रूम कूलर कितने वाट का होता है
रूम कूलर कितने वाट का होता है रूम कूलर का कितना बिल आता है रूम कूलर कितनी बिजली की खपत करता है रूम कूलर का 1 घंटे का बिजली का बिल
रूम कुलर कई आकार में देखने को मिलता है जैसा कि हम सब जानते हैं रूम कुलर का आकार इसके अंदर भरे जाने वाले पानी की क्षमता पर निर्भर करता है कि उस कूलर में कितने लीटर तक पानी आ सकता है जितना ज्यादा लीटर पानी कूलर के अंदर आता है उतना ही बढ़ा कूलर होता है और उसके अंदर लगी हुई इलेक्ट्रिक मोटर भी उतनी ही बड़ी हो जाती है. मार्केट में आपको 90 watt से लेकर 500 watt तक के कूलर देखने को मिलेंगे.