एलईडी बल्ब कितने वाट का होता है
एलईडी बल्ब कितने वाट का होता है एलईडी बल्ब का कितना बिल आता है एलईडी बल्ब कितनी बिजली की खपत करता है एलईडी बल्ब का 1 घंटे का बिजली का बिल
1 Answers
आज एलईडी बल्ब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह कम बिजली की खपत करके भी हमें बहुत ज्यादा रोशनी देते हैं मार्केट में आपको 5 watt से लेकर 50 watt तक की भी एलईडी बल्ब मिल सकते हैं लेकिन घरों में हम 20 watt तक के एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि 20 watt का एलइडी बल्ब एक पूरे हॉल में रोशनी करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.