विद्युत धारा किसे कहते हैं
विद्युत धारा किसे कहते हैं विद्युत धारा क्या है विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव विद्युत धारा की परिभाषा विद्युत धारा का मात्रक विद्युत धारा का एस आई मात्रक विद्युत धारा का तापीय प्रभाव विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव विद्युत धारा मापने का यंत्र विद्युत धारा कैसी राशि है विद्युत धारा के प्रभाव विद्युत धारा मराठी माहिती विद्युत धारा का si मात्रक विद्युत धारा के प्रकार
अधिकांश धातुओं के परमाणुओं की अन्तिम कक्षा में केवल एक-दो इलैक्ट्रॉन्स ही होते हैं और नाभिक से दूर होने के कारण इनमें नाभिक के प्रति आकर्षण बल का मान काफी कम होता है। अतः ऐसे तत्त्वों के परमाणुओं में से कुछ बल लगाकर; जैसे-विद्युत वाहक बल लगाकर, इलैक्ट्रॉन्स को गतिमान किया जा सकता है। ऐसे इलैक्ट्रॉन्स (मुक्त इलैक्ट्रॉन्स) एक परमाणु से दूसरे परमाणु में होते हुए उस तत्त्व के टुकड़े के आर-पार प्रवाहित किए जा सकते हैं। इस प्रकार, “किसी तत्त्व के पदार्थ में से इलैक्ट्रॉन्स का प्रवाह विद्युत धारा कहलाता है।