टेपर सेल्फहोल्डिग प्रकार है?

• मोर्स टेपर
• ब्राउन एंड शार्प टेपर
• जानें टेपर
• मीट्रिक स्टीप टेप

Answer.मोर्स टेपर

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधारण उद्देश्यलेथ होता है?

• गति लेथ
• इंजन लेथ
• बेंच लेथ
• टूलरूम लेथ

Answer.इंजन लेथ

13. अधिकतम कोण जिसे एक प्रत्यक्ष इंडेक्सिंग मेंइंडेक्स किया जा सकता है, 10 डिग्री है। विभाजन की अधिकतम संख्या क्या होगी जिसे इंडेक्स किया जा सकता है?

• 12
• 24
• 36
• 48

Answer.36

14. एक प्लेनर के ड्राईव मे कैनिज्म में शामिल होता है?

• कैम एवं फॉलोअर ड्राईव
• रोप ड्राईव
• प्रत्यक्ष प्रतिवर्ती ड्राईव
• इनमें से कोई नहीं

Answer.प्रत्यक्ष प्रतिवर्ती ड्राईव

15. किस प्रकार की लेथ विभिन्न संलग्नक को समायोजित कर सकती है?

• गति लेथ
• इंजन लेथ
• बेंच लेथ
• टूल रूम लेथ

Answer.इंजन लेथ

16. ब्लॉट्स को व्हील सर्फेस और फ्लेन्ज के बीचनिर्धारित किया जाता है। वे क्यों उपयोग किए जाते हैं?

• कम्पन्न कम करने के लिये
• व्हील की वायुमंडल से रक्षा करने के लिये
• फ्लेन्ज से एक समान संपर्क सुनिश्चित करने के लिये
• फ्लेन्ज एवं ग्राइंडिंग व्हील के बीच प्रत्यक्षसंपर्क से बचने के लिये

Answer.फ्लेन्ज से एक समान संपर्क सुनिश्चित करने के लिये

17. ऑफसेट विधि के द्वारा टेपर टर्निग के लिए प्रयुक्त सेन्टर होता है?

• हाफ सेन्टर
• बॉल सेन्टर
• रिवोल्विग सेन्टर
• स्वीवेल वी सेन्टर

Answer.बॉल सेन्टर

18. वह प्रक्रिया जिसमें कार्यवस्तु के कट-कण ग्राइंडिंगव्हील के खुले जगह से चिपकते हैं, जानी जाती है?

• व्हील ट्रिमिंग
• व्हील साइजिंग
• व्हील लोडिंग
• उपरोक्त सभी

Answer.व्हील ट्रिमिंग

19. एक लेथ का लीड स्क्रू में होता है?

• सिंगल स्टार्ट
• डबल स्टार्ट
• ट्रिपल स्टार्ट
• इनमें कोई नहीं

Answer.सिंगल स्टार्ट

20. निम्नलिखित में से किस एक विभाजनों के सेट कोप्रत्यक्ष इंडेक्सिग के द्वारा कार्य-वस्तु पर मिलिंग नहीं की जा सकती है?

• 24, 12
• 8, 6
• 7,5
• 3, 2

Answer.7,5

21. तीन जॉ चक को ……… भी कहा जाता है।

• स्वतंत्र चक
• कम्पाडन्ड चक
• युनिवर्सल चक
• इनमें से कोई नहीं

Answer.युनिवर्सल चक

22. टेपर निर्मित करने के लिए उपयोग किए जाने वालेकेन्द्ररहित ग्राइंडिंग की विधि है?

• इनफीड ग्राइंडिंग
• थू फीड ग्राइंडिंग
• एन्ड फीड ग्राइंडिंग
• उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

23. निम्नलिखित में से कौन सा अप कटिंग मिलिंग का लाभ है?

• बैकलेश एलिमिनेटर आवश्यक नहीं है
• मिलिंग के दौरान नीचे की ओर दाब उच्च होता है
• कटर घिसना कम होता है
• पतली प्लेंटों की मिलिंग के लिए उपयुक्त

Answer.बैकलेश एलिमिनेटर आवश्यक नहीं है

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्लेनिंग मशीन परइस्तेमाल किए जाने वाले ड्राईव नहीं है?

• वी बेल्ट ड्राईव
• हाइड्रोलिक ड्राईव
• प्रतिवर्ती मोटर ड्राईव
• ओपन एवं क्रॉस बेल्ट

Answer.वी बेल्ट ड्राईव

25. यदि बड़ा व्यास D 40 मिमी तथा छोटा व्यास ‘D20 मिमी हो तो श्रेड की गहराई एजष्ठ होगी?

• 10 मिमि
• 15 मिमि
• 5 मिमि
• 12 मिमि

Answer.10 मिमि

26. मिलिंग मशीन का नाम बताइए जिसमें स्पींडल अक्षसामान्यतः टेबल के लम्बवत् होता है?

• क्षैतिज मिलिंग मशीन
• उर्ध्वाधर मिलिंग मशीन
• युनिवर्सल मिलिंग मशीन
• विशेष उद्देश्य मिलिंग मशीन

Answer.उर्ध्वाधर मिलिंग मशीन

27. प्लेनिंग मशीन पर इस्तेमाल किए जाने वाले कटिंगटूल के प्रकार का नाम बताइए

• मल्टी प्वाइंट कटिंग टूल
• सिंगल प्वाइंट कटिंग टूल
• ब्रोचिंग टूल
• माउन्टेड एब्रेसिव टूल

Answer.सिंगल प्वाइंट कटिंग टूल

28. स्पींडल की धीमा गति ……… के दौरान आवश्यक

• छोटे जॉबों के फेसिंग ऑपरेशन
• छोटे जॉबों के टर्निग ऑपरेशन
• चूड़ी कटिंग
• उपरोक्त सभी

Answer.चूड़ी कटिंग

29. एक टर्न में अक्षीय दिशा में स्क्रू चूड़ी जितनी बढ़ती है, उसे कहते हैं?

• चूड़ी का पिच
• चूड़ी की लीड
• चूड़ी की गहराई
• चूड़ी का व्यास

Answer.चूड़ी की लीड

30. लेथ की क्षमता को …………. के रूप में व्यक्त किया जाता है।

• अश्वशक्ति (रीवतेम चवूमत) एवं चक व्यास
• सेन्टरों के बीच स्वीइंग एवं दूरी
• बेड लम्बाई और स्पींडल गति
• टूल पोस्ट आकार और ट्रैवल

Answer.सेन्टरों के बीच स्वीइंग एवं दूरी

31. केन्द्र रहित ग्राइंडिंग प्रक्रिया में, कार्य-वस्तु सेन्टर होगा?

• दो व्हील के केन्द्र के नीचे
• दो व्हील के केन्द्र के ऊपर
• दो व्हील की ज्वाइंनिंग लाइन पर
• इनमें से कोई नहीं

Answer.दो व्हील के केन्द्र के ऊपर

32. कार्बाइड टिप्ड टूल के साथ कठोर पदार्थ की टर्निगके लिए किस प्रकार का रेक कोण प्रदान किया जाता है?

• सकारात्मक रेक एंगल
• नकारात्मक रेक एंगल
• शून्य रेक एंगल
• साईड रेक एंगल

Answer.नकारात्मक रेक एंगल

33. मिलिंग का सिद्धांत क्या है?

• जॉब घूमता है
• कटर घूमता है
• रोटेटिंग जॉब के विरूद्ध कटर चलता है
• रोटेटिंग कटर के विरूद्ध कार्य चलता है

Answer.रोटेटिंग कटर के विरूद्ध कार्य चलता है

34. प्लेनिंग मशीन में एक क्रॉस रेल का मुख्य कार्य ………… पकड़ना होता है।

• डॉग
• सैडल
• हाउसिंग
• कार्य-वस्तु

Answer.सैडल

35. आंतरिक टेपर टर्न करने के लिए उपयुक्त विधि

• एक फॉर्म टूल से
• टेलस्टॉक की सेटिंग ओवर से
• एक टेपर टर्निग संलग्नक से
• एक कम्पाउंड रेस्ट घुमाने से

Answer.एक टेपर टर्निग संलग्नक से

36. कार्बाइड ग्राइंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला एब्रेसिव होता है?

• कोरन्डम
• सिलिकन कार्बाइड
• टंग्स्टन कार्बाइड
• एल्यूमिनियम ऑक्साईड

Answer.सिलिकन कार्बाइड

37. लेथ के आकार को …………. से विनिर्दिष्ट किया जाता है?

• सेन्टरों के बीच लम्बाई
• बेड के ऊपर स्विग व्यास
• कैरेज के ऊपर स्विंग व्यास
• उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

38. ग्राइंडिंग व्हील से क्लॉग और ब्लन्ट एब्रेसिव ग्रेन को हटाने को कहते हैं?

• टूइंग
• ग्लेजिंग
• लोडिंग
• ड्रेसिंग

Answer.ड्रेसिंग

39. एक प्लेनिंग मशीन में, फीड …………. दिया जाता है?

• फॉवर्ड स्ट्रोक के अन्त में
• बैकवर्ड स्ट्रोक के अन्त में
• फॉवर्ड स्ट्रोक के दौरान
• बैकवर्ड स्ट्रोक के दौरान

Answer.फॉवर्ड स्ट्रोक के अन्त में

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्राइंडिंग ऑपरेशनके दौरान, के लिए एक सावधानी नहीं है?

• संस्तुति गति से अधिक गतियों पर ग्राइंडिग व्हील कभी भी संचालित न करें
• जब मशीन चल रही है तब कार्य-वस्तु या कार्यमाउन्टिग डिवाइस को कभी समायोजित न करें
• ग्राइंडिंग व्हील या मशीन के लिए संस्तुतिगहराई से अधिक कट न करें
• इनमें से कोई नहीं

Answer.इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में से किस लेथ का उपयोग लकड़ीकार्य के लिये स्पिनिंग तथा पॉलिशिंग के लिए किया जाता है?

• स्पीड लेथ
• इंजन लेथ
• बेंच लेथ
• टूल रूम लेथ

Answer.स्पीड लेथ

42. सामान्यतः ओपन स्ट्रक्चर व्हील को ……. के लिएसंस्तुति किया जाता है।

• रफ ग्राइंडिंग और सॉफ्ट सामग्री
• कठोर एवं भंगुर सामग्री
• परिशुद्धता ग्राइंडिंगै एवं कठोर सामग्री
• उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

43. छोटा जॉब पकड़ने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा एक कार्य होल्डिंग डिवाइस, एक प्लेनर के लिए प्राथमिकता दी जाती है?

• वाइस
• वी ब्लॉक
• स्टॉप
• बेसिस

Answer.वाइस

44. प्लेनिंग मशीन बेड को ……….. भी कहा जाता है।

• बेस
• कॉलम
• क्रॉस रेल
• हाउसिंग

Answer.बेस

45. मिलिंग का वह प्रकार जिसमें कई सर्फेस को एकही समय निर्मित किया जाता है; जाना जाता है।

• फॉर्म मिलिंग
• साईड मिलिंग
• फेस मिलिंग
• गैंग मिलिंग

Answer.गैंग मिलिंग

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेथ हैड स्टॉक का कार्य नहीं है?

• वर्क होल्डिग डिवाइस को समायोजित करना
• शाफ्ट, गियर और लीवर को समायोजित करना
• स्नेहन प्रणाली को समायोजित करना
• कूलेन्ट मेकैनिज्म को समायोजित करना

Answer.कूलेन्ट मेकैनिज्म को समायोजित करना

47. अप मीलिंग या पारंपरिक मिलिंग में

• कटर को वर्क की दिशा में एक कोण परघुमाया जाता है
• कटर को वर्क फीड की दिशा में लम्बवत्
• घुमाया जाता है
• कटर को वर्क फीड की दिशा के विपरीतघुमाया जाता है
• इनमें से कोई नहीं

Answer.कटर को वर्क फीड की दिशा के विपरीतघुमाया जाता है

48. निम्नलिखित में से कौन-सी एक इंडेक्सिगविधि है?

• कम्पाउन्ड इंडेक्सिग
• प्रत्यक्ष इंडेक्सिग
• भिन्न इंडेकिंसग
• उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

49. गाईड वेज ……….. का होता है।

• सपाट प्रकार
• वी प्रकार
• डोवटेल प्रकार
• उपरोक्त सभी

Answer.वी प्रकार

50. ग्राइंडिंग व्हील में आवश्यक एब्रेसिव ग्रेन का आकार……… निर्भर करता है।

• मटीरिअल निकासी की मात्रा पर
• ग्राइंड की जाने वाली सामग्री की कठोरता पर
• वांछित समाप्ति (Finish) पर
• कार्यवस्तु के व्यास पर

Answer.ग्राइंड की जाने वाली सामग्री की कठोरता पर

इस पोस्ट में आपको आईटीआई मशीनिस्ट मॉडल पेपर 2019 ITI Machinist Previous Paper Iti Turner Trade Question Paper Pdf Iti Machinist Second Sem Question Paper Pdf Machinist 2nd Semester Paper Iti Machinist Solved Paper In Hindi Machinist Paper Solution Iti Machinist Theory Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button