Solar Inverter

Livguard Solar Inverter Price 2022 लिवगार्ड सोलर इन्वर्टर की कीमत

Livguard Solar Inverter Price 2022 लिवगार्ड सोलर इन्वर्टर की कीमत

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोग ठीक होंगें और जैसा कि आप सभी को टाइटल और थंबनेल से ही पता चल गया होगा कि इस पोस्ट में हम आपको किस चीज की जानकारी देने वाले और वैसे भी दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको सोलर सिस्टम से संबंधित जानकारी दी जाती है. चाहे कोई भी सोलर प्रोडक्ट हो हर प्रकार की सोलर सिस्टम से संबंधित जानकारी हम आपको देने की कोशिश करते हैं तो इसी तरह से दोस्तों हाजिर है.

एक और सोलर इनवर्टर से संबंधित जानकारी लेकर दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Livguard कंपनी के सोलर इनवर्टर के स्पेसिफिकेशन इसके प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि इसके अंदर आपको क्या-क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है. और इनका प्राइस कितना हो सकता है. और आपकी घर के लिए इनमें में से कौन सा इनमें से सही रहेगा और इनके ऊपर कितनी बैटरी वगैरा लगेगी तो यह जानकारी हम आपको देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

Livguard Solar Inverter Price 2022 लिवगार्ड सोलर इन्वर्टर की कीमत

S.Na Model System Rating Solar Panel Capacity Battery Price
1. LS OG1150 900VA 900W 1 Rs. 8,500
2. LS OG1850 1500VA 1600W 2 Rs. 11,000
3. LS OG2250 2000VA 1600W 2 Rs. 13,999
4. LS OGR3500 3.5 KVA 3200W 4 Rs. 17,900
5. LS OGR5000 5 KVA 6400W 8 Rs. 49,000
6. LS OGR7500 7.5 KVA 8000W 10 Rs. 65,000 (Approx)
7. LS OGR10000 10 KVA 12000W 10 Rs. 70,000 (Approx)

1. LS OG1150 Inverter Specification & Price

हमारे लिस्ट में सबसे पहले है. 900VA का सोलर इनवर्टर और इसका मॉडल नंबर LS OG1150 है. और इसकी लोड कैपेसिटी जो है. वो 900VA है. लेकिन इसके ऊपर आप 700 वाट तक का ही लोड चला सकते हैं और यह 12 वोल्ट का सोलर इनवर्टर है. यानी कि इसके ऊपर आप एक बैटरी लगा सकते हैं और यह PWM टाइप का इनवर्टर है. यानी कि इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है. वह PWM टाइप है. और उसकी जो करंट रेटिंग है. वह 50 एंपियर है. इस इनवर्टर के ऊपर आप 900 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इसकी v.o.c. 22 वोल्ट है. और यह सोलर इनवर्टर आपकी बैटरी को मेन सप्लाई में 17 एंपियर से चार्ज करेगा और सोलर पैनल से 20 एंपियर के करंट के साथ चार्ज करेगा तो यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस कि तो इसका प्राइस 8,500 के करीब हो सकता है. तो यदि आपके घर में आपको 500 से 600 वाट तक का लोड चलाने की जरूरत है. तो आप इस सोलर इनवर्टर को खरीद सकते हैं इसके ऊपर आप 900 वाट तक के पैनल लगा सकते हैं और एक बैटरी लगाकर बढ़िया सा 700 वाट तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं और अपने घर का काम चला सकते हैं और यदि इससे भी आपका काम ना चले मान लीजिए दोस्तों आपके घर का लोड ज्यादा है. तो उसके बाद हम बात करते हैं इससे बड़े इनवर्टर के बारे में.

2. LS OG1850 Inverter Specification & Price

हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है. 1500VA का सोलर इनवर्टर और इसका मॉडल नंबर LS OG1850 है. और इसकी लोड कैपेसिटी 1500VA है. लेकिन इसके ऊपर आप 1200 वाट तक का लोड चला सकते हैं यानी कि यू कह लीजिए यदि आपके घर का लोड 1 किलोवाट तक है. तो आपके लिए यह इनवर्टर सही रहेगा और यह 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है. यानी कि इसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी होगी और यह प्योर साइंस वाला इनवर्टर है. और इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मिलेगा वह PWM टाइप का है.

उसकी जो चार्जिंग करंट रेटिंग है. वह 50 एंपियर है. और यह इनवर्टर 1800 तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करेगा और इसकी इनपुट वोल्टेज रेंज जो है. वह मिनिमम 30 वोल्ट है. और मैक्सिमम 36 वोल्ट है. और इसकी v.o.c. जो है. वह 46 वोल्ट दी गई है. और यह इनवर्टर आपकी बैटरी को मैन सप्लाई में 20 एंपियर से चार्ज करेगा और सोलर पैनल से 50 एंपियर करंट रेटिंग के साथ चार्ज करेगा तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 1 किलोवाट तक का है. तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर बेस्ट है. और यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर 11,000 के करीब दिया गया है. तो 1 किलोवाट लोड के लिए यह इनवर्टर वेस्ट है. यदि इससे भी आपका काम ना चले तो हम बात करते हैं हमारे अगले इनवर्टर की

3. LS OG2250 Inverter Specification & Price

हमारे लिस्ट में नंबर 3 पर है. 2000VA का इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LS OG2250 है. और यह 2000VA की कैपेसिटी के साथ आता है. लेकिन इसके ऊपर आप 1600 वाट तक का लोड चला सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 1.5 किलोवाट तक है. तो आपके लिए यह सोलर इन्वर्टर सही रहेगा यह इन्वर्टर 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है. यानी की इसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी होगी और यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है. इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा वह PWM टाइप का है.

50 एंपियर करंट रेटिंग वाला है. इसके ऊपर आप 1800 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी इनपुट वोल्टेज रेंज जो है. वह मिनिमम 30 वोल्ट है. और मैक्सिमम 36 वोल्ट दी गई है. इसकी v.o.c. की बात करें तो इसकी v.o.c. 46 वोल्ट है. यह सोलर इनवर्टर आपकी बैटरीयों को मेन सप्लाई से 20 एंपियर करंट से चार्ज करता है. और सोलर पैनल से 50 एंपियर करंट से चार्ज करता है. यदि आपका घर का लोड 1 किलो वाट है. या फिर डेढ़ किलो वाट है. तो उसके लिए यह इन्वर्टर सही रहेगा इसके ऊपर आप 1800 तक के सोलर पैनल लगाकर बढ़िया सा एक डेढ़ किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

यदि बात करें इस सोलर इनवर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ 13,999 के आसपास दिया गया है. इसके बाद बात करते है. हमारे अगले इनवर्टर की जोकि 3.5 KVA का है. यानी कि 3500VA का है

4. LS OGR3500 Inverter Specification & Price

हमारे लिस्ट में नंबर 4 पर है. 3500VA का सोलर इनवर्टर और इसका मॉडल नंबर LS OGR3500 है. और यह इनवर्टर 3500VA का है. लेकिन इसके ऊपर आप 2800 वाट का लोड चला सकते हैं यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट से 2.5 किलो वाट तक है. तो आपके लिए यह इनवर्टर एकदम सही है. यह इनवर्टर 48 वोल्ट को सपोर्ट करता है. यानी कि इसके ऊपर आपको 4 बैटरी लगानी होगी और यह प्योर साइन वेव वाला इनवर्टर है. इसके अंदर आपको PWM टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा जोकि 50 एंपियर करंट रेटिंग के साथ आता है.

यह सोलर इनवर्टर 3400 वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है. यानी कि इसके ऊपर आप 3400 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसकी इनपुट वोल्टेज रेंज जो है. वह मिनिमम 60 वोल्ट है. और मैक्सिमम 68 वोल्ट है. और इसकी v.o.c. की बात करें तो 88 वोल्ट इसकी v.o.c. है. यदि आपको ज्यादा लोड चलाना है. तो आप इस इनवर्टर का यूज कर सकते हैं यदि बात करें इसके प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट के ऊपर कुछ 17,900 के आसपास है

5. LS OGR5000 Inverter Specification & Price

नंबर पांच पर हमारे पास है. 5KVA का सोलर इनवर्टर और इसका मॉडल नंबर LS OGR5000 है. और यह इनवर्टर वैसे तो 5KVA का है. लेकिन इसके ऊपर आप 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं यह इनवर्टर 2 मॉडल के अंदर आता है. 48 वोल्ट के अंदर और एक आता है. 96 वोल्ट के अंदर यानी कि 48 वोल्ट वाले इनवर्टर के साथ आपको 4 बैटरी लगानी होगी और जो 96 वोल्ट वाला इनवर्टर होगा उसके ऊपर आप को 8 बैटरी लगानी होगी तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है. कि आपको बैटरी बैकअप की कितनी ज्यादा जरूरत है.

यदि बात करें इस इनवर्टर के सोलर चार्ज कंट्रोलर की तो इसके अंदर आपको जो है. PWM टाइप का 70 और 50 एंपियर की करंट रेटिंग के साथ सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है. तो इसके जैसा कि मैंने आपको बता दो मॉडल है. तो इन दोनों मॉडल के अंदर आप एक पर 4760 वाट के सोलर पैनल यूज कर सकते हैं और दूसरे मॉडल के ऊपर आपका 6868 तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इनकी v.o.c. 88 वोल्ट और 175 वोल्ट दी गई है. यह इनवर्टर प्योर साइन वेव वाला है.

तो यदि आपके घर का लोड 4 किलो वाट तक का है. तो आपके लिए यह इनवर्टर सही रहेगा इस इनवर्टर पर आप दो एयर कंडीशनर चला सकते हैं रूम हीटर वगैरा और अपने घर के सभी उपकरण जैसे कि कूलर, फ्रीज, लाइट, प्रेस इस तरह के सभी उपकरण आप चला सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी यदि बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर 49,000 के आसपास दिया गया है

6. LS OGR7500 Inverter Specification & Price

नंबर 6 पर है. हमारी लिस्ट में 7500VA का सोलर इनवर्टर है. इसका मॉडल नंबर LS OGR7500 है. और इसकी लोड कैपेसिटी 7500VA दी गई है. लेकिन इसके ऊपर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और यह इनवर्टर 120 वोल्ट को सपोर्ट करता है. तो इसके लिए आपको 10 बैटरी लगानी होगी इस पर आप अपने घर के सारे उपकरण चला सकते हैं कूलर, फ्रिज, रूम हीटर, गीजर, एयर कंडीशनर आदि और यह इनवर्टर प्योर साइन वे वाला है.

इसके अंदर आपको PWM टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा जोकि 50 एंपियर करंट रेटिंग के साथ आता है. इसके ऊपर आप 8500 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी मिनिमम इनपुट वोल्टेज रेंज 150 वोल्ट है. और मैक्सिमम 170 वोल्ट दी गई है. इसकी v.o.c. 220 वोल्ट है. यदि बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर 65,000 के आसपास दिया गया है

7. LS OGR10000 Inverter Specification & Price

हमारे लिस्ट में सबसे लास्ट में है. 10KVA का सोलर इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LS OGR10000 है. और इसके ऊपर आप 8 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और यह 120 वोल्ट को सपोर्ट करता है. तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी होगी और इसके अंदर जो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा वह PWM टाइप का होगा और 70 एंपियर करंट रेटिंग के साथ मिलेगा इस इनवर्टर के ऊपर आप 12 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी इनपुट वोल्टेज रेंज मिनिमम 150 वोल्ट है. और मैक्सिमम 170 वोट दे गई है. और इसकी v.o.c. रेंज है. वह 220 वोल्ट है. यदि बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ 70,000 के आसपास दिया गया है

यहां पर हमने आपको 600 वाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी दी है. अब यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है. कि आपको इनमें से कौनसी इनवर्टर की जरूरत है. यानी कि आपका घर का लोड कितना है. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने घर के लोड को कैलकुलेट करना होगा और उसके बाद आपको यह देखना होगा कि हमारा काम कितने बड़े इनवर्टर से चलेगा उससे थोड़ा सा बड़ा इनवर्टर आपको लेना होगा मान लीजिये आपके घर का लोड 1 किलोवाट है. तो आपको डेड किलो वाट का इनवर्टर लेना होगा.

क्योंकि मान लीजिए भविष्य में आप कोई ज्यादा उपकरण चलाने की जरूरत आपको पड़े तो आसानी से आप चला सके और उसमें कोई दिक्कत ना हो और उसके बाद आपको देखना होगा कि वह कितने पैनल सपोर्ट करेगा उतनने ही आपको पैनल लेने होंगे और उसके ऊपर कितनी बैटरी लगेगी उतनी ही बैटरी लेनी होगी तो उम्मीद करता हूं कि इसके बारें में आपको पूरी जानकारी दे दी होगी तो इसके बारे में यदि आप कुछ पूछना चाहते है. तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इस जानकारी के लिए धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button