इंजन लेथ (Engine Lathe) क्या है
इस लेथ मशीन को सेंट्रल लेथ भी कहा जाता है. आरंभिक समय में इसको चलाने के लिए इंजन का इस्तेमाल किया जाता था इसलिए इसको इंजन लेथ (Engine Lathe) के नाम से भी जाना जाने लगा, कार्यशालाओ में ज्यादातर इसी लेथ मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल इन मशीनों पर इंजन कि जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. इस मशीन में जॉब को सेंटर-टू-सेंटर बांधकर मशीनिंग करने के काम में लाया जा सकता है. इसमें पावर फीड (Power Feed) के लिए एक लीड-स्क्रू की व्यवस्था रहती है.