इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

Capacitor से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Capacitor से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में जैसे UPSSSC ,रेलवे ,टेक्निकल इत्यादि की परीक्षाओं में कैपेसिटर से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .और इसके बारे में जानकारी होना हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए जो उम्मीदवार परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,जिसमे कैपेसिटर से रिलेटिड प्रश्न पूछे जाते है .उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में कैपेसिटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए है ,जोकि पहले परीक्षाओं में आ चुके है .और आगे भी इन प्रश्नों में काफी प्रश्न पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरो को शयेर जरुर करे .

1.धनात्मक आवेश का एक कण विरामावस्था से एक वैध्युत क्षेत्र में स्वतंत्र छोड़ दिया जाता है तथा यह विद्युत क्षेत्र एवं गुरुत्व के प्रभाव में गति करता है समय के साथ किस राशि में लगातार वृद्धि होती जाएगी?
उत्तर.गति ऊर्जा
2.एक चालक प्लेट में चालन इलेक्ट्रॉन लगभग एक समान रूप से वितरित है स्थिर विद्युत क्षेत्र E में रखने पर प्लेट के अंदर विद्युत क्षेत्र क्या होगा?
उत्तर.शून्य होगा
3.E तीव्रता वाले विद्युत क्षेत्र में q आवेश को रखने पर उस पर लगने वाला बल होगा?
उत्तर.F = qE
4.फूलॉम के नियमानुसार किन्ही दो आवेशों के बीच स्थिर विद्युतीय बल कैसे होता है?
उत्तर.उनके बीच दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है
5.एक आदेश q1 दूसरे आदेश q2 पर कुछ बल लगाता है यदि उनके पास तीसरा आवेश q3 लाया जाये तो, q1 द्वारा q3 पर लगाया गया बल कैसा रहेगा?
उत्तर.अपरिवर्तित रहेगा
6.द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक क्या है?
उत्तर.फूलॉम मीटर
7.100 बुँदे जिनका प्रत्येक का विभव V है मिलकर एक बड़ी बूंद बनाती है बड़ी बूंद का विभव छोटी बूंद के विभव का कितना गुना होगा?
उत्तर.100 गुना
8.स्थिर वैधुतिक क्षेत्र में किसी आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है?
उत्तर.अंतिम स्थिति पर
9.एक समान आवेशित गोले के अंदर की ओर जाने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कैसे होगी?
उत्तर.सभी बिन्दुओ पर शून्य होती है
10.दो निश्चित आवशो से आवेशित छोटी गोलियों के वायु में तथा k परावैद्युतांक के माध्यम में लगने वाले बलों का अनुपात क्या होगा?
उत्तर.k :1
11.किसी आवेश q के कारण उससे r दुरी पर विद्युत क्षेत्र कि तीव्रता कैसी होती है?
उत्तर.r2 के व्युत्क्रमानुपाती होती है
12.तड़ित चालक का क्या कार्य है?
उत्तर.आवेश पृथ्वी को देता है
13.किसी समरूप विद्युत क्षेत्र में रखा गया द्विध्रुव क्या अनुभव करेगा?
उत्तर.बलाघूर्ण किन्तु बल नहीं
14.खोखले गोलीय चालक के अंदर विभव कैसा रहता है?
उत्तर.नियत रहता है
15.एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित है इसके त्वरणों का मान क्या होगा?
उत्तर.प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के अनुपात के बराबर
16.विराम अवस्था में विद्युत आवेश सम्बंद्ध प्रभावों का अध्ययन क्या कहलाता है?
उत्तर.स्थिर वैद्युतिकी
17.जब एक धनावेशित चालक को भू-सम्पर्कित किया जाता है तब क्या होता है?
उत्तर.इलेक्ट्रॉन पृथ्वी से चालक में प्रवाहित होते हैं
18.विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या है?
उत्तर.न्यूटन/फूलॉम
19.एक विद्युत द्विध्रुव को 180° कोण से विक्षेपित करने में किया गया कार्य होगा?
उत्तर.2 pE
20.तांबा मुख्यत: विद्युत चालन में इस्तेमाल किया जाता है क्यों?
उत्तर.क्योंकि इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न है
21.आपस में जुड़े दो आवेशित पिंडो के बीच धारा नहीं बहती,तो उनके बीच क्या समान रहता है?
उत्तर.विभव
22.यदि दो इलेक्ट्रॉन परस्पर एक दूसरे की ओर गति कर रहे हो तो निकाय की स्थितिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा?
उत्तर.ऊर्जा बढ़ेगी
23.भिन्न अर्धव्यासों के दो गोलों को समान आवेश दिया जाता है तब विभव किस गोले पर अधिक होगा?
उत्तर.छोटे गोले पर
24.दो समान किन्तु विपरित आवेशों को मिलाने वाली रेखा के अर्ध द्वि-भाजक के किसी बिंदु पर विद्युत विभव क्या होगा?
उत्तर.शून्य
25.यदि किसी समविभव पृष्ठ पर एक एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाया जाता है तो क्या होता है?
उत्तर.कोई कार्य नही होता है
26.साबुन के बुलबुले को आवेशित करने पर उसका आकार में क्या परिवर्तन होगा?
उत्तर.आकार बढ़ता है
27.वोल्ट मीटर किसका मात्रक है?
उत्तर.विद्युत क्षेत्र का
28.साम्यावस्था में एक द्विध्रुव को समकोण में घुमाने में किया गया कार्य क्या होगा?
उत्तर.PE
29.समान आकार एवं समान आवेश वाली आठ छोटी बूंदें मिलकर एक बड़ी गोलीय बुँद बनाती है छोटी बूंद की तुलना में बड़ी बूंद का विभव कितना होगा?
उत्तर.चार गुना
30.एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान होता है?
उत्तर.9.1 x 10-31 किग्रा.
32.यदि विद्युत क्षेत्र से अन्य दिशा में इलेक्ट्रॉन का प्रारंभिक त्वरण शून्य हो तो e का पथ क्या होगा?
उत्तर.सरल रेखा
33.एक अचर वैद्युत द्विध्रुव के परिवेश क्षेत्र में क्या होता है?
उत्तर.सिर्फ विद्युत क्षेत्र होगा

इस पोस्ट में आपको कैपेसिटर प्रश्न उत्तर pdf कैपेसिटर थ्योरी प्रश्न उत्तर कैपेसिटर सवाल जवाब कैपेसिटर उद्देश्य सवाल और जवाब पीडीएफ कैपेसिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ Capacitor question paper in hindi pdf capacitor interview question mcq of capacitor with answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button