बेंच लेथ (Bench Lathe) क्या है
1 Answers
लेथ का इस्तेमाल बहुत छोटे जॉब बनाने में किया जाता है. इसका साइज छोटा होता है. इसे एक विशेष तौर पर तैयार की गई बैंच पर माउंट (Mount) किया जाता है. इसके दौरान अच्छी गुणवत्ता के जॉब तैयार किए जा सकते है. यह काफी यथार्थता (Accurate) जॉब बनाने में सक्षम है. साइज में छोटी होने पर भी इसमें वे सभी पार्ट्स होते है. जो कि एक बड़े लेथ मशीन पर होने वाली सभी क्रियाएं बेंच लेंथ (Bench Lathe) पर की जा सकती है.