प्राथमिक उपचार First Aid क्या होती है
प्राथमिक उपचार First Aid क्या होती है प्राथमिक उपचार की जानकारी प्राथमिक उपचार के उपकरण प्राथमिक उपचार पेटी की सामग्री दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार प्राथमिक उपचार in english प्राथमिक उपचार पेटी की आवश्यक वस्तुएं डूबने पर प्राथमिक उपचार प्राथमिक चिकित्सा किट
किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का, डॉक्टर के आगमन से पूर्व किया नाने वाला उपचार प्राथमिक उपचार कहलाता है। इस कार्य के लिए कार्यशाला में ‘फर्स्ट एड बॉक्स’, स्ट्रेचर आदि वस्तुएँ आवश्यक रूप न उपलब्ध रहनी चाहिए। विद्युत झाटके से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिए किसी सहायता के द्वारा डाक्टर को बुलवाएँ और डॉक्टर के नाने से पूर्व निम्न प्राथमिक उपचार प्रारम्भ करें।
1. पीड़ित के चारों ओर से भीड़ हटा दें जिससे कि उसे स्वच्छ आयु मिल सके
2. पीड़ित के मुँह से नकली दाँत, पान, तम्बाकू आदि निकाल जिससे कि उसे श्वास लेने में कठिनाई न हो।
3. पीड़ित के छालों अथवा जले अंगों को स्वच्छ कपड़े से ढक जिससे कि उन पर मक्खी, मच्छर आदि न बैठें और पीड़ित के गरीर में अन्य बीमारियाँ न फैल सकें।
4. पीड़ित यदि कमरे में हो तो खिड़की-दरवाजे आदि खोल दें जससे कि स्वच्छ वायु का निर्बाध आवागमन हो सके।
5. पीड़ित को (सर्दी के मौसम में) सर्दी से बचाएँ और उसे लंग, दरी, चटाई आदि पर लिटाकर कम्बल ओढ़ा दें परन्तु उसका मुंह खुला रखें।
6. पीड़ित को यदि श्वास लेने में कठिनाई प्रतीत होती हो तो कत्रिम श्वाास क्रिया प्रारम्भ कर दें।