टूल – रूम लेथ (Tool – Room Lathe) क्या है
1 Answers
यह लेथ देखने में तो सेंटर लेथ (Centre Lathe) के समान होती है.,परंतु इसमें यथार्थता (Accuracy) अधिक होती है. इसके अतिरिक्त इसमें गियर बॉक्स अधिक परिष्कृत होता है. जिससे स्पिण्डल स्पीड (Spindle Speed) तथा पावर फीड (Power Feed) अधिक रेंज (Range) तक उपयोग में लाई जा सकती है. इसका इस्तेमाल टूल रूम में बनने वाले औजारों,डाइयों तथा गेजों को बनाने में किया जाता है. साधारणत: टूलरुम में अधिक परिशुध्द कार्य (Precision Work) करने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है.