एडजस्टेबल डाई (Adjustable Die) क्या है
1 Answers
एडजस्टेबल डाई दो हिस्सो मे बनी होती है.,जिन्हे बिट्स (bits) कहते है, इसके बिट्स में V के आकार कि चूडिया बनी होती है. तथा बीम मे फ्लूट्स बने होते है. ओर इस डाई को गोल आकार के डाई – ब्लॉक मे बने आयताकार खँचों में फिट किया जाता है. दोंनो बिट्स को आगे लाने के लिए एडजस्टिंग स्क्रू लगे होते है. बिट्स के अन्दर बनी कुछ चूडियो को भी सिरे पर टेपर कर दिया जाता है. जिससे इसे आसानी से पाइप या राउण्ड रॉड पर चढाया जा सके इसे डाई का इस्तेमाल बडे साइज के जॉब पर चूडी बनाने के लिए किया जाता है. चूडी की पूरी गहराई दो या तीन सेटिंग में प्राप्त हो जाती है.