1 Answers
कार्यखंड पर होने वाली प्रक्रियाओं तक सीमित लेथ मशीनों को स्पेशल प्रयोजन लेथ कहते है. इन मशीनों के द्वारा हम कुछ निश्चित मशीनी प्रक्रियाएं करके किसी विशेष प्रकार के जॉब को ही तैयार कर सकते है. जैसे क्रैंक शाफ्ट को टर्न करने के लिए हम क्रैंक शाफ़्ट लेथ का इस्तेमाल करते है. फेसिंग लेथ के द्वारा हम अधिक बड़े आकार में फेसिंग कर सकते है. इसके लिए मशीन में भी कुछ परिवर्तन करने अनिवार्य होते है. इसके अतिरिक्त कैम टर्निंग लेथ, डुप्लीकेटिंग लेथ, वर्टिकल लेथ आदि इसी प्रकार की स्पेशल पर्पज्ड लेथ होती है.