रूम हीटर कितने वाट का होता है
रूम हीटर कितने वाट का होता है रूम हीटर का कितना बिल आता है रूम हीटर कितनी बिजली की खपत करता है रूम हीटर का 1 घंटे का बिजली का बिल
1 Answers
रूम हिटर का लोड अलग अलग होता है यह इसके साइड पर निर्भर करता है और इसके प्रकार पर निर्भर करता है कि कौन से प्रकार का आप रूम हीटर और कितना बड़ा रूम हीटर आप इस्तेमाल करते हैं और रूम हीटर सामान्यत है 1000 watt से शुरू हो जाते हैं और इसे आगे आप जितना बड़ा साइज का रूम हीटर लेंगे उतने ही ज्यादा watt वह लोड लेगा नॉरमल हमारे घरों में 3000 watt तक के रूम हिटर का इस्तेमाल किया जाता है .