Basic Knowledge

Nexus Lithium Battery Price In India नेक्सस लिथियम बैटरी की कीमत

Nexus Lithium Battery Price In India नेक्सस लिथियम बैटरी की कीमत

नमस्कार हमारी वेबसाइट पर आपका एक बार फिर से स्वागत है और उम्मीद करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे जैसे कि आप सभी को पता होगा कि हमारी वेबसाइट पर आपको हर दिन नए-नए आर्टिकल मिलते रहते हैं सोलर से रिलेटेड और जैसे कि अभी आपको टाइटल से ही पता चल गया होगा कि इस पोस्ट में हम किस चीज के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए आपको बता देता हूं इस पोस्ट में हमको नेक्सस कंपनी की सोलर बैटरी के प्राइस के बारे में और उनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वालें हैं.

1 साल पहले लिथियम बैटरी का क्रेज इतना ज्यादा नहीं था क्योंकि लिथियम बैटरी के बारे में लोगों को इतनी ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन अभी 1 साल से लिथियम बैटरी पर लोगों ने बहुत ज्यादा जोर दिया है तो इसी बीच में नेक्सस कंपनी ने अपनी बैटरी बनानी शुरू कर दी है और यह भारत की पहली बैटरी बनाने वाली कंपनी है जो आपको हर रेंज के अंदर और हर पुराने इनवर्टर के लिए या फिर किसी भी इन्वर्टर के लिए बैटरी बना कर देती है आप इस कंपनी में आप अपने इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन देकर खुद भी बैटरी तैयार करवा सकते हैं चाहे वह किसी भी इन्वर्टर के लिए हो ठीक है.

और अभी लिथियम बैटरी का क्रेज बहुत ज्यादा इसलिए बढ़ चुका है क्योंकि हमारी जो लेड एसिड बैटरी होती है यानी की पुरानी जो बैटरी है हमारे सोलर सिस्टम के ऊपर यानी हमारे इनवर्टर के ऊपर लगी हुई इनकी एक तो मेंटेनेंस बहुत ज्यादा है और दूसरा इनका जो बैटरी बैकअप है वह बहुत कम है और इनका वजन और साइज भी बहुत ज्यादा है और इन सभी समस्याओं से बचने के लिए लोग लिथियम बैटरी की तरफ जा रहे हैं क्योंकि इसका एक तो बैटरी बैकअप ज्यादा है और ना ही तो इसका साइज बड़ा है और ना ही इसका वेट ज्यादा है तो चलिए हम जानते हैं इस बैटरी के बारे के प्राइस और इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में.

24AH/51V Nexus Lithium Battery Price & Specification

24AH/51V नेक्सेस कंपनी की सबसे छोटी बैटरी यही है और यह 24Ah और 51 वोल्ट की है और यह लगभग 1 किलो वाट की पावर के साथ में यह लिथियम बैटरी आती है यह है बैटरी 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए बिल्कुल सही रहेगी यदि आपके घर में 2 बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगा हुआ है तो आप इस बैटरी को अपने सोलर इन्वर्टर के ऊपर लगा सकते हैं और 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए यह बैटरी बिल्कुल सही रहेगी यहाँ पर यदि आप स्पेसिफिकेशन में इस बैटरी की Ah वैल्यू देखेंगे तो यह बिल्कुल कम है लेकिन वहीं यदि यहां पर आप इसकी वोल्टेज देखेंगे तो यहां पर इसकी वोल्टेज 51V दी गई है.

वही यदि हमारी लेड एसिड बैटरी को देखेंगे तो वहां पर आपको 150Ah और 12 वोल्ट देखने को मिलेगी लेकिन यह लिथियम बैटरी है तो इसकी एफिशिएंसी ज्यादा है तो इसकी जो Ah वैल्यू है वह कम कर दी है और इसकी वोल्टेज जो है वह बढ़ा दी है तो नेक्सस कंपनी के लिथियम बैटरी की कॉन्फ़िगरेशन जो है वह आप अपने हिसाब से भी चेंज करवा सकते हैं तो मान लीजिए आपके घर में सिंगल बैटरी का और 12V का इन्वर्टर है तो आप 12V की बैटरी तैयार करवा सकते है और आप अपने हिसाब से इसकी Ah भी बढ़वा सकते है आप 150Ah की बैटरी भी तैयार करवा सकते है.

यदि बात करें इस 24AH/51V Nexus Lithium Battery के Price की तो इसका प्राइस इनकी ओफिसिअल वेबसाइट पर 29,000 दिया गया है तो इतना प्राइस देखकर आप देख सकते हैं कि जो लेड एसिड बैटरी है 150Ah की उसका प्राइस करीब 14 से 15 हजार है लेकिन यहां पर लिथियम बैटरी का प्राइस जो है वह डबल हो गया है तो इस लिथियम बैटरी के अपने फायदे हैं इसमें आपको कोई मेंटेनेंस नहीं करनी है बस इसको आपको एक बार अपने इनवर्टर के ऊपर लगाकर छोड़नी है जबकि हमारी जो लेड एसिड बैटरी है उसमें आपको मेंटेनेंस की जरूरत होती है.

गर्मियों के समय में उसका पानी सूख जाता है तो उसमें पानी डालने की जरूरत होती है और उसके ग्रेविटी वगैरा भी चेक करवाने की जरूरत होती है और इस लेड एसिड बैटरी का बैटरी बैकअप भी कम है और इसकी जो वारंटी है लेड एसिड बैटरी कि वह 5 साल के करीब होती है जबकि इस नेक्सस लिथियम बैटरी की वारंटी आपको 15 साल कि मिलती है और इन 15 साल में से आपको पहले के 3 साल तक यदि आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो आपकी बैटरी फ्री में बदली जाएगी लेकिन यदि बाद के 12 साल में अगर आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो आप बैटरी के 50% MRP देकर उसको चेंज करवा सकते हैं

30AH/51V Nexus Lithium Battery Price & Specification

इससे अगली बैटरी है 30AH और 51V की और इस बैटरी को आप डेढ़ किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए यूज कर सकते हैं यदि आपने पहले अपने घर में दो बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगवाया है और डेढ़ किलो वाट के सोलर पैनल लगवाए हैं तो आप अपनी उन पुरानी लेड एसिड बैटरीयों को हटाकर उसकी जगह पर इस 30Ah की ओर 51 वोल्ट की लिथियम बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस बैटरी के साथ भी आपको 15 साल की ही वारंटी मिलती है

पहले के 3 साल तक यदि आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो आपकी बैटरी फ्री में बदली जाएगी लेकिन यदि बाद के 12 साल में अगर आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो आप बैटरी के 50% MRP देकर उसको चेंज करवा सकते हैं और यदि बात करें इस लिथियम बैटरी के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस 36,000 के आसपास दिया गया है तो यदि आपको 1.5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए बैटरी की जरूरत है तो आप इस बैटरी को लगवा सकते हैं.

36AH/51V Nexus Lithium Battery Price & Specification

इस बैटरी को भी आप अपने 1.5 से 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए यूज कर सकते है और इस बैटरी के साथ भी आपको 15 साल की ही वारंटी मिलती है पहले के 3 साल तक यदि आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो आपकी बैटरी फ्री में बदली जाएगी लेकिन यदि बाद के 12 साल में अगर आपकी बैटरी को कुछ भी हो जाता है.

तो आप बैटरी के 50% MRP देकर उसको चेंज करवा सकते हैं और यदि बात करें इस लिथियम बैटरी के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस 44,000 के आसपास दिया गया है तो यदि आपको 1.5 या 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए बैटरी की जरूरत है तो आप इस बैटरी को लगवा सकते हैं.

42AH/51V Nexus Lithium Battery Price & Specification

इसके बाद में हमारी अगली बैटरी है 42AH की और 51V की तो यह बैटरी भी 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए ही सही रहेगी तो आप इन सभी बैटरी हमें एक चीज देख सकते हैं कि इनकी जो Ah वैल्यू है वह कम ज्यादा हो रही है लेकिन इनकी जो वोल्टेज हैं वह 51 वोट दी गई है जो इनकी वोल्टेज है वह इन्वर्टर के अकॉर्डिंग सही नहीं है क्योंकि इन्वर्टर जो होता है वह 12 वोल्ट 24 वोल्ट 36 वोल्ट 48 वोल्ट इस तरह से सीरिज में होता है.

यानी कि एक बैटरी दो बैटरी और तीन बैटरी और 4 बैटरी इस तरह से बैटरी इनवर्टर के ऊपर लगती है तो आपका इनवर्टर जितने भी वोल्ट को स्पोर्ट करता है आप उतने ही वोल्ट की बैटरी कम्पनी से कह कर तैयार करवा सकते है यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस 50,500 रूपये दिया गया है.

48AH/51V Nexus Lithium Battery Price & Specification

इसके बाद हमारी अगली बैटरी है 48AH और 51V की और इस बैटरी को आप 2.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए इस्तेमाल कर सकता है और यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस के बारें में तो इसका प्राइस इनकी ऑफिशियल पर 58,000 रूपये दिया गया है तो यदि आपको 2.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए लिथियम बैटरी की जरूरत है तो आप इस बैटरी को ले सकते है.

100AH/12V Nexus Lithium Battery Price & Specification

और इसके बाद में हमारी जो लिथियम बैटरी है यह 100Ah की और 12 वोल्ट की है यहां पर आप देख सकते हैं कि बैटरी का जो Ah है वह बढ़ गया है और जो वोल्टेज है वह कम हो गया है यदि आपको एक बैटरी वाले इनवर्टर के लिए बैटरी की जरूरत है तो आप इस बैटरी को ले सकते हैं और इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया था और जो लेड एसिड वाली 150 Ah की बैटरी होती है उसके मुकाबले इस 100Ah की लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी ज्यादा है बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि जो लेड एसिड की बैटरी है वहां पर हमें 150 Ah मिल रहा है.

यहां पर लिथियम बैटरी के अंदर हमें 100Ah मिल रहा है तो इस लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी ज्यादा होती है तो इस चीज के बारे में आपको सोचने की जरूरत नहीं है कि लिथियम बैटरी की कैपेसिटी कम है या फिर ज्यादा इसकी जो परफॉर्मेस होती है वह बहुत बढ़िया है और इसकी परफॉर्मेस लेड एसिड बैटरी से ज्यादा ही होती है तो यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की तो इसका प्राइस 29,000 रूपये दिया गया है तो यदि एक बैटरी वाले इनवर्टर के लिए आपको बैटरी की जरूरत है तो आप इस बैटरी को ले सकते हैं.

100AH/24V Nexus Lithium Battery Price & Specification

और अगले नंबर पर हमारी बैटरी है 100Ah की और 24 वोल्ट की तो जिसने अपने घर में 2 बैटरी का इनवर्टर लगवाया हुआ है यानी 24 वोल्ट का इनवर्टर लगवाया हुआ है तो वहां पर उन पुरानी लेड एसिड बैटरीयों की जगह पर आप इस एक बैटरी को लगा सकते हैं और इसका बैटरी बैकअप आपको उन दो बैटरीयों के जितना ही मिलेगा और यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस 60,000 दिया गया तो यदि आपके घर में 2 बैटरी का इनवर्टर है तो आप इस एक बैटरी को लगवा सकते हैं

100AH/48V Nexus Lithium Battery Price & Specification

इससे अगली बैटरी है हमारी 100Ah की और 48 वोल्ट के तो जिसने अपने घर में लेड एसिड वाली चार बैटरी का इनवर्टर लगवाया हुआ है यानी कि 48 वोट का इनवर्टर लगवाया हुआ है वह अपने घर में इस एक बैटरी को लगवा सकते हैं 100 Ah कि इस 48 वोल्ट की बैटरी को उन चार बैटरीयों के बदले में लगवा सकते हैं और यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की तो इस बैटरी का प्राइस 1,14,000 के करीब दिया गया है

तो यह थी नेक्सस कंपनी की सभी लिथियम बैटरी और इन सभी बैटरीयों के अंदर वारंटी सेम होती है सभी बैटरी के अंदर आपको 15 साल की वारंटी मिलती है और यह बैटरी आप ऑनलाइन इनकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं लेकिन इनका जो ट्रांसपोर्ट का खर्चा है वह अलग से लगेगा और यह ट्रांसपोर्ट का खर्चा सभी जगह के लिए अलग-अलग होता है.

इस तरह से यदि आपके घर में 4 बैटरी का 8 बैटरी का या फिर 3 बैटरी का कोई भी इनवर्टर है तो आप कंपनी से डायरेक्ट अपने इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन बता कर उसी स्पेसिफिकेशन के अकॉर्डिंग बैटरी तैयार करवा सकते हैं तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button