सॉलिड डाई (Solid Die) क्या है
सॉलिड डाई एक ठोस व गोल Disc के बराबर होती है. इसके बिच मे किसी भी प्रकार कि स्टैण्डर्ड की चूडियां बनी हो सकती है. इसमें चार कटिंग साइड बनाने के लिए चार फ्लूट्स बने होते है. यह डाई सॉलिड होती है. इसलिए एक ही बार में पूरी गहराई की चूड़ियां बना देती है. इसमें गहराई को सेट नहीं किया जा सकता है. इसलिए इसे सॉलिड डाई कहते है.