1 Answers
इस प्रकार की लेंथ मशीनें पूर्ण रुप से स्वचालित होती है. इनमें कार्यखंड की मशीन चक में लोडिंग से लेकर सभी प्रकार की कटिंग क्रिया प्रक्रियाएं तथा अंत में अनलोडिंग (Unloding) आदि सभी क्रियाएं एवं मूवमेंट्स (Movements) ऑटोमेटिक (Automatic) होते है. मशीन को एक बार सेट करने के बाद वह अपने आप उत्पादन (Production) करती है. इसमें एक ऑपरेटर कई मशीन एक साथ चला सकता है. साधारणत: इन मशीनों में लंबा स्टॉक (Stocks) एक बार लोड कर दिया जाता है. ओर उसके पश्चात उत्पादन अपने आप ऑटोमेटिक होता रहता है.