Solar Inverter

Luminous Solarverter PRO PCU 3.5 KVA Price in India

Luminous Solarverter PRO PCU 3.5 KVA Price in India

इस सोलर PCU की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह सोलर PCU 3.5. केवीए का है तो इसके ऊपर आप 2800 वाट तक का लोड चला सकते हैं लेकिन में आपको रिकमेंड करूंगा यदि आपको 2.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह सोलर PCU बेस्ट रहेगा यह सोलर PCU 48 वोल्ट पर काम करता है.

तो इसके ऊपर आपको चार बैटरी लगानी होगी इसकी सोलर पैनल कैपेसिटी कि यहां पर यदि हम बात करें तो इसके ऊपर आप 3500 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और क्योंकि दोस्तों यह सोलर PCU है तो इसके अंदर भी आपको इनबिल्ट MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है जिसकी मिनिमम VOC 130 वोल्ट है.

मैक्सिमम VOC 220 वोल्ट दी गई है तो इसके ऊपर आप कितने भी बड़े सोलर पैनल को लगा सकते हैं और इसके अंदर भी आपको तीन मोड मिल जाते हैं इसके अलावा एडवांस टेक्नोलॉजी की प्रोटेक्शन इसके अंदर आपको मिल जाती है इसके फ्रंट में आपको LED मिल जाती है.

जिस पर आप अपनी सारी डिटेल देख सकते है कि कितना लोड इसके ऊपर चल रहा है सोलर पैनल से आपकी कितनी पावर आ रही है कितना लोड आपकी बैटरी से चल रहा है यह सारी डिटेल आपको इसके फ्रंट में दी गई LCD डिस्पले के अंदर देखने को मिल जाएगी तो यह भी एक बढ़िया और अच्छी स्पेसिफिकेशन का PCU है.

Luminous Solarverter Pro Pcu 5 Kva Price in India

Luminous 3.5kva Solarverter Pro Specification

Model Name SOLARVERTER PRO 3.5KVA
Capacity (kW) 3.5kva
Nominal Battery Voltage (Vdc) 48V
Output Waveform Sine Wave

SOLAR PHOTOVOLTAIC INPUT

Type of Charger MPPT
Maximum PV power (kW) 2500W
Solar Input Voltage (Voc) 130V-220V
Solar Input Voltage range (Vmp) 45V-85V
Max. PV Input Current (Imp) 38A
Nominal Battery Charging Current (At STC) 91A±2A
Max. Battery Charging Current (Regulation) ≤100A±10A
No. of MPPT Channels 1

GRID INPUT

Input Supply Phases Single Phase
Input Voltage Mains mode (Regulated UPS Mode) 180-260 Vac
Mains mode ( Unregulated UPS Mode) 110-280Vac
Input Protection 32A MCB

BATTERY

No. of Batteries 2
Charging Stages Boost, Absorption, Float
Battery Charging Current 14A, 17A, 20A
Type of Battery Tubular/SMF/Flat

UPS

Switching Element MOSFET
Control 16 Bit DSP controlled
Nominal Output Voltage (V) 230V ± 2%
Output Supply Phase 1 Phase 3 Wire
Nominal Frequency 50 Hz
Nominal Output Current 7.5A
Output Voltage Distortion(THD) <= 3%

SYSTEM DATA

Transfer Time <20 mS
Protection Overload Mains Load, Overload on Battery, Reverse Polarity, Short Circuit, Over Temperature, Low Battery
Display Parameters UPS On, Battery Low, Mains On, Smart Charge/ Boost Charging, Battery Charged/ Float Charge, Overload, Over Temperature Protection, Short Circuit under Battery Mode, MCB Trip/ Short Circuit in Mains Mode
Indications UPS On, Battery Low, Mains On, Smart Charge/ Boost Charging, Battery Charged/ Float Charge, Overload, Over Temperature Protection, Short Circuit under Battery Mode, MCB Trip/ Short Circuit in Mains Mode

ENVIRONMENT

IP Protection Level IP-21
Operating Temperature 0-45 ⁰C
Storage Temperature 0-45°C
Cooling Forced Air Cooling
Max. Relative Humidity @ 25 ⁰C Up to 95% (non-condensing)

GENERAL

Dimension (L*W*H) [mm] 300x417x452
Net Weight (Kg) 25kg

Features

  • BIS certified solar inverter
  • In-built TDR for loads with heavy in-rush current
  • Inbuilt MPPT charge controller to maximize solar generation from solar panels
  • Inbuilt isolation transformer to protect from grid surges and noise
  • User selectable source priority: Choose source priority from solar, battery and grid
  • User friendly Informative LCD Display
  • MCB protection against short circuit protection
  • Pure sine wave output for better performance & safety of connected loads
  • Safe for your home with comprehensive protection features such as short-circuit, reverse polarity, battery overload, etc.

Disclaimer: The Price & Specs Shown May Be Different From Actual. Please Confirm  Before Purchasing.

तो यदि दोस्तों इस PCU की स्पेसिफिकेशन और यदि प्राइस के यहां पर हम बात करें तो लुमिनस की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर इस सोलर PCU का प्राइस ₹ 70,000 दिया गया है तो यदि आपको अपने घर का 2.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है और आप चाहते हैं.

1 फ्रिज 1 वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

कि मुझे बैटरी बैकअप भी ज्यादा मिले और मेरे घर का सारा लोड सोलर पैनल से ही चल जाए और मुझे बिजली बिल ना चुकाना पड़े तो आपके लिए यह सोलर PCU बेस्ट रहेगा क्योंकि इसके ऊपर आप 3.5 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 4 बैटरी लगा सकते हैं तो 2.5 किलो वाट तक के लोड को यह सोलर PCU आसानी से सोलर से चला देगा और आपको बिजली की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button