आयन ऋणायन धनायन किसे कहते हैं
आयन ऋणायन धनायन किसे कहते हैं धनायन की सूची ऋण आयन किसे कहते हैं धनायन in english ऋणायन किसे कहते है परमाणु एवं आयन में क्या अंतर है धनायन एवं ऋणायन की निश्चित परीक्षण आयन के प्रकार आयन क्या है
1 Answers
आयन (Ion)
आवेशयुक्त परमाणु या परमाणुओं के समूह (radieal) को आयन कहते हैं। जब किसी परमाणु में एक-दो इलैक्ट्रॉन्स की कमी अथवा अधिकता हो जाती है तो वह वैद्युतिक रूप से उदासीन (आवेशरहित) नहीं रहता अर्थात् एक आवेशयुक्त हो जाता है और उसे ‘आयन’ कहते हैं। आयन निम्न प्रकार के होते हैं ।
ऋणायन (Anion)
जिस परमाणु में निर्धारित संख्या की अपेक्षा इलैक्ट्रॉन्स की संख्या अधिक हो जाती है उसे ऋणायन कहते हैं।
धनायन (Cation)
जिस परमाणु में निर्धारित संख्या की अपेक्षा इलैक्ट्रॉन्स की संख्या कम हो जाती है उसे धनायन कहते हैं।