चेजर डाई (Chaser Die) क्या है
1 Answers
चेजर डाई मे चार या छ: हाई स्पीड के गुटको का सेट होता है. इन बिट्स को स्वचालित मशीनो के डाई हैड मे व्यवस्थित कर दिया जाता है. डाई है.ड एक खास स्वचालित व्यवस्था के अधिन खुलते या बंद होते है. जब चूडी बनानी होती है. तो डाई सेट में गुटके बंद रहते है. तथा जॉब पर चूडी बनाते है. परंतु एक निश्चित लम्बाई तक जाने के बाद Automatic खुल जाते है. ये विभिन्न स्टैण्डर्ड साइजों में सेट के रुप में बाजार में उपलब्ध है.