संधारित्र या कंडेनसर (Capacitor Or Condensor) क्या होता है?
किसी चालक पदार्थ से पृथक की गई 2 चालक प्लेटों से निर्मित ए.सी. युक्ति जो वैद्युतिक आवेश एकत्रित कर सके संधारित्र या कंडेनसर कहलाती है इसका मान फैरड में दिया जाता है
फैरड एक बड़ा मात्रक है अतः व्यवहार में इसके छोटे मात्रक माइक्रो फैरड,नैनो फेवरेट तथा पिको फेरड इस्तेमाल किए जाते हैं