स्प्लिट डाई (Split Die) क्या है
1 Answers
यह डाई वैसे तो सॉलिड डाई के जैसे ही होती है. लेकिन इसको एक साइड से काट दिया जाता है. कटे हुए भाग पर वैज (Wedge) लगाकर डाई को खोला जा सकता है.,जिस कारण से यह पहली बार मे पूरी गहराई की चूडी नही बना पाती,इसको एक गोल डाई स्टॉक मे पकडकर इस्तेमाल मे लाया जा सकता है. इस डाई मे स्टॉक मे लगे स्क्रू कि सहायता से इसे समायोजित करके वांछित गहराई कि चूडिया बनायी जा सकती है.